Categories: सुख-दुख

अडानी विरोध में अंधे मत हो जाइए, जानें एलआईसी की सच्चाई!

Share
Share the news

महक सिंह तरार-

LIC ने अड़ानी में इन्वेस्ट करके 26 हज़ार करोड़ कमाया। LIC के टोटल पैसे का 1% से भी कम अड़ानी में लगा है।

LIC 27 Jan मार्केट क्लोज होने के बाद भी अड़ानी की कंपनियों से 90% प्रॉफिट पर बैठी है। हाँ अगर इंडिपेंडेंट मैनेजमेंट होता तो ये 90% का 190% भी सम्भव था क्यूँकि अड़ानी की कंपनियों ने शानदार कई गुणा रिटर्न्स दिये है। सरकारी हस्तक्षेप का नुक़सान LIC को हमेशा रहेगा।

भक्त हो या विरोधी, अपनी मानसिक उत्तेजना के कारण objectivity खो देते हैं। हरेक खूँटे से बंधे अंधो से बचो।


सुजीत सिंह प्रिंस-

LIC के पास कुल जमा पूँजी ( asset ) करीब 41 लाख करोड की है। उसमे से करीब 1% से भी कम ( 0.975 % ) पूँजी Adani के Shares मे लगाई गई है । 30, 127 करोड ₹ का investment है LIC का Adani group के Shares में, अभी तक।

आज की तारीख मे LIC का मुनाफा करीब दो गुना हो चुका है Adani के Shares में , जिसका मूल्य 56,142 करोड है। यह सही समय है जब LIC Adani के Shares को भारी मुनाफे मे बेचकर डुबते / हिचकोले खाते हुए जहाज से बाहर निकल जाए ।

Latest 100 भड़ास