अजित अंजुम-
आकार पटेल के खिलाफ सीबीआई के लुक आउट नोटिस को खारिज करते कोर्ट ने जो कहा वो इस बात की तस्दीक करता है कि कैसे मोदी राज में सत्ता के आलोचकों के पीछे ‘ सरकारी तोते’ छोड़ दिए जाते हैं .

मशहूर लेखक और एमनेस्टी इंडिया के पूर्व प्रमुख आकार पटेल के पीछे अगर मोदी सरकार की एजेंसियां पड़ी हैं तो कुछ तो वजह होगी ?
वजह है आकार पटेल उन चंद लोगों में शामिल हैं जो लगातार मोदी सरकार की नीतियों पर चोट करते रहे हैं . उनके सैकड़ों लेख इस बात के गवाह हैं . ऐसे दौर में जब सत्ता की आलोचना देशद्रोही हो जाना होता तो आकार अब तक जेल से बाहर हैं , ये भी कम बड़ी बात नहीं .
बाकी आप कुछ समझना चाहें तो उनकी ये किताब जरूर पढ़ें .


One comment on “मोदी राज में सत्ता के आलोचकों के पीछे ‘सरकारी तोते’ छोड़ दिए जाते हैं, देखें ताजा शिकार”
अरे अजीत बाबू, यह भगवान थोड़े हैं कि जो लिख दिये बस वही सही। फिर तो आपके पीछे भी तोते छोड़ देती सरकार, आपने कम अत्त किया है क्या?
आपकी वेदना समझ सकता हूं। याद रखें, हमें घबराना नहीं है। गेट वेल सून।