Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

‘आज समाज’ को संपादक कुणाल वर्मा ने कहा गुडबॉय, पढ़ें इस्तीफानामा

Kunal Verma

आईटीवी ग्रुप से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। लंबे समय से ग्रुप के अखबार ‘आज समाज’ के संपादक रहे कुणाल वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नोटिस पीरियड पूरा कर लिया है। वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करेंगे, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। 30 दिसंबर को उनका ‘आज समाज’ में आखिरी वर्किंग डे था।

संस्‍थान की तरफ से उन्‍हें फेयरवेल दिया गया, जिसमें तमाम सहयोगी भावुक नजर आये। प्रधान संपादक अजय शुक्ल सहित तमाम वरिष्ठ और कनिष्ठ सहकर्मी इस मौके पर उपस्थित रहे। बताया जा रहा है कि श्री वर्मा ने कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट एवं आईटीवी नेटवर्क के प्रमोटर कार्तिकेय शर्मा से मिलकर अपना फैसला हरियाणा चुनाव से पूर्व ही बता दिया था, लेकिन चुनाव को देखे हुए उन्हें रोक लिया गया था। अब उन्होंने फाइनली संस्थान को अलविदा कह दिया है।

कुणाल वर्मा का जाना आईटीवी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका माना जा है। करीब दो दशक से पत्रकारिता की मुख्यधारा से जुड़े कुणाल वर्मा की पहचान एक तेज तर्रार पत्रकार और संपादक के रूप में रही है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रभात खबर, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के साथ उन्होंने लंबी पारी खेली। साल 2014 में आज समाज में एसोसिएट एडिटर के तौर पर ज्वाइन किया। एक साल बाद संपादक अजय शुक्ल के इस्तीफे के बाद कुणाल वर्मा को प्रमोट कर आज समाज का संपादक बना दिया गया। इस दौरान कुणाल वर्मा के नाम कई उपलब्धियां दर्ज हुई। उन्हें उनके निष्पक्ष और साहसिक पत्रकारिता के लिए साल 2016-17 का अतिप्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय केसी कुलिश अवॉर्ड तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी द्वारा प्रदान किया गया।

मूल रूप से बिहार के रहने वाले कुणाल वर्मा की पहचान एक निष्पक्ष पत्रकार और संपादक के तौर पर होती है। आज समाज में प्रकाशित होने वाला उनका वीकली कॉलम ‘मंथन’ बेहद लोकप्रिय था। अपने ब्लॉग ‘मुसाफिर कुणाल’ के जरिए भी उन्होंने अपनी विशिष्ट पहचान कायम की है। इस्‍तीफा के संबंध में जब उनसे बात की गई तो उन्होंने इसकी पुष्टि की। ज्‍वाइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ”जीवन चलने का नाम है… मुसाफिर हूं… नए साल पर नए संकल्प के साथ कुछ और अच्छा करूंगा”।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पढ़ें कुणाल वर्मा का इस्तीफानामा-

आदरणीय/प्रिय/अग्रज/अनुज

Advertisement. Scroll to continue reading.

आप सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं। नववर्ष आप सभी की जिंदगी में उत्साह और समृद्धि का संचार करे इसी मनोकामना के साथ मैं ‘आज समाज’ के साथ विदा हो रहा हूं।

परिवर्तन साश्वत है। प्रकृति का नियम भी यही कहता है। करीब साढ़े पांच साल पहले जब मैं आज समाज परिवार का हिस्सा बना था तो पता नहीं था कि यह परिवार मेरे इतने करीब रहेगा। मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि आप सभी वरिष्ठ, अनुज और सहयोगियों का इतना प्यार भरा साथ मिला। लोग मिलते हैं, बिछड़ते हैं। पर आज समाज परिवार में जो मिला कभी बिछड़ा नहीं, सभी अपने होते गए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आज मेरा संस्थान में अंतिम कार्यदिवस है। ऐसे अवसर पर मेरी आंखें डबडबाई हैं। आप सभी से यह संवाद करते मेरे हाथ कांप रहे हैं। एक परिवार से दूर जाना काफी कष्टदायी होता है, मैं ऐसा अनुभव कर रहा हूं। विदाई के इस अवसर पर मैं उन सभी को याद करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया। मेरा साथ निभाया। मेरे सहयोगी रहे। सुख-दुख के सहभागी बने।

विनोद शर्मा सर, कार्तिक सर, रविन ठुकराल सर, अजय शुक्ल सर आप सभी का दिल से शुक्रिया कि आपने मुझ पर भरोसा जताया और संपादक के तौर पर परिपक्व होने का अवसर दिया। राकेश शर्मा सर, जीवन भारद्वाज सर, संजय जी, कुलविंदर जी, पवन शर्मा जी, संजीव आनंद जी, सौरभ जी, भीम जी, राणा ढ़िल्लो जी, नवीन बांगा जी, ब्रजेश शुक्ला जी, राहुल, निखिल, विक्रांत, राजेश, सुरेंद्र दानू, मनोज आप सभी का शुक्रिया इस यात्रा को सुखद बनाने में। आप सभी के प्यार और विश्वास ने मैनेजमेंट, फाइनेंस, मार्केटिंग, प्रोडक्शन, सर्कुलेशन और एडिटोरियल के बीच एक ऐसे रिश्ते की नींव डाली जो बिरले ही देखने को मिलती है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

संपादकीय सहयोगियों के रूप में मुझे कई ऐसी साथी मिले जिन्होंने उम्र में मुझसे बड़े होने के बावजूद जो सम्मान दिया उसका कोई मुल्य नहीं चुकाया जा सकता है। हबीब अख्तर जी, विपिन बहुगुणा जी, राजीव रंजन तिवारी जी, राजेश भांबी जी, यशवीर जी आप सभी वरिष्ठ सहयोगियों का दिल से आभार।

आज समाज की पूरी लीगल टीम का भी मैं आभारी हूं कि उन्होंने हर वक्त साथ निभाया। दिनेश जी, अभय जी, मोहित जी, गौरव जी सहित पूरी टीम को धन्यवाद। एचआर टीम की शिखा जी, नरेश और विक्रांत आप सभी का शुक्रिया कि आपने हमेशा एक टीम के रूप में सहयोग किया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली एनसीआर और चंडीगढ़ ट्राईसिटी के सभी साथियों का भी शुक्रिया जो हर पल मेरे साथ रहे। रिपोर्टिंग टीम के अनिल भारद्वाज, रविंद्र मलिक, मधुकर, परीक्षित, बलजीत, सौमित्र, राहुल, अग्निहोत्री, दिग्विजय सुनील शर्मा, अजीत, बलविंदर, अनिल, सोनू, कपिल अग्रवाल, आशीष श्रीवास्तव, अमित अठवाल, राकेश भारतीय, राजेश बधवा, मनोज वर्मा, अनुरेखा, शगुन, विरेंद्र दुहन, पवन शर्मा, रमेश सिरोह, अमित, राजेश, कुलदीप, हितेश, अशोक शर्मा, जगदीप, शकुन रघुवंशी, यश्वी गोयल, असीम, विकास, दीपक, शकुन रघुवंशी, महेश शर्मा, लव ढिंगरा, धीरज ढिल्लो, कुमार सोनी, लोकिंद्र, शैलेष भटनागर, धमेंद्र रुहील, शिवेंद्र सहित आज समाज के सभी रिपोर्ट्स और स्ट्रींगर्स की पूरी टीम का शुक्रिया।

डेस्क सहयोगियों के रूप में इतनी सुगढ़ और सुदृढ़ टीम मिली जिसके बिना आज समाज की यह यात्रा पूरी नहीं होती। रघुनाथ, हरप्रीत सीनियर और जूनियर, अमित सूद, नीरज, अमानत, जयश्री, प्राची, खुशबू, सुनील, रिंकू, उमेश, गुरप्रीत, सोहन, अखिलेश, दीपक, बीपी पांडेय, अनिल, हुसैन, सुशील, सुरेंद्र, विक्रम, शीतल, आलोक, ममता, गौरव, त्रिभुवन सहित सभी आफिस स्टाफ का शुक्रिया इस यात्रा में साथ देने के लिए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अंत में मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूं कि जाने अनजाने मैंने कभी आपका दिल दुखाया हो। इस उम्मीद के साथ मैं आप सभी से विदा लेकर नई यात्रा पर निकल रहा हूं कि आप सभी से निरंतर संवाद बना रहेगा। एक टीम और परिवार के तौर पर आप सभी से जो प्यार पाया है वही मेरी पूंजी है, जिसे मैं अपने साथ लेकर आज समाज परिवार से विदा हो रहा हूं। यह पूंजी मेरे लिए अनमोल है।

नव वर्ष आप सभी के लिए मंगलमय हो।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सादर

With Warm Regards

Advertisement. Scroll to continue reading.

Kunal Verma
Editor
Hindi Daily AAJ SAMAJ- ITV Group

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Neeraj nishad

    December 31, 2019 at 4:19 pm

    I always miss you sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement