Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

विनोद शर्मा की हार के कारण बिना सेलरी मनी ‘आज समाज’ अखबार के कर्मियों की दिवाली

चंडीगढ़। आज समाज अखबार के कर्मचारियों के लिए विधानसभा चुनाव आफत बन गया। हालात ये रहे कि आज समाज अखबार के मालिक विनोद शर्मा अंबाला सीट से हारे तो पत्रकारों को दिवाली पर सेलरी तक नहीं मिल पाई। पूरे ग्रुप में इस बात को लेकर तरह तरह की बातें हुईं। सूत्रों की मानें तो कंपनी के आला अधिकारियों ने इस बारे में मैनेजमेंट से बात की तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया।

<p>चंडीगढ़। आज समाज अखबार के कर्मचारियों के लिए विधानसभा चुनाव आफत बन गया। हालात ये रहे कि आज समाज अखबार के मालिक विनोद शर्मा अंबाला सीट से हारे तो पत्रकारों को दिवाली पर सेलरी तक नहीं मिल पाई। पूरे ग्रुप में इस बात को लेकर तरह तरह की बातें हुईं। सूत्रों की मानें तो कंपनी के आला अधिकारियों ने इस बारे में मैनेजमेंट से बात की तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया।</p>

चंडीगढ़। आज समाज अखबार के कर्मचारियों के लिए विधानसभा चुनाव आफत बन गया। हालात ये रहे कि आज समाज अखबार के मालिक विनोद शर्मा अंबाला सीट से हारे तो पत्रकारों को दिवाली पर सेलरी तक नहीं मिल पाई। पूरे ग्रुप में इस बात को लेकर तरह तरह की बातें हुईं। सूत्रों की मानें तो कंपनी के आला अधिकारियों ने इस बारे में मैनेजमेंट से बात की तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया।

अधिकतर ब्यूरो आफिस में निराशा का ही माहौल रहा। चंडीगढ़ और अंबाला में तो यहां तक सुना गया कि  विनोद शर्मा की हार के कारण दिवाली नहीं मना रहे हैं। लेकिन सवाल है कि इस हार के कारण कर्मचारियों के घर अंधेरा क्यों रहे। कम से कम जो लोग एक महीना काम करते हैं उन्हें समय पर सेलरी तो मिलनी चाहिए। यहां तक कि डेस्क पर काम करने वाले लोगों को तो प्रत्येक माह सेलरी के लिए हड़ताल करनी पड़ रही है। रविन ठुकराल जैसे लोग मोटी सेलरी लेकर अपना काम तो निकाल जाते हैं मगर छोटे कर्मचारी जिनकी सेलरी दस से बीस हजार तक है, वे वेतन के इंतजार में मोबाइल का मैसेज बार बार देखते रहते हैं, मगर न मैसेज आता है और न ही सेलरी। खास बात तो यह है कि कंपनी के अधिकारी तक इस मामले में बेबस नजर आते हैं। कुल मिलाकर यही कहा जा रहा है कि विनोद शर्मा की हार का असर कर्मचारियों पर भी नजर आ रहा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आज समाज अखबार के एक कर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. fukka hua banda

    October 26, 2014 at 1:04 pm

    besharm hai sab !! aisa ek baar nahi kai baar ho chuka hai gm sala phone tak nahi uttahta karmiyao ki sellery kaat kar management ka kutta ban dum hilata rehta hai jabki accountent ka bi yahi hall hai patrkar bhokey mar rahey hai yeh saleey sab aish kar rahey hai

  2. Mehta

    November 12, 2014 at 10:08 am

    hahahahahha, haar gaya vinod sharma , sara group hi chor logom\n ka bana hua hai aur jis group main rakesh sharma jaisa chor ho us group ke workers to bechare hi hain na , maja aa gaya vinod sharma , theek hua tere sath !!!!!!!!!!! kam se kam bhagwan to insaf karta hi hai , accha laga dekh ke ,

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement