खेला हो गया। अड़ानी को जितना गिरना था गिर चुके। अब चढ़ाई फिर शुरू। कइयों में अपर सर्किट है। अमीरों की लिस्ट में आज बाईस से अठारह पर आ गए। शाम होते होते टॉप टेन के आसपास दिख जाएँ तो कोई आश्चर्य नहीं। एक दो कंपनियों को छोड़कर बाक़ी सबमें भरपूर हरियाली है। शाम तक अड़ानी पॉवर और अड़ानी गैस में भी प्राण प्रवेश कर सकता है।
My Odia Advocate friend Shri Purshottam Misra has requested the Supreme Court Collegium to recommend the name of a gay advocate Saurabh Kripal for the appointment as the judge in the SC itself instead of recommending his (for want of any better pronoun I have to use) name for the appointment as the judge of the Delhi High Court. This will send a strong message across the world that Indian Supreme Court is a great respecter of human beings irrespective of their sexual orientations. It must be mentioned here that Saurabh is a self-proclaimed same-sex married person to a Swiss gay, where same-sex marriages are valid. The aims of marriage in our culture are Dharma (Duty), Santanotpatti (Procreation), and Rati (Pleasure). All are intertwined, but in same-sex marriages, only the pleasure is the summum bonum. Among the Hindus, marriage is regarded as a socio-cultural duty. Marriage is solemnised not so much for sex or progeny as for obtaining a partner for the fulfilment of one’s religious duties.
एक गुलशन था जलवा नुमा इस जगह रंगों बू इसकी दुनिया में मशहूर थी ..
भागमती का शहर है भाग्यनगर, जिसे आप हैदराबाद कहते है। वो शहर, जो आजकल भले ही ओवैसी और बीजेपी की जुगलबंदी का गवाह हो, मगर तब भागमती और कुली क़ुतुबशाह की दास्तान ए मोहब्बत की वजह से जाना जाता था।
मीडिया का काम है खबर दिखाना, न तो चाटुकारिता करना और न दलाली करना| @moliticsindia के पत्रकार @neeraj_jhaa जी ने सवाल किया पत्रकारिता का प्रोटोकॉल निभाते हुए, जो भाषण दिया उसे दिखा दिया लेकिन हेट स्पीचर पर कोई कार्यवाई न करते हुए मोलिटिक्स को नोटिस भेज दिया गया है!
नेटफ़्लिक्स पर कल रात इस फ़िल्म ने दिमाग़ घुमा दिया. देख डालिए …
सुंदरता क्या होती है
बाहरी या भीतरी ?
रुप – अरुप की मारी लड़कियों को बताती है कि उनका असली सौंदर्य काला, गोरा , मोती दंतमुखी होना नहीं, खुद को शिक्षित करके , आर्थिक रुप से निर्भर होना है… फिर लोग आएँगे पीछे-पीछे.
नई दिल्ली, 5 फरवरी। हिंदी पत्रकारिता के एक सशक्त हस्ताक्षर स्व. कृष्ण किशोर पाण्डेय की स्मृति में रविवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारिता जगत की नामचीन हस्तियों, राजनीतिज्ञों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और स्व. पाण्डेय के परिजनों ने बड़ी संख्या में शिरकत कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
एक ही प्रकाशन संस्थान ने 24 घंटे के भीतर अडानी समूह में निवेश पर आपको दो बेशकीमती सुझाव दिये हैं। एक खबर कह रही है कि लूट सको तो लूट लो और दूसरी कह रही है, लालच मत करो। तय आपको करना है।
बहुत अखरेगा रऊफ अहमद का जाना… फिल्म पत्रकारिता के शिखर संपादक रहे रऊफ अहमद का आज (5 फरवरी)को निधन हो गया।वे अरसे से अस्वस्थ थे।वे अपने पीछे पत्नी और एक पुत्री को छोड़ गए हैं।
सरकार बने करीब दो महीने बीतने लगे हैं। सुक्खू सरकार थोड़ी धीरे चल रही है। कारण ? सीएम और डिप्टी सीएम की शपथ के तुरन्त बाद सरकार ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भाग लेने के लिए राजस्थान चली गई। शायद जरूरत नहीं थी। भारत जोड़ो यात्रा हिमाचल प्रदेश में भी तो आनी ही थी। थोड़ा इंतजार कर लेते।
जॉन एस स्ट्रॉन्ग अमेरिका के बेट्स कॉलेज में रिलिजियस स्टडीज डिपार्टमेंट में प्रोफेसर हैं. वह बौद्ध अध्ययन और बुद्ध की जीवनी के विशेषज्ञ हैं. उनकी एक किताब है ‘The Buddha’. इस किताब में जॉन एस स्ट्रॉन्ग लिखते हैं:
पत्रकारों के हित, सुरक्षा एवं सम्मान के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी : हरिद्वार राय
न्याय पाने के लिए मऊ के पत्रकारों ने बैठक कर बनाई रणनीति
मऊ। नगर क्षेत्र के एक प्लाजा में मऊ के पत्रकारों ने रविवार को दोपहर दो बजे एक बैठक की, जिसमें पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमले एवं लग रहे फर्जी मुकदमों पर चर्चा की गई। बताते चलें विगत दिनों जिला चिकित्सालय मऊ के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी से नदारद डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी ने न सिर्फ पत्रकार की मोबाइल तोड़ दी थी बल्कि मारा, मोबाइल छीना और उल्टे पत्रकार के ऊपर ही फर्जी मुकदमा करा दिया।
आज हमारी मेड जब सुबह के काम के लिए आई तो देखा कि उसकी आँखें आई हुई थीं। उसने किसी तरह घर का काम किया। जब जा रही थी तो पत्नी ने कहा, शाम को मत आना। उसने भी कहा कि शाम को वह डॉक्टर को दिखा देगी।
विख्यात लेखक-संपादक खुशवंत सिंह का आज (2 फरवरी) जन्म दिन है. अचानक उनकी याद आई जब पता चला, 1915 में आज ही के दिन उनका जन्म हुआ था..उनका निधन 2014 में 20 मार्च को हुआ..
अभी अभी भाई अफलातून की पोस्ट से सूचना मिली कि ख्यात पत्रकार नचिकेता देसाई (72) का अहमदाबाद में उनके निवास पर निधन हो गया. वे हमपेशा होने के साथ ही लगभग पांच दशक से मेरे मित्र थे.
न्यूज़ चैनल INDIA VOICE काम को लेकर नहीं बल्कि दाम को लेकर सुर्खियों में है। इस चैनल के प्रबंधन का फ़ंडा है कि इंडिया वॉइस में चाहे कोई भी काम करे लेकिन सैलरी की चिंता ना करे, कि सैलरी आयेगी भी या नहीं।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के लिए 20 दिन से उनके घर रोजाना पहुंच रहे पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के आवंटी पत्रकारों ने सोमवार को यहां गांधी सर्किल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन प्रदर्शन किया। आवंटी पत्रकारों ने गांधी टोपी लगाकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी और सर्किल के चारों ओर मानव श्रंखला बनाकर जन समर्थन जुटाया।
कई बार ऐसा होता हैंकि कोई नारी अचानक चंचल हो जाती है और फिर एकदम बदली सी लगती है। ऐसा मेरे साथ हुआ।लड़कियों ने बाते की फिर अचानक स्वभाव बदल गया।सबके साथ होता होगा ये तय है। ऐसा क्यों होता है इसका जवाब मुझे इस किताब से मिला। बहुत कम किताब ऐसी होती हैं जो मुझे बहुत ज्यादा पसंद आती है ऐसी यह किताब मुझे भी मिली लियोनार्ड की लिखी हुई सेक्स टाइम एंड पावर हाउ वीमेन सेक्सयूएलिटी शेप्ड ह्यूमन एवोल्यूशन। यह किताब वस्तुतः एंथ्रोपोलॉजी की है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की जनता को अब वीजा के लिए दिल्ली के दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। वीजा अप्लाई करने की सुविधा अब यूपी में ही उपलब्ध हो गई है। सीएम योगी ने शनिवार को वीएफएस ग्लोबल वीजा एप्लिकेशन सेंटर का उद्धाटन किया। 5 कालीदास मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह भी उपस्थित रहे।
अडानी जी को सिर्फ़ RSS ने ही समर्थन नहीं दिया बल्कि वरिष्ठ पत्रकार और दलित-पिछड़ा चिंतक Dilip C Mandal भी खुलकर मैदान में आ गए हैं. दोनों ने वामपंथियों को अडानी के विरुद्ध साजिश का गुनहगार करार दिया है.
सवाल पूछने पर कैसे करियर ख़राब किया जा सकता है उसकी बानगी इस वक़्त IIMC में देखी जा सकती है। कुछ स्टूडेंट्स ने सवाल पूछने की हिमाक़त की और उनके साथ बदतर व्यवहार किया जा रहा है। प्रतिरोध पर बैठे इन लोगों को हमारे साथ की ज़रूरत है।
लखनऊ 4 फरवरी 2023 : युवा पत्रकार राघवेन्द्र पाण्डेय इण्डिया न्यूज में नई पारी की शुरुआत करेंगे. यहां पर वह ब्यूरोचीफ यूपी के पद पर कार्य करेंगे. इससे पहले राघवेन्द्र पाण्डेय अनादि टीवी चैनल में ब्यूरो चीफ की ज़िम्मेदारी संभाल चुके हैं. परंतु यहां पर वह 7 महीने से ज्यादा नहीं रहे और इस दौरान अनादि चैनल को यूपी के प्रत्येक जिलों तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया.
दिल्ली। बिजनौर जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकार शहज़ाद अंसारी को नगीना के पूर्व कोतवाल प्रिंस शर्मा व दारोगा मीर हसन द्वारा फ़र्ज़ी ढंग से फसाने के मामले का भारतीय प्रेस परिषद दिल्ली ने संज्ञान ले लिया है। प्रेस परिषद ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
सीनियर न्यूज एंकर सऊद मोहम्मद खालिद ने ‘जी हिन्दुस्तान’ से पिछले दिनों इस्तीफा देने के बाद नए साल में मीडिया में अपने नए सफर की शुरुआत की है। उन्होंने अब हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ में बतौर सीनियर प्रड्यूसर/सीनियर एंकर जॉइन किया है।
यूपी में 11 आईपीएस के तबादले, IPS अजय पाल शर्मा बने SP जौनपुर… उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में नए एसपी की तैनाती के साथ 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। सरकार की ओर से अधिकारियों के तबादले के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। यूपी सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के तहत लंबे समय बाद आईपीएस अजय पाल शर्मा को जौनपुर जिले में एसपी की कमान सौंपी गई हैं।
महज़ एक हफ़्ते में सिर्फ़ अदानी ही दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे से 22वें पर नहीं खिसके। मोदी सरकार और भारतीय शेयर बाजार की पूरी साख ज़मीन पर आ गई है।
At the age of 20 I started my career as a trainee sub-editor with Financial Express, the business newspaper of the Indian Express group. Among other duties, the news desk, of which I was a lowly part, also oversaw the publication of the stock market pages. These were basically two or three full pages carrying share price listings from the day’s end. This was before the internet existed. Computers had barely come to be. We worked on typewriters still.
-पिछले हफ़्ते अडानी ने बैंकों को लगभग “एक्स्ट्रा” 2400 करोड़ के अपनी कंपनियों के शेयर “गिरवी”/”मार्जिन” में जमा किए..क्योंकि अडानी ने जिन शेयर को गिरवी रख कर 8500 करोड़ का लोन लिया था उन शेयर के भाव गिर गए..
अंधभक्तों तक की आस्था हिल गई है। शेयर बाजार में उनकी तादाद भी ज्यादा है। पटेल साहेब ऐसे ही एक हैं, इनके चौंतीस हजार जैसे ही डूबे तैसे ही इन्हें दिव्य दृष्टि का स्वयं बोध हो गया!
मुझे फाइनेंस की बैलेंस शीट देखने की समझ नहीं है. पर इतनी समझ है कि ज़मीन पर जो दिख रहा है देख सकूँ. आज की तारीख़ में भारत के बहुत सारे हवाई अड्डों की देख रेख का कार्य अदानी के पास है. भारत ही नहीं विश्व के खूब सारे पोर्ट्स की देख रेख का ठेका भी अदानी का है. यह सब कार्य फ़ुल कैश वाले होते हैं और कभी नहीं ख़त्म होने.
सिद्दीक़ कप्पन अभी थोड़ी देर पहले ही जेल से बाहर आए हैं, क़रीब आठ सौ दिन बाद! फोन पर मेरी बात हुई । केरल निवासियों के एक्सेंट में उसने मुझे धन्यवाद दिया जिसे स्वीकार कर पाने की मेरी हिम्मत न हुई ।
बहुत सालों से मैं एक ट्रेंड फ़ॉलो कर रहा हूँ। ट्रेंड यह है कि मीडिया कंपनी वाले जब दूसरे धंधे में हाथ डालते हैं तो थोड़ी बहुत संभावना होती है कि धंधा चल भी जाए मगर दूसरे धंधे वाले मीडिया के धंधे में हाथ लगाते हैं तो हाथ पक्का जलता है। मीडिया में आते ही पुराने धंधे के गढ़े मुर्दे उखड़ने लगते हैं। मीडिया का धंधा उन्हीं को सुहाता हैं जिन्होंने शुरू से मीडिया का ही धंधा किया है। दूसरे धंधे वालों के लिए मीडिया का धंधा पनौती है। अच्छे भले पुराने धंधे की बाट लगनी शुरू है। अपवाद हो सकते हैं मगर ट्रेंड तो यही है कि मीडिया शनि की साढ़ेसाती है।
ओटोमन साम्राज्य के दूसरे बादशाह सुल्तान ओरहान के काल में जेनिसरीज सेना की शुरुआत हुई थी। 1299 में जबकि अंतोलिया के सेल्जुक तुर्क का पतन हुआ ओटोमन साम्राज्य की नींव पड़ी। कुस्तुन्तुनिया (इस्तांबुल) पर आक्रमण और आधिपत्य के बाद ओटोमन साम्राज्य का तेजी से विस्तार हुआ।
आज बुधवार को शेयर मार्केट में अडाणी को 9 लाख करोड़ का भारी नुकसान हुआ है, लेकिन मोदी के इशारों पर गोदी मीडिया ने इस खबर को दबा दिया।अडाणी के धोखाधड़ी, लूट और तबाही पर मीडिया में कहीं कोई चर्चा नही।
राजस्थान की धरती से देश का पहला OTT हिंदी न्यूज ग्रुप शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री आवास पर सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान के युवा पत्रकारों की इस अनूठी द चौक मीडिया समूह के LOGO का अनावरण किया। इसी के साथ चौक मीडिया ने पत्रकारिता की दुनिया में अपना आगाज दर्ज करवा दिया है। चौक मीडिया समूह के एडिटर इन चीफ सुशांत पारीक ने बताया कि पत्रकारिता क्षेत्र में उद्यमशील पत्रकारों का नवाचार THE CHOWK (द चौक) नई पौध के रूप में प्रारंभ हुआ है।
नेशनल हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ कई महीनों की तैयारी के बाद बीते शाम लॉन्च हो गया. राजधानी दिल्ली के होटल अंदाज (वर्ल्ड ऑफ हयात) में लॉन्चिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ. देश के जाने-माने पत्रकार उदय शंकर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और चैनल को लॉच किया. उदय शंकर भारत में टीवी न्यूज़ मीडिया के दिग्गजों में से हैं।
बुलंदशहर। जनपद के मीडिया क्लब ने जिलाधिकारी से बुलन्दशहर मीडिया क्लब के पत्रकारों की सुविधाओं के लिए निम्न प्रकार से अनुरोध करते हुए मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि बुलंदशहर मीडिया क्लब के पत्रकारों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निपटान के लिए जिला स्तरीय महिला एवं पुरुष चिकित्सालय में सरकारी कर्मियों की भांति जांच, परामर्श, औषधि वितरण और पर्चा बनाने की सुविधा प्रदान की जाए।
गोरखपुर : गोरखपुर के खोजी पत्रकार सत्येन्द्र कुमार से संबंधित इलाहाबाद हाइकोर्ट से एक अच्छी खबर आई है । सत्येन्द्र के खिलाफ सम्मिलित तौर पर साजिश कर उन्हें जेल भेजने की कोशिश करने वालों को आज इलाहाबाद हाइकोर्ट ने तगड़ा झटका दे दिया है ।
इनसाइड स्टोरी ऑफ विड्रवाल ऑफ़ अडानी FPO… कल रात अडानी ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए अपना 20 हजार करोड का FPO को कैंसल कर दिया… इस FPO की कहानी भी बहुत दिलचस्प रही है. 26 जनवरी को यह एफपीओ हिंडनवर्ग की रिपोर्ट के साए में लांच हुआ लांच होने के पहले ही इसमें एंकर निवेशको ने लगभग सवा पांच हजार करोड रूपए के शेयर बुक कर लिए थे. अडानी को उम्मीद थी कि बाकी बचे शेयर के लिऐ रिटेल में निवेशक टूट पड़ेंगे.
As the day started, ALL the Adani stocks hit the lowest possible level for today (the lower circuit on the stock market).
And these are the fundamental reasons!!
Debt:
1) Last night, Credit Suisse released a report stating that “Credit Suisse has stopped accepting bonds of Adani group as collateral for margin loans”.
So what?
Reason #1: Most of the Adani companies are not generating a substantial amount of Free Cash Flows (FCF) to fund their operations. They need to BORROW money to continue growing.
And because of the Credit Suisse report, It is becoming clear that there is increased scrutiny & raising debt is not going to be easy.
Reason #2: Also, not just for growth. They need to refinance their loans which are on high-interest rates.
Since their existing loans are in the US bonds market, with this Credit Suisse news – It becomes difficult to refinance especially from the international markets.
Equity:
1) The 20,000 crore money raised through FPO has been returned back last night.
So what?
Rationale #1: If they are not able to fund growth through “Borrowings”, they have to fund growth by giving out equity.
And unfortunately, the retail investor community is not interested.
The FPO was subscribed by 100% BUT, the retail participation was extremely low.
Rationale #2: This means the money they raised was from very few individuals/entities & which is risky because if one of them is selling, the market will crash once again.
1) This is an EXTREMELY sensitive moment for the entire Indian Stock Market because, if a major player is taking a hit – There will be repercussions in the entire market.
2) If they STILL need to borrow (which they need to), the interest rates are going to be VERY HIGH & which will reduce the return on capital. Which will once again increase the interest rates.
3) I still believe at a fundamental level, Adani ports is a great company because – They are a monopoly in a business that has high barriers to entry & they are the only company within the Adani conglomerate that was praised by Hindenburg research.
News18 India-15.6% SAME 0.0% Aaj Tak-13.8% UP 0.3% India TV-13.1% UP 0.1% TV9 Bharatvarsh-12.9% SAME 0.0% Republic Bharat-10.9% DN-0.1% ABP News-7.7% UP 0.2% Times Now Navbharat-7.6% DN-0.1% News Nation-6.2% DN-0.1% Good News Today-5.7% SAME 0.0% News 24-5.2% DN-0.2% DD News-1.4% UP 0.1%
१- ‘मैंने जिसकी पूंछ उठाती, उसे मादा पाया है’- धूमिल ने आज अगर यह कविता-पंक्ति लिखी होती तो सोशल मीडिया पर उचित ही उनकी धज्जियां उड़ गई होतीं। तब संभवतः धूमिल यही समझाने की कोशिश में लगे होते कि उनका इरादा लड़कियों को कमज़ोर साबित करने का नहीं था, इसका संदर्भ कुछ और था। लेकिन यह पंक्ति बताती है कि हमारी भाषा में कई पूर्वग्रह अनजाने में दाख़िल हो जाते हैं। यह लैंगिक पूर्वग्रह उनमें सबसे बड़ा है। हालांकि धूमिल के पूरे काव्य-संसार में मर्दवाद का यह तत्व एकाधिक जगह सक्रिय दिखाई पड़ता है। शायद उनके समय मर्दानगी को एक मूल्य माना जाता होगा।
2020 में जिस शेयर की कीमत महज 150 रूपए थी उसको 4000 तक पहुंचा 3300 में जनता को चिपकाने का प्रयास असफल होने के बाद अडानी ग्रुप के शेयर कहां थमेंगे कोई नहीं जानता।
शेयर बाज़ार खुलते ही अड़ानी की सारी कंपनियों के शेयरों में पाताल वाला सर्किट लग गया । अड़ानी एंटरप्राइज़ भी दस परसेंट गिरकर लोवर सर्किट पर फँसा पड़ा है ।
हिंडनबर्ग ने अदाणी ग्रुप पर मुख्य रूप से दो आरोप लगाए हैं. शेल कंपनी बनाकर इनसाइडर ट्रेडिंग कराई गई है, जिससे उसकी बाजार पूंजी बढ़ी. दूसरा, बाजार पूंजी ज्यादा दिखाकर कंपनी की औकात से ज्यादा ऋण लिया.
लखनऊ के मूल वासी शेखर शुक्ला आजकल रूस से दिल्ली आये हुए हैं। ये मास्को में ही बस गए हैं, वहीं शादी-बियाह करके। शेखर दुनिया भर के बाजारों के ज्ञाता हैं। भारतीय मार्केट पर ख़ास नज़र रखते हैं।
In a first-of-its kind web-series, News18 India tells the story of infamous conman, Sukesh Chandrashekhar
India’s biggest news channel delves into the mind of India’s biggest conman of recent times, as narrated by people who were part of his journey.
New Delhi | In a first for an Indian news channel, News18 India has announced the launch of its original web-series, ‘FIR No. 208’, which premieres at 9pm on 3 February. Conceptualised and hosted by News18 India’s Managing Editor, Kishore Ajwani, ‘FIR No. 208’ showcases the web of deceit spun by Sukesh Chandrashekhar and his crimes that were not exposed in the public domain till now. News18 India will reveal the inside story of Chandrashekhar, who duped his victims of tens of crores of Rupees till his arrest in 2022.
तरुण कुमार ने भारत एक्सप्रेस चैनल के साथ चीफ आर्काइविस्ट के पद पर नई पारी की शुरुआत की है। तरुण नेटवर्क18 के साथ 22 साल तक (1997-2019) काम कर चुके हैं. 2019 में इन्होंने नेटवर्क18 को गुडबाय कह दिया।
विषय: सहारा इंडिया टीवी नेटवर्क में बकाया भुगतान एवं संस्थान के सीआईओ सुमित राय , एच आर हेड अली अहमर जैदी, चैनल प्रमुख, संजय मिश्रा एवं ग्रुप एडिटर रमेश अवस्थी, व राव वीरेंद्र सिंह द्वारा मानसिक व आर्तिक रुप से प्रताड़ित करने के संबंध में
जयपुर। अपनी राजनीतिक यात्रा में गरीब, असहाय और कर्मशील पत्रकारों के प्रति सदैव संवदेनशील रहने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवदेनाएं आखिर कहां खो गई हैं। पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के 571 आवंटी पत्रकारों में से पिछले दस साल में अनेक पत्रकार तो दुनिया छोड़ चुके है। एक अन्य साथी इलाज कराने के बजाय अस्पताल से मुख्यमंत्री निवास आने पर अड़े हैं। 16 दिन से रोज पत्रकार मिलने सीएमआर आ रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री जी मिलने का समय ही नहीं दे रहे हैं।
दिल्ली/लखनऊ। पश्चिमी नेपाल के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने का अभियान शुरू हो गया है। इसके लिए वेस्टर्न ट्रेवल मार्ट फेम ट्रिप विद सेल्स मिशन रविवार से नेपाल देश के नेपालगंज जिले से शुरू किया गया है।
The Killing of a sacred Deer… इस मूवी का पहले नाम भी नहीं सुना था। लेकिन टाइटल इंट्रेस्टिंग लगा तो देखने बैठ गई। फिर निकोल किडमैन जैसी हीरोइन थी, बाक़ियों को नहीं जानती थी। अगर sacred deer वाला मेटाफर समझना हो तो ग्रीक मायथोलॉजी की तरफ़ जाना होगा। एक ग्रीक राजा ने देवी आर्टिमिस के पवित्र हिरण की हत्या कर दी थी, जिसके बदले में उसे अपनी संतान की बलि देना पड़ी थी। पूरी कहानी बहुत बड़ी हो जाएगी, फिर कभी।
जासूसों के कारनामों और उनकी ऐय्यारी के सच्चे झूठे क़िस्सों वाली कई किताबें बाज़ार में उपलब्ध हैं- आपने ज़रूर पढ़ी होंगी, मैंने भी पढ़ी हैं. लेकिन RAW के पूर्व प्रमुख A S Dullat की ये किताब, जिसकी तस्वीर नीचे दी गई है कई मामलों में अलग है.
बेहद दुखद। जाने माने पत्रकार, कवि, प्रोफ़ेसर और अमर उजाला अख़बार के निदेशक रहे स्वर्गीय वीरेन डंगवाल के बड़े पुत्र के बारे में ह्रदय विदारक जानकारी मिली है। वीरेन दा के बड़े बेटे प्रशांत डंगवाल के आकस्मिक निधन की खबर से स्तब्ध हूं।
अडानी का 20000 करोड़ का fpo , पूरा सब्सक्राइब हो गया। .. हिंडनबर्ग , अडानी के fpo को तो नही रोक पाया, पर शार्ट सेल्लिंग में अच्छा पैसा कमा गया। .. इनके फैलाये भरम में रिटेल इन्वेस्टर दूर रहा, पर विदेशी FII ने खूब पैसा लगाया। .. अनुभवी इन्वेस्टर्स ने, low प्राइस में अडानी के खूब शेयर प्लस किये, वही कमजोर दिल वाले घबरा कर , सस्ते में एग्जिट कर गए।
The channel will bring forth the most comprehensive analysis and exhaustive programming line-up on the Budget announcement with the theme ‘Budget 2023: Resilience to Resurgence’
प्रमोद बने अध्यक्ष, पवार उपाध्यक्ष, प्रवीण महासचिव और यादव कोषाध्यक्ष चुने गये
महाराष्ट्र के मंत्रालय में रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों की सबसे पुरानी संस्था मंत्रालय आणि विधीमंडळ वार्ताहर संघ (मंत्रालय पत्रकार संघ) का चुनाव इस बार काफी रोमांचक रहा। 30 जनवरी को संपन्न हुए चुनाव में दै. ‘मुंबई लक्षदीप’ वेबपोर्टल के पत्रकार प्रमोद डोईफोडे बहुमत से अध्यक्ष चुने गये। उपाध्यक्ष पद पर ‘टीवी ९’ के पत्रकार महेश पवार (५८ वोट), कार्यवाह (महासचिव) पद पर ‘टुडे रायगढ़’ के पत्रकार प्रवीण पुरो (८५ वोट) और कोषाध्यक्ष पद पर दैनिक ‘भास्कर ग्रुप’ के वरिष्ठ पत्रकार विनोद यादव (६७ वोट) चुनाव जीतने में सफल रहे।
लखनऊ के वीआईपी इलाके वजीर हसन रोड पर अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग गिरने से हादसे में जिस परिवार का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वह लखनऊ की वरिष्ठ पत्रकार कुलसुम तलहा हैं जिनकी बेटी उज़मा तलहा की इस हादसे में दुखद मौत हुई है।
उज़मा तलहा और कुलसुम तलहा… अब बेटी की यादें ही शेष…
जनता टीवी के RUNDOWN producer मनीष कुशवाह ने जनता टीवी को अलविदा कह कर NEWS1 इंडिया में RUNDOWN पर बतौर Associate Producer के पद पर जॉइन किया… वे India News haryana चैनल में भी काम कर चुके हैं…
Rudra Kasturi joins Times Internet and its alliance’s as Head of Audience Growth & New Initiatives.
Rudra Kasturi has joined Times Internet, the digital arm of Times Group, as the Head of Audience Growth & New Initiatives. He will be focusing on building an audience for all of the Times Internet and its alliances sites.
अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजी गयी शिकायत में कहा गया है कि नॉएडा पुलिस के अनुसार 26 जनवरी 2023 को शाम लगभग 5 बजे ग्रेटर नोएडा की रबूपुरा पुलिस ने करौली अंडरपास से आगे करौली गांव के जंगल में बदमाश शाहरुख को मुठभेड़ में पकड़ा गया.
The National Alliance of Journalists (NAJ) and the Delhi Union of Journalists (DUJ) in a joint statement today have blasted both the draft amendments to the IT Rules, 2021 and the use of emergency powers to block attempts to air the British Broadcasting Corporation’s (BBC) documentary on the 2002 riots.
पूछा जाए कि आजादी की जंग में महाद्वीप और समूचे विश्व में कौन-सा महानायक अथवा जननायक मुसलमानों के सबसे ज्यादा करीब और उन्हें पसंद था? तो खिलाफत करने वालों की ओर से भी दो-टूक जवाब मिलेगा मोहनचंद करमचंद गांधी यानी महात्मा गांधी! मुसलमान भी उन्हें अपना मसीहा और रहनुमा मानते थे, इतिहास इन तथ्यों से भरा पड़ा है। गांधीजी अगर स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व नहीं कर रहे होते तो मुसलमान किसकी अगुवाई में चलते, यह भी एक अहम सवाल है। इसलिए भीगी इसका जवाब बेहद मुश्किल है। गांधी जयंती और उनकी पुण्यतिथि पर महात्मा पर तो खूब बात होती है लेकिन उनके मुस्लिम साथियों पर इन दिनों खासकर, कम ही लिखा-कहा और बोला जाता है।
प्रधानमंत्री की इकोनामिक एडवाइजरी काउंसिल (PM-EAC) के चेयरमैन बिबेक देबराय का पहला हिंदी इंटरव्यू अमर उजाला ने छापा है। इसमें उन्होंने कई आर्थिक मुद्दों पर अमर उजाला के संवाददाता अजीत सिंह से विस्तार से बातचीत की। पढ़ें-
नए साल की शुरुआत में ब्रांडेट कॉन्टेंट की दुनिया में एक नया प्रयोग हुआ है। डिश टीवी के ओटीटी कॉन्टेट एग्रीगेटर एप वाचो के साथ मिलकर एबीपी न्यूज़ ने एक खास को-ब्रांडेड प्रोमो बनाया है जिसमें एबीपी न्यूज़ के सबसे कामयाब क्राइम न्यूज़ शो सनसनी के एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी अपने शो के साथ साथ वाचो एप के फीचर्स के साथ उसके नए ऑफर्स को भी प्रमोट करते हुए नज़र आ रहे हैं।
Kolkata, January 31, 2023: ABP Ananda, Bengal’s leading news channel, has successfully concluded the 9th edition of its four-day annual food festival ‘Khaibaar Paas.’ The event was organised from January 26 to 29, at EEDF Ground, Kolkata. A confluence of food and culture, this event holds immense significance in Kolkata and is highly anticipated by the locals. Like every year, it grabbed the attention of thousands of enthusiastic and excited Bengali food lovers who gathered in huge numbers to share their love for food.
भारत जोडों यात्रा से राहुल गांधी की छवि विराट छवि तैयार, पार्टी को मिलेगा कितना टानिक इस पर लग रहे कयास
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की कश्मीर से कन्या कुमारी तक की भारत जोडो यात्रा का पटाक्षेप सोमवार को श्रीनगर में हो गया। इसमें 35 हजार किलोमीटर से अधिक का सफर राहुल गांधी ने लगभग 5 माह में पैदल चलते हुये पूरा किया। भारतीय इतिहास में किसी नेता की इतनी लम्बी पद यात्रा का रिकार्ड रचते हुये राहुल गांधी ने अपनी पार्टी को कोई बडा राजनीतिक फायदा पहुंचा पाया हो या न पहुंचा पाया हो पर अपनी संजीदा, सौम्य और साफ सुथरे नेता की ऐसी छवि गढने में कामयाबी हासिल कर ली है जिससे पप्पू के रूप में पहले बनायी गयी उनकी इमेज बदल चुकी है। व्यक्ति केन्द्रित भारतीय राजनीति में राहुल गांधी की छवि के इस तरह से विराटकाय होने से भविष्य में कांग्रेस पार्टी के नये उत्थान का अनुमान लगाया जाने लगा है।
अडानी ग्रुप के शेयर हैं आपदा में तो क्यों न हम-आप इसमें अवसर तलाशें! इस मुद्दे पर आर्थिक और राजनीतिक मामलों के विश्लेषक प्रकाश के रे से भड़ास एडिटर यशवंत सिंह ने की बातचीत. सुनें-
ये रहे वे 88 सवाल जो प्रत्येक सचेत नागरिक को पढ़ने समझने चाहिए जिससे वे सांप्रदायिक घृणा से अचेत कर दिए गए समाज तक सच पहुंचा सकें। मीडिया के बिक चुके दौर में यह नागरिक जिम्मेदारी है।
परंजय गुहा ठाकुरता ने तो कई बार आगाह किया, सुचेता दलाल भी बोली। यहां तक कि सुब्रमण्यम स्वामी भी बोले। हम और आप जैसे लोग भी कई बार इनके गड़बड़ घोटाले की पोल खोले। लेकिन जब तक कोई विदेशी न बोला तब तक किसी ने माना ही नहीं!
पिछले 11 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय अम्बुज पांडेय ने अब समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया है। अम्बुज पांडेय पीटीआई के साथ बतौर वरिष्ठ संवाददाता जुड़े हैं, जहां वो पीटीआई की वीडियो सर्विस के साथ काम करेंगे। बता दें कि PTI बहुत जल्द अपनी वीडियो सर्विस शुरू करने जा रहा है।
हिन्डेनबर्ग की रिपोर्ट को सिर्फ़ मिशन अदानी न समझें। दरअसल यह मिशन मोदी है। अदानी तो प्यादा है। यह मेरा, आपका या भारत की अवाम का मिशन नहीं, बल्कि दुनिया की दो महाशक्तियों–अमेरिका और ब्रिटेन का संयुक्त मिशन है।
उपेंद्र राय के प्रधान संपादकत्व में भारत एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल पहली फ़रवरी को लाँच होगा। ये चैनल टाटा स्काई (जिसे अब टाटा प्ले कहा जाता है) पर 535 नंबर पर दिखेगा। डिश टीवी पर 671 नंबर पर यह चैनल उपलब्ध रहेगा। वीडियोकॉन डीटूएच पर 753 नंबर पर यह चैनल प्रकट होगा। एयरटेल डीटीएच पर भी जल्द ही यह दिखेगा।
बड़ी खबर… मोर्गन स्टेनले कैपिटल इंटरनेशनल ने अदानी की पड़ताल शुरू कर दी है। अदानी विल्मर को छोड़कर बाकी सभी कंपनियां मोर्गन और एफटीएसई के दायरे में हैं।
एक अमरीकी रिसर्च वेबसाइट और एक भारतीय कंपनी के बीच जो चल रहा है उसकी ख़ास बात यह है कि 99% भारतीयों को वो समझ ही नहीं आएगा । स्टाक मार्केट- बैलेंस सीट आदि टेक्नीकल बातें है । शेयर बाज़ार के उतार चढ़ाव को खेत में पानी लगाता व्यक्ति कितनी गंभीरता से लेता है यह सब जानते ही है । तो मोटे तौर पर मसला यह है कि –
अगले जनम मोहे सिपाही बनइहो… मेरे एक संपादक थे. उदय सिन्हा जी. कोरोना के दौर में स्वर्गवासी हो गए. बहुत पढ़े लिखे थे. जेएनयू से निकले थे. द हिंदू, पायनियर, स्वतंत्र भारत समेत कई बड़े अखबारों में रिपोर्टर से लेकर समूह संपादक तक रहे. वे एक बार बातों ही बातों में कहने लगे, बिलकुल सीरियस होकर, कि अगले जनम में मैं पुलिस वाला बनना चाहूंगा, भले ही कांस्टेबल ही सही. इनकी वर्दी और डंडा के चलते बड़े-बड़ों को औकात में आने में तनिक देर नहीं होती, भले खुद ये वर्दी-डंडा धारी चाहे जो कांड करें, जो कारनामा करें, इनके सारे विभागीय खून माफ… इनकी हनक, इनकी धौंस समाज-जनता पर डायरेक्ट पड़ता है. रुपया पैसा इज्जत धौंस दबंगई ताकत पावर प्रोटेक्शन… सब कुछ तो होता है इनके पास…
जौनपुर । तीन पन्नों की हाथ से लिखी वसूली लिस्ट सोशल मीडिया वायरल है। इसे किसी ने ट्विटर पर पुलिस मुख्यालय और जौनपुर पुलिस को टैग कर जांच के लिए अनुरोध कर दिया है। पर पुलिस वाले पुलिस की वसूली लिस्ट की जांच में क्या नतीजा निकाल पाएंगे भला!
All India 2+ – CNN News18 is 133% ahead of Times Now and 83% ahead of Republic TV
New Delhi : CNN-News18 has again maintained its lead the English News segment, staying 133% ahead of Times Now and 83% ahead of Republic TV in the week.
Implementation of UCC in Uttarakhand is not for votes : CM Dhami
Dehradun : India’s No. 1 news network, News18 Network, recently organized the latest edition of its regional leadership summit series – “Rising Uttarakhand” in Dehradun. The ‘Rising Uttarakhand’ summit witnessed participation from prominent politicians and personalities including the Chief Minister of Uttarakhand, Pushkar Singh Dhami. The summit hosted various discussions on the identity of Uttarakhand, the diversity of the state, and most importantly, making Uttarakhand the leading state of India on different development parameters over the next decade.
एनडीटीवी के अडानी के हाथों जाने के बाद अब श्रीनिवासन जैन ने भी इस्तीफा दे दिया है. वे करीब तीन दशक से एनडीटीवी समूह में कार्यरत थे. श्रीनिवासन जैन ने इस्तीफे की जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दी है.
इस मुश्किल वक्त में गोदी मीडिया को साथ देने के लिए थोड़ा टुकड़ा फेंकना तो बनता है न! अदाणी जी ने इण्डियन एक्सप्रेस जी को पहले पेज पर भरपूर गोदी लिया है।
अडानी के साम्राज्य के आगे हिंडनबर्ग की औकात कुछ भी नही है या यूं कहे कि अडानी एक हाथी है तो उनके सामने हिंडनबर्ग एक चींटी की औकात रखते है लेकिन हम जानते है कि छोटी सी चींटी जब विशालकाय हाथी की सूंड में घुस जाती है तो हाथी भी त्राहिमाम कर उठता है.
अडानी का साम्राज्य तबाह करने वाले नाथन एंडरसन के विषय में जितना पढता जा रहा हूँ कौतुहल और बढ़ता जा रहा है. अडानी से पहले 36 बड़े फ्राड कंपनियों का काम तमाम कर चुके हैं नाथन. जिसके पीछे पड़ते हैं पूरा खोद कर निकाल देते है. कंपनी में घुस जाते हैं, पैसा भी लगाते हैं और फिर एक्सपोज़ करते हैं.
पता नहीं अदानी को लेकर देश में इतनी हाय- तौबा क्यों मची है? मानों कोई सनसनीखेज खुलासा हो गया हो… एक विदेशी एजेंसी की रिपोर्ट में दी गई जिन जानकारियों पर हंगामा हो रहा है, वह सारी जानकारी तो अभी डेढ़- दो साल पहले ही भारत में हर्षद मेहता घोटाले को उजागर करने वाली पत्रकार सुचेता दलाल दे ही चुकी हैं।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट सामने आने के पिछले दो कारोबारी दिनों में अडानी ग्रुप के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap) में से चार लाख करोड़ रुपये साफ हो गया है। सबसे अधिक अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के मार्केट कैप में गिरावट आई है। दो दिनों में इसके Mcap में एक लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा की गिरावट देखी गई।
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट का असर अदाणी ग्रुप पर दिख रहा है… इस ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में भयानक गिरावट जारी है… अदाणी पॉवर, एनडीटीवी, अदाणी विल्मर समेत कई कंपनियों के शेयर लोअर सर्किट को छू गए हैं…
पहले समझे व्यापारी-नेता एक दूसरे बिन अधूरें क्यूँ ? राजनीतिक फंडिंग का स्टार्ट::
इंदिरा गांधी ने कांग्रेस पार्टी के ढायी दर्जन ज़मीनी नेताओ से सत्ता की आंतरिक लड़ायी लड़ी थी। ये लीडर्स स्वतंत्रता संग्राम से आये ज़मीनी जनता से जुड़े लोग थे जिन्हें जनता सीधे धन देती थी। ये अधिकतर अपनी राजनीति के लिये इंदिरा पर निर्भर भी नहीं थे। इंदिरा समझ चुकी थी की बिना पैसे की सप्लायी काटे इन क्षत्रपों को कंट्रोल नहीं किया जा सकता। तब इंदिरा ने भारतीय राजनीति में केंद्रीय स्तर पर फण्ड कलेक्शन स्टार्ट किया था। जो नाराज़ नेता थे वे छोड़ गये या बाहर फेंके गये। बीच में ये भी बताता चलूँ की इमरजेंसी के बाद हार का निरीक्षण करते हुए धवन ने साफ़ साफ़ कहा था की इमरजेंसी से नाराज़ इन्ही स्ट्रॉंग रीजनल लीडर्स ने जनता को अपनी मर्ज़ी से वोट डालने को कहा था जिसने कांग्रेस मटियामेट कर दिया था ख़ैर, उन्हें भी बाद में इंदिरा ने ठिकाने लगाया।
देश की सबसे बड़ी प्रायवेट न्यूज़ एजेंसी (जिसे मोदीजी का प्रशंसक कहा जाता है) के अनुसार शाहरुख़ खान और दीपिका अभिनीत पठान बालीवुड के इतिहास की ओपनिंग डे पर सबसे बड़ी कमाई (55 करोड़ रुपए) करने वाली फ़िल्म बन गई है ।
मुख्यधारा की पत्रकारिता के साथ ही कृषि पत्रकारिता में अपनी विशेष पहचान रखने वाले रामकृष्ण वाजपेयी ने दैनिक जागरण समूह के पत्रकारिता संस्थान जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मॉस कम्युनिकेशन, कानपुर में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में ज्वाइन किया है।
हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट पर एक संक्षिप्त टिप्पणी… अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट एक दिलचस्प और लंबी रिपोर्ट है, जिसे पढ़ने में लगभग एक घण्टे का समय चाहिए। उसे लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही है। पर ऐसा लगता है कि बहुत कम लोगों ने रिपोर्ट के निहितार्थों को पढ़ा और समझा है। रिपोर्ट का यह संक्षिप्त रूप, Shantanu Basu जी की पोस्ट पर, साभार आधारित है। शांतनु बसु, कोई स्टॉक एक्सचेंज से जुड़े हुए व्यक्ति नहीं हैं, लेकिन उन्होंने, इस रिपोर्ट से कुछ तथ्यों को तार्किक रूप से अपनी पोस्ट मे रखा है। अंग्रेजी में लिखे उस रिपोर्ट के सारांश पर यह टिप्पणी आधारित है।