Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

मायावती और अखिलेश के लिए मंच पर लग जाते हैं एसी, जनता धूप में मरे तो मरे! देखें तस्वीरें

मायावती दलितों की नेता हैं. अखिलेश यादव पिछड़ों के. भयंकर धूप और गर्मी में इनके हजारों चाहने वाले इकट्ठे हो जाते हैं, अपने नेताओं का चुनावी भाषण सुनने के लिए. पर ये नेता ऐसे हैं जो एसी के बगैर रह नहीं सकते. इनका पसीना सूखना चाहिए. इन्हें चिल्ड माहौल चाहिए. सो, मंच पर इन दोनों नेताओं के लिए भाषण स्थल के ठीक बगल में दो-दो एसी की व्यवस्था की गई. साथ ही मंच पर पीछे की तरफ ढेर सारे कूलर लगाए गए थे.

उधर, सामने मैदान में ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों से लेकर आम समर्थक, कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी या तो धूप से उबल रहे पंडाल के नीचे थे या फिर खुले आसमान के नीचे जहां घंटे भर तक खड़े रहने का मतलब होता है आदमी के शरीर से सारा पानी सूख जाए और वो बेहोश होकर गिर जाए. पर नेताओं को अपनी फिक्र ज्यादा होती है. सोशल मीडिया पर ये दो तस्वीरें तैर रही हैं जिसमें अखिलेश यादव और मायावती एक ही मंच से चुनावी भाषण दे रहे थे, चिल्ड एसी की हवा खाते हुए.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सुविधा भोगी जीवन जीने में कोई किसी से कम नहीं है. वो चाहें कांग्रेस हो या भाजपा. बसपा हो या सपा. इन सभी पार्टियों के नेताओं की जीवनशैली बिलकुल शहंशाहों वाली होती है. देखें ये दो चुनावी तस्वीरें और सोचें.

इन तस्वीरों को देख कर टीवी पत्रकार नितिन ठाकुर एक लाइन में अपनी बात कहते हैं- ”गर्मी, धूप, पसीना बस आम जनता के लिए होते हैं.”

Advertisement. Scroll to continue reading.
4 Comments

4 Comments

  1. आसिफ खान

    May 11, 2019 at 2:42 am

    तो क्या मोदी और राहुल की रैली में जनता को ac में बैठाया जाता है? क्या मोदी और राहुल के स्टेज पे ac नही लगा होता!?

    • vijay

      May 11, 2019 at 7:10 pm

      Bhadas is becoming no sense. This should not be point of discussion. People come to rallies to listen and support their leaders.

  2. Shyamlal

    May 12, 2019 at 10:01 am

    ये मंजर तो आपको सभी पार्टियों में मिल जाएगा।लेकिन जनता को तो केवल धूप में ही बैठना है कई जगह तो जनता के उपर शेड भी नहीे होती।
    सभी पार्टियों के मंच पर ए सी की वयवस्था होई ही है।
    तो सभी को हाईलाइट कीजिए केवल गठबंधन को ही क्यों।

  3. San pa

    May 12, 2019 at 5:54 pm

    E sab garib janta ka paisa hai bewkufo .
    Jiska pais hai o garmi me khada hai aur jiska paisa nahi o ac me baitha hai.

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement