आज समाज से बड़ी खबर है. अब तक एसोसिएट एडिटर के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे राजशेखर मिश्रा को साइड लाइन कर दिया गया है. उनकी जगह कुणाल वर्मा को नई जिम्मेदारी दी गई है. प्रिंट लाइन में भी बदलाव किया गया है. दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा तथा चंडीगढ़ एडिशन में अब तक एसोसिएट एडिटर के रूप में राजशेखर मिश्रा का नाम जा रहा था, लेकिन अब उनका नाम हटाकर कुणाल वर्मा का नाम एसोसिएट एडिटर के रूप में प्रिंट लाइन में जाने लगा है.
कुणाल कुछ दिन पहले ही आई नेक्स्ट से इस्तीफा देकर आज समाज पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि कुणाल को आज समाज की रिपोर्टिंग को तेवरदार एवं धारदार बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रिपोर्टर अब सीधे उन्हें रिपोर्ट करेंगे. राजशेखर मिश्रा का नाम प्रिंट लाइन से क्यों हटाया गया है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. राजशेखर मिश्रा सात सालों से आज समाज के साथ जुड़े हुए थे तथा शुरुआती टीम के हिस्सा थे. माना जा रहा है कि प्रबंधन के उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के चलते उन्हें किनारे किया गया है.
Comments on “आज समाज में राजशेखर मिश्रा हुए किनारे, प्रिंट लाइन में जाने लगा कुणाल वर्मा का नाम”
😆 😆 😆 😆 😆 😆 He (राजशेखर मिश्रा ) deserves it……
safed haathi hahaha……
jaisi karni waisi bharni, rajshekhar ne bahut logo ka bura kiya hai. ek time tha jab wo reporter ki maa-behan karne se bhi baaj nahi aate the ab ped neem ka lagaya hai to aam kaha se aayenge.
ye sabhi nalayak hai