इंडिया टीवी में बतौर रिपोर्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिषेक पाण्डेय ने अब भारत एक्सप्रेस के साथ नए सफर की शुरुआत की है।
अभिषेक पाण्डेय भारत एक्सप्रेस में स्पेशल कॉरस्पॉडेंट के पद पर ज्वाइन किया है। इसके पहले अभिषेक ने इंडिया न्यूज़ और न्यूज़ नेशन इंडिया टीवी जैसे चैनलों में बतौर रिपोर्टर काम किया है।
अभिषेक पाण्डेय ने न्यूज़ नेशन में भारत चीन तनातनी की खबर डोकलाम और नाथूला में जाकर कवर की। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के गढ़ सुकमा दंतेवाड़ा में स्पेशल कवरेज किया। पुलवामा अटैक के बाद जम्मू कश्मीर में पुलवामा अनंतनाग सोपिया से रिपोर्टिंग की है।
भारत के बाहर बांग्लादेश में रोहिंग्या मुसलमानों के कैंप में जाकर स्पेशल रिपोर्टिंग की। इसके अलावा लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव कवरेज का भी अनुभव है।
अभिषेक करियर की शुरुआत में रियलिटी शो स्टार एंकर हंट स्टार न्यूज़ के दिल्ली राउंड के विनर भी रह चुके हैं। स्वच्छ भारत अभियान के लिए मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग के लिए बतौर निर्देशक शॉर्ट फिल्म भी बनाई है। अभिषेक को कुल 12 सालों का पत्रकारिता में रिपोर्टिंग का अनुभव है।