Categories: सुख-दुख

देवरिया आबकारी विभाग ने होली के मौके पर पत्रकारों को लाइन लगाकर वितरित किया शराब

Share
Share the news

देवरिया । उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में आबकारी विभाग ने स्थानीय पत्रकारों को फ्री में शराब की बोतलें वितरित किया है। वह भी बकायदा लाइन लगवा कर और एक रजिस्टर पर पत्रकारों का नाम अखबार का नाम एवं मोबाइल नंबर नोट कर।

बताते हैं कि एक पत्रकार ने अंदर कमरे में, जहां पर आबकारी निरीक्षक अमरिंदर सिंह बैठकर पत्रकारों को अपने देखरेख में यह वितरण कार्य करवा रहे थे, हंगामा कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला आबकारी विभाग देवरिया के तहसील सदर की गेट के पास स्थित शराब गोदाम से जिले के पत्रकारों को निशुल्क शराब की बोतल, बीयर एवं देसी शराब का वितरण होली के मौके पर किया गया।

इस संबंध में कुछ पत्रकारों का कहना था कि आबकारी विभाग निशुल्क पत्रकारों को दारू की बोतलें बांट करके पत्रकारों को शराबी बनाना चाहता है, और यदि आबकारी विभाग द्वारा वितरित किए गए इस शराब के सेवन से किसी पत्रकार की तबीयत खराब हो गई या उसके साथ कोई दुर्घटना घटित हो गई तो क्या इसकी जिम्मेदारी आबकारी विभाग लेगा ?

बताया जा रहा है कि इस मामले में तमाम पत्रकारों ने आबकारी विभाग के द्वारा पत्रकारों को लाइन लगा कर के शराब बांटने की घटना की कटु शब्दों में निंदा की है। कई पत्रकारों ने सवाल उठाया है कि आबकारी विभाग के पास पत्रकारों को लाखों रुपए की फ्री में बांटने के लिए शराब किस मद से और किस व्यक्ति ने उपलब्ध कराई है। इसकी उच्चस्तरीय जांच कराया जाना जनहित में आवश्यक् है।

Latest 100 भड़ास