Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

रमेश जी की मौत और दो बड़े अख़बारों की टुच्चई!

भास्कर मीडिया समूह के चेअरमैन रमेश चन्द्र अग्रवाल के निधन की ख़बर को मध्यप्रदेश के दो बड़े अख़बारों ने जिस बेहूदे तरीक़े से ट्रीट किया, उससे पता लग गया कि वे कितनी टुच्ची और बोदी सोच से संचालित अख़बार हैं.

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-7095147807319647", enable_page_level_ads: true }); </script><p>भास्कर मीडिया समूह के चेअरमैन रमेश चन्द्र अग्रवाल के निधन की ख़बर को मध्यप्रदेश के दो बड़े अख़बारों ने जिस बेहूदे तरीक़े से ट्रीट किया, उससे पता लग गया कि वे कितनी टुच्ची और बोदी सोच से संचालित अख़बार हैं.</p>

भास्कर मीडिया समूह के चेअरमैन रमेश चन्द्र अग्रवाल के निधन की ख़बर को मध्यप्रदेश के दो बड़े अख़बारों ने जिस बेहूदे तरीक़े से ट्रीट किया, उससे पता लग गया कि वे कितनी टुच्ची और बोदी सोच से संचालित अख़बार हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इनमें से एक, भास्कर को पछाड़ने की होड़ में हांफ़ रहे अख़बार ने रमेश जी के निधन की ख़बर को अपने पेज-2 पर संक्षिप्त समाचार के रूप में छापकर ख़ुद को ‘गौरवान्वित’ कर लिया, मानो उसने पत्रकारिता का कोई नया कीर्तिमान स्थापित कर डाला हो. इस अख़बार ने उस संक्षिप्त समाचार के शीर्षक में रमेश जी के नाम का ज़िक्र तक करना मुनासिब नहीं समझा. ज़रा शीर्षक तो देखिए-‘आज दोपहर तक बंद रहेंगे राजधानी के बाज़ार’.

दूसरे ‘बड़े वाले’ अख़बार ने इस महत्वपूर्ण समाचार को ‘इकोनॉमी’ हैडर वाले पेज-11 पर लोअर हाफ़ में छापकर दिवंगत रमेश जी को ‘उपकृत’ किया है. क्या देश के सबसे बड़े मीडिया समूह के मालिक की मृत्यु के समाचार को वाणिज्य के पेज पर सिंगल कॉलम में छापने का मतलब यह नहीं कि यह उद्योग-व्यापार की किसी गतिविधि से जुड़ा कोई मामूली-सा समाचार है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

विडम्बना यह है कि इसी अख़बार के पहले पेज पर रमेश जी को श्रद्धांजलि देता हुआ एक बड़ा विज्ञापन छपा है. अगर रमेश जी से इतनी ही एलर्जी थी तो विज्ञापन भी न छापते. क्यों नहीं छापते भैया? उसे छापने के लिए तो मोटी रकम मिली थी न!

अब आप ही बताइए, इसे हद दरज़े का घटियापन न कहें तो क्या कहें?

Advertisement. Scroll to continue reading.

अरे ओ बड़े अख़बार वालो! अपने दिलोदिमाग़ को भी थोड़ा बड़ा कर लो. व्यापारिक होड़ का मतलब इस तरह का घटियापन दिखाना तो हरगिज़ नहीं है. हर आदमी की मौत एक बार ही होती है भाई. उस पर भी आप अपनी टुच्चियाई से नहीं चूके यार! लानत है आप पर!!

लेखक एलएन शीतल नव भारत अखबार के वरिष्ठ समूह संपादक हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. Dilip Singh sikarwar

    April 15, 2017 at 7:10 pm

    Aajkal hr kahi ek dusre ko neecha dikhane ki hod lgi hai…dekhte hai, kon..kha tk jata hau

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement