Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

लो साहब, अब 50 प्रभावशाली बिहारियों की भी लिस्ट बन गई!

देश और राष्ट्र की बात करने कहने वाले संपादक लोग जब बिहारीवाद चलाने लगते हैं तो दुख होता है… कम से कम टाप 50 प्रभावशाली बिहारी जैसी लिस्ट बनाए जाने की निंदा होनी चाहिए… क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने वाले कुकृत्य आजकल के आधुनिक दौर में नहीं किए जाने चाहिए… नेताओं ने तो पहले ही ढेर सारे वाद में देश के लोगों को बांटा हुआ है… अब पत्रकार और मीडिया वाले भी अपने अपने स्तर पर कई किस्म के वाद फैला रहे हैं… मीडिया में भूमिहार वाद के बाद अब क्षेत्रवाद भी खूब होने लगा है… 50 प्रभावशाली बिहारी जैसी लिस्ट इसी क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने वाली है… कोई फेम इंडिया नामक एक अनजान पत्रिका ने 50 प्रभावशाली बिहारियों की एक लिस्ट जारी कर दी है जिस पर हमारे संपादक लोग खूब इतरा रहे हैं… देखिए, अजीत अंजुम क्या लिख रहे हैं और 50 प्रभावशाली बिहारियों में किन किन का नाम डाला गया है….

<p>देश और राष्ट्र की बात करने कहने वाले संपादक लोग जब बिहारीवाद चलाने लगते हैं तो दुख होता है... कम से कम टाप 50 प्रभावशाली बिहारी जैसी लिस्ट बनाए जाने की निंदा होनी चाहिए... क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने वाले कुकृत्य आजकल के आधुनिक दौर में नहीं किए जाने चाहिए... नेताओं ने तो पहले ही ढेर सारे वाद में देश के लोगों को बांटा हुआ है... अब पत्रकार और मीडिया वाले भी अपने अपने स्तर पर कई किस्म के वाद फैला रहे हैं... मीडिया में भूमिहार वाद के बाद अब क्षेत्रवाद भी खूब होने लगा है... 50 प्रभावशाली बिहारी जैसी लिस्ट इसी क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने वाली है... कोई फेम इंडिया नामक एक अनजान पत्रिका ने 50 प्रभावशाली बिहारियों की एक लिस्ट जारी कर दी है जिस पर हमारे संपादक लोग खूब इतरा रहे हैं... देखिए, अजीत अंजुम क्या लिख रहे हैं और 50 प्रभावशाली बिहारियों में किन किन का नाम डाला गया है....</p>

देश और राष्ट्र की बात करने कहने वाले संपादक लोग जब बिहारीवाद चलाने लगते हैं तो दुख होता है… कम से कम टाप 50 प्रभावशाली बिहारी जैसी लिस्ट बनाए जाने की निंदा होनी चाहिए… क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने वाले कुकृत्य आजकल के आधुनिक दौर में नहीं किए जाने चाहिए… नेताओं ने तो पहले ही ढेर सारे वाद में देश के लोगों को बांटा हुआ है… अब पत्रकार और मीडिया वाले भी अपने अपने स्तर पर कई किस्म के वाद फैला रहे हैं… मीडिया में भूमिहार वाद के बाद अब क्षेत्रवाद भी खूब होने लगा है… 50 प्रभावशाली बिहारी जैसी लिस्ट इसी क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने वाली है… कोई फेम इंडिया नामक एक अनजान पत्रिका ने 50 प्रभावशाली बिहारियों की एक लिस्ट जारी कर दी है जिस पर हमारे संपादक लोग खूब इतरा रहे हैं… देखिए, अजीत अंजुम क्या लिख रहे हैं और 50 प्रभावशाली बिहारियों में किन किन का नाम डाला गया है….

Ajit Anjum : सच कहूँ तो 50 प्रभावशाली बिहारियों की लिस्ट में अपना नाम देखकर न पिछले साल यक़ीन हुआ था , न इस बार हुआ . मेरा नाम इस लिस्ट में 29 वें नंबर है और मेरे नाम के बाद जितने भी लोगों के नाम हैं ,उसमें ज़्यादातर मुझसे ज़्यादा नामचीन और मुझसे ज़्यादा प्रभावशाली हैं ..और ज़्यादा प्रतिभाशाली भी ..चाहे वो जिस भी फिल्ड में हों . उसमें शत्रुघ्न सिन्हा , प्रकाश झा ,मनोज वाजपेयी ,शारदा सिन्हा से लेकर संजय निरूपम तक शामिल हैं ..प्रकाश झा जैसे शानदार फ़िल्मकार और बिहारी बाबू से अभिनेता -सांसद निचले पायदान पर कैसे हो सकते हैं …उनके मुक़ाबले हम कहाँ और क्यों ? बहुत Confidence चाहिए इस लिस्ट को पचा पाने के लिए ,जो मुझमें नहीं है .. मेरे नाम से पहले जिनका भी नाम है , उनके बारे में कुछ कहने की ज़रूरत नहीं …उन्हें तो वहाँ होना ही चाहिए , बल्कि कई छूट गए .. जब आप ख़ुद लिस्ट से आंतरिक तौर पर सहमत नहीं होते तो उसे सार्वजनिक तौर स्वीकार करना मुश्किल होता है …इस लिस्ट को शेयर करने की हिम्मत नहीं हो रही थी क्योंकि ख़ुद को इस लायक मान ही नहीं रहा था ..लिस्ट बनाने वालों का स्नेह रहा होगा कि उन्होंने मुझे इस लायक माना लेकिन मैं मानता हूँ कि बिहार के हजारों ऐसे लोग हैं , जिनके सामने मेरी कोई हैसियत नहीं …हर पेशे में एक से बढ़कर एक …मैं ही दो -तीन सौ की लिस्ट बना दूँगा …फिर भी आपका आभार

Advertisement. Scroll to continue reading.

US Sonthalia added 2 new photos — with Ajit Anjum. अजीत अंजुम –पत्रकार( मैनेजिंग एडिटर- इंडिया टीवी) … देश के बेहद चर्चित पत्रकार में शुमार अजीत अंजुम की पहचान देश के कई चर्चित न्यूज़ शो के सूत्रधार के तौर पर भी है. स्टार न्यूज़ पर शुरू हुए बेहद लोकप्रिय – सनसनी ( डेली क्राइम शो ), पोल खोल ( हास्य व्यंग से जुड़ा राजनैतिक शो ) व रेड अलर्ट( खोजी पत्रकारिता से जुड़ा साप्ताहिक शो ) जैसे शो न्यूज़ इंडस्ट्रीज में इनके ही प्रयोग है. वर्ष 2010 में मीडिया का सबसे प्रतिष्ठित “रामनाथ गोयनका अवार्ड” इन्हें बेस्ट पॉलिटिकल रिपोर्टिंग के लिए मिला. 25 वर्षो से खबरों की दुनिया से जुड़े जबरदस्त ऊर्जा के धनी अजीत अंजुम ने सर्वप्रथम .राष्ट्रीय दैनिक समाचारपत्र अमर उजाला से लोगों को अपनी लेखनी का कायल बनाया. उन्होंने चौथी दुनिया और आज तक में भी कार्य किया, परन्तु इनका सबसे लम्बा कार्यकाल बीएजी फिल्म्स एंड मीडिया लिमिटेड और न्यूज़ 24 के साथ रहा. शुरुआती दौर में वे राजीव शुक्ला के टॉक शो रू-ब-रू के प्रोड्यूसर थे. ये बीएजी नेटवर्क से 19 वर्षो तक जुड़े रहे, यहाँ इनके द्वारा प्रस्तुत सामाजिक राजनैतिक मुद्दे पर आधारित टॉक शो – “सबसे बड़ा सवाल” बेहतर टीआरपी के लिए जाना जाता था . अजीत अंजुम वर्तमान में भारत के टॉप रेटेड न्यूज़ चैनल “इंडिया टीवी” में मैनेजिंग एडिटर हैं. बिहार के प्रशासनिक सेवा से जुड़े परिवार में जन्म लेने के बावजूद अजीत अंजुम ने बेहद कड़े संघर्ष से पत्रकारिता में अपना स्थान कायम किया है, इनकी प्रयोगधर्मी सोच और बेधड़क गलत को गलत कहने की ताक़त इनके द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे न्यूज़ शो में स्पष्ट दिखती है. रही सही कसर ये सोशल मीडिया पर निकल देते है.इनकी निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता का जज्बा नौजवान पत्रकारों के लिए प्रेरणादायक है.  फेम इंडिया मैगज़ीन के लिए एशिया पोस्ट द्वारा किये गए प्रभावशाली बिहारी 2016 सर्वे में देश दुनिया में प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम 29 वे स्थान पर है.

Shweta Shankar with Rana Yashwant and 11 others : (1) नीतीश कुमार –राजनीति ( मुख्यमंत्री –बिहार)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में मुख्यमंत्री बिहार, नीतीश कुमार नंबर एक पर है.
(2)अनिल अग्रवाल – उद्योगपति (फाउंडर और चेयरमैन-वेदांत रिसोर्सेस कारपोरेशन)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में प्रसिद्द उद्योगपति व वेदांत रिसोर्सेस कारपोरेशन के फाउंडर और चेयरमैन अनिल अग्रवाल दुसरे स्थान पर है.
(3) लालू प्रसाद यादव –राजनीति ( राष्ट्रीय अध्यक्ष – .राष्ट्रीय जनता दल)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में प्रसिद्द राजनेता व राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद तीसरे स्थान पर है
(4) उदय शंकर –मीडिया (चेयरमैन व सीईओ – स्टार टीवी इंडिया)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में प्रसिद्द पत्रकार व स्टार टीवी इंडिया के चेयरमैन व सीईओ उदय शंकर चौथे स्थान पर है
(5) डॉ बिन्देश्वर पाठक- समाज सेवा (समाज सेवी, फाउंडर – सुलभ इंटरनेशनल)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में प्रसिद्द समाजसेवी व सुलभ इंटरनेशनल के फाउंडर डॉ बिन्देश्वर पाठक पांचवे स्थान पर है
(6) प्रशांत किशोर- (राजनीतिक सलाहकार व रणनीतिकार )
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में सफल राजनैतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर छठे स्थान पर है
(7)उपेन्द्र कुमार सिन्हा –ब्यूरोक्रेट ( चेयरमैन – सेबी )
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में प्रसिद्द ब्य्रोक्रेट व सेबी के चेयरमैन उपेन्द्र कुमार सिन्हा सातवें स्थान पर है
(8)अनिल सिन्हा – ब्यूरोक्रेट (निदेशक -सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन)
एशिया पोस्ट– फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन के निदेशक अनिल सिन्हा आठवें स्थान पर है
(9) जस्टिस शिव कृति सिंह –न्यायपालिका (न्यायामूर्ति – सर्वोच्च न्यायालय )
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में सर्वोच्च न्यायालय के प्रसिद्द न्यायमूर्ति शिव कृति सिंह नौवें स्थान पर है
(10 ) राम विलास पासवान – राजनीति (मंत्री – भारत सरकार , संस्थापक–लोजपा)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में प्रसिद्द राजनेता व लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान दसवें स्थान पर है
(11)राज कमल झा – मीडिया – (चीफ एडिटर – इंडियन एक्सप्रेस )
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में प्रख्यात पत्रकार व इंडियन एक्सप्रेस के चीफ एडिटर राज कमल झा ग्यारहवें स्थान पर है
(12)सुशिल कुमार मोदी –राजनीति(वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री-बिहार)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में वरिष्ठ राजनेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी बारहवें स्थान पर है
(13)चंद्रमौली कुमार प्रसाद –न्यायपालिका (चेयरमैन -प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश व प्रेस काउंसिल के चेयरमैन चंद्रमौली कुमार प्रसाद तेरहवें स्थान पर है
(14) एम् जे अकबर – पत्रकार ( सांसद , विदेश राज्यमंत्री – भारत सरकार )
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में वरिष्ठ पत्रकार सह भारत सरकार में मंत्री एम् जे अकबर चौदहवें स्थान पर है
(15) मनन मिश्रा- न्यायपालिका (चेयरमैन – बार काउंसिल ऑफ इंडिया)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में सर्वोच्च न्यायालय के प्रसिद्ध अधिवक्ता व बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्रा पंद्रहवें स्थान पर है
(16) रविशंकर प्रसाद – राजनीति (प्रसिद्द कानूनविद भारत सरकार के मंत्री )
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में प्रसिद्द कानूनविद सह राजनेता व भारत सरकार के मंत्री रविशंकर प्रसाद सोलहवें स्थान पर है
(17) पप्पू यादव – राजनीति(सांसद ,संस्थापक – जन अधिकार पार्टी)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में यथार्थ समाजसेवी व जन अधिकार पार्टी के संस्थापक पप्पू यादव सत्रहवें स्थान पर है
(18) रविन्द्र किशोर सिन्हा – समाजसेवी व उद्यमी ( सांसद, फाउंडर -एस आई एस)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में प्रसिद्द उद्यमी व एस आई एस के फाउंडर रविन्द्र किशोर सिन्हा अठारहवे स्थान पर है
(19).अनुराधा प्रसाद – मीडिया ,(फाउंडर – बीएजी फिल्म्स )
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में बी ए जी फिल्म्स एंड नेटवर्क की फाउंडर और जानी मानी पत्रकार अनुराधा प्रसाद 19वें स्थान पर है
(20).आनंद कुमार – शिक्षाविद् (फाउंडर – सुपर 30)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में प्रसिद्द शिक्षाविद व सुपर -30 के फाउंडर आनंद कुमार बीसवें स्थान पर है
(21).किंग महेंद्र- उद्योगपति व सांसद (फाउंडर – एरिस्टो फार्मा )
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में प्रसिद्द उद्योगपति व एरिस्टो फार्मा के फाउंडर डॉ महेंद्र प्रसाद एलिस किंग महेंद्र इकीसवें स्थान पर है
(22). संप्रदा सिंह- उद्योगपति (फाउंडर व चेयरमैन- एल्केम लैबोरेट्रीज)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में प्रसिद्द उद्योगपति व एल्केम लैबोरेट्रीज के चेयरमैन संप्रदा सिंह बाईसवें स्थान पर है
(२३). रवीश कुमार –मीडिया ( सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर- एनडीटीवी )
एशिया पोस्ट– फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में ख्यातिप्राप्त पत्रकार, सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर-एनडीटीवी रवीश कुमार तेईसवें स्थान पर है
(24) एस जावेद अहमद – ब्यूरोक्रेट (पुलिस महानिदेशक – उत्तर प्रदेश )
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी व उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एस जावेद अहमद चौबीसवें स्थान पर है
(25) गिरीश शंकर – ब्यूरोक्रेट (सेक्रेटरी – हैवी इंडस्ट्रीज , भारत सरकार)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रसिद्द अधिकारी व भारत सरकार के हैवी इंडस्ट्रीज के सेक्रेटरी गिरीश शंकर पच्चीसवें स्थान पर है
(26).पुण्य प्रसून वाजपेयी – मीडिया ( एग्जीक्यूटिव एडिटर – आज तक )
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में तेजतर्रार पत्रकार व एग्जीक्यूटिव एडिटर आजतक पुण्य प्रसून वाजपेयी छब्बीसवें स्थान पर है
(27). डॉ. जगदीश प्रसाद- चिकित्सा (महा निदेशक –स्वास्थ्य सेवा, भारत सरकार)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में प्रसिद्द चिकित्सक व भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग में महानिदेशक डॉ जगदीश प्रसाद सताइशवें स्थान पर है
(28) अमिताभ वर्मा- ब्यूरोक्रेट (चेयरमैन- अन्तर्राज्यीय जलपरिवहन प्राधिकरण)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में अन्तर्राज्यीय जलपरिवहन प्राधिकरण के चेयरमैन व वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट अमिताभ वर्मा अठाईसवें स्थान पर है
(29). अजीत अंजुम – मीडिया ( मैनेजिंग एडिटर – इंडिया टीवी )
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर व चर्चित पत्रकार अजीत अंजुम 29वें स्थान पर है
(30). राणा यशवंत- मीडिया (ग्रुप मैनेजिंग एडिटर – इंडिया न्यूज़)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में इंडिया न्यूज़ के ग्रुप मैनेजिंग एडिटर व प्रसिद्द पत्रकार राणा यशवंत तीसवें स्थान पर है
(31) शत्रुघ्न सिन्हा – कला ( प्रसिद्द अभिनेता , सांसद )
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता व बिहारी बाबु के नाम से प्रसिद्द शत्रुघ्न सिन्हा 31वें स्थान पर है
(32) इशात हुसैन – कॉर्पोरेट ( चेयरमैन – वोल्टास – टाटा स्काई)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में टाटा संस के फाइनेंस डायरेक्टर व टाटा स्काई के चेयरमैन इशात हुसैन 32वें स्थान पर है
(33) रमा रमण – ब्यूरोक्रेट ( वरिष्ठ आई ए एस पदाधिकारी , उत्तर प्रदेश )
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में उत्तर प्रदेश कैडर के चर्चित आईएएस अधिकारी रमा रमण 33वें स्थान पर है
(34) उपेन्द्र कुशवाह –राजनीति(मंत्री – भरता सरकार ,संस्थापक –रालसपा)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में राष्ट्रिय लोक समता पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष व भारत सरकार में मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा 34वें स्थान पर है
(35) प्रकाश झा- कला (प्रसिद्द फिल्म निर्देशक)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में प्रसिद्द फिल्म निर्देशक प्रकाश झा 35वें स्थान पर है
(36) रामचंद्र प्रसाद सिंह – राजनीति ( सांसद – राजनैतिक रणनीतिकार)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में राज्यसभा सांसद , राजनैतिक रणनीतिकार व पूर्व ब्यूरोक्रेट रामचन्द्र प्रसाद सिंह छतीसवें स्थान पर है
(37) राजीव मिश्रा – मीडिया (बिज़नस हेड – न्यूज़ 18,ई टीवी ग्रुप)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में चर्चित मीडिया प्रोफेशनल व ई टीवी ग्रुप के बिज़नस हेड राजीव मिश्रा37वें स्थान पर है
(38) मनोज बाजपेयी- कला (प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में हिंदी फिल्म जगत के प्रसिद्द अभिनेता मनोज वाजपेयी अड़तीसवें स्थान पर है
(39) सरोज झा –कॉर्पोरेट (सीनियर डायरेक्टर – वर्ल्ड बैंक)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में वर्ल्ड बैंक के सीनियर डायरेक्टर सरोज झा 39वें स्थान पर है
(40) डॉ एस के सिन्हा –चिकित्सा ( डायरेक्टर – पारस हॉस्पिटल)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञ व परस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ एस के सिन्हा चालीसवें स्थान पर है
(41) संजय निरुपम –राजनीति,(अध्यक्ष – मुम्बई कांग्रेस)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में मुम्बई कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व पत्रकार संजय निरुपम 41वें स्थान पर है
(42) शारदा सिन्हा – कला (लोक गायिका )
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में प्रसिद्द लोकगायिका शारदा सिन्हा 42वें स्थान पर है
(43) सुधा वर्गीज -समाज सेवा (सीईओ-नारी गुंजन )
एशिया पोस्ट– फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में नारी गुंजन एनजीओ की सीईओ व प्रसिद्द समाजसेवी सुधा वर्गीज 43वें स्थान पर है
(44) प्रवीर कुमार –कॉर्पोरेट(सीईओ–रिलायंस जिओ)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में कॉर्पोरेट जगत के चर्चित लोगो में शामिल रिलायंस जियो के सीईओ प्रवीर कुमार 44वें स्थान पर है
45) आर्चाय श्री चंदनाजी – समाजसेवी (जैन साध्वी – वीरायतन फाउंडेशन )
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में प्रसिद्ध जैन साध्वी व वीरायतन फाउंडेशन की फाउंडर आचार्य चंदना जी महाराज 45वें स्थान पर है
(46) अरुणाभ कुमार – उद्यमी (सीईओ – दी वायरल फीवर)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में लोकप्रिय ऑनलाइन एंटरटेनमेंट शो दी वायरल फीवर के सीईओ अरुणाभ कुमार 46 वें स्थान पर है.
(47) ) कन्हैया कुमार – छात्र नेता (अध्यक्ष – जेएनयु स्टूडेंट यूनियन )
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में चर्चित छात्रनेता व जेएनयु स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष कन्हैया कुमार 47वें स्थान पर है
(48) अजीत कुमार साहू – ब्यूरोक्रेट (सीईओ – माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड)
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अजीत कुमार साहू 48वें स्थान पर है
(49) श्रद्धा शर्मा – उद्यमी (फाउंडर – योरस्टोरी.कॉम)
-एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में योरस्टोरी.कॉम की फाउंडर व युवा उद्यमी श्रद्धा शर्मा 49वें स्थान पर है
(50) डॉ नारायण प्रसाद – चिकित्सा (प्रसिद्ध नेफ्रोलाजिस्ट )
एशिया पोस्ट – फेम इंडिया सर्वे प्रभावशाली बिहारी 2016 की लिस्ट में लखनऊ के संजय गाँधी पीजीआई आयुर्विज्ञान में नेफ्रोलॉजी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ नारायण प्रसाद पचासवें स्थान पर है

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. ऱमण ऴर्मा

    August 31, 2016 at 4:33 pm

    पिछले साल भड़ास 4 मीडिया पोर्टल पर ही पढ़ा था कि किसी सेमिनार में जब फेम इंडिया वोलों ने विनोद कापड़ी को इंडिया टीवी पर पहले निर्मल बाबा की खिंचाई करने और फिर उसी का विज्ञापन चलाने पर जवाब तलब किया था तो बीच में कूद कर अजीत अंजुम ने इसी पत्रिका को खूब भला-बुरा कहा था. उस समय तो उन्होने फेम इंडिया पत्रिका के पन्ने दिखा कर इसे पेड प्रचार पाने का जरिया तक बताया था.. अब उसी में छपने पर इतरा रहे हैं और कई लोगों से रैंकिंग में ऊपर आने की शेखी बघार रहे हैं.. लगता है सांठ-गांठ हो गयी है 😀 😀 😀

  2. सुभाष सिंह यादव

    September 20, 2016 at 6:36 pm

    इस सूची का न तो कोई औचित्य है और न ही आधार। आईएएस आनंद किशोर, आईपीएस अरुण कुमार जैसे लोग, गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह, तथागत अवतार तुलसी जैसे प्रतिभावान इसमें है ही नहीं। केवल राजनेता और पत्रकारों कई सूची है यह। इसमें शिक्षाविद्, कलाकार, समाजसेवी है ही नहीं। मैच फिक्सिंग का मामला है।

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement