Adani-Hindenburg Issue : Supreme Court Directs SEBI To Conclude Investigation In 2 Months, Constitutes Expert Committee To Review Regulatory Framework. Expert Committee headed by Justice A M Sapre
बड़ी ख़बर Supreme court से आ रही है adani मामले में Supreme court ने सेबी को दो महीने के भीतर जाँच कर report देने के लिए कहा है। ज्ञात हो कि हिंदनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद adani group के शेयरों के भाव लगातार नीचे गिरते गए. कुछ कम्पनियों के शेयर तो 85 प्रतिशत तक गिर गए। इस प्रकरण को लेकर देश और विदेश में लोगों ने जाँच की माँग की। इसी को लेकर Supreme court में भी याचिका दायर की गई।