इस प्रेस रिलीज पर सोशल मीडिया में एक यूजर का कमेंट-
हाँ, जब प्रधान पापाजी सियासत सत्ता के नियंता हैं ही तो बाक़ी लोगों को पोलिटिकल करियर निर्माण की क्या पड़ी है। पापाजी ने कान में कह रखा है कि तुम धंधा देखो, बाक़ी तुम्हें दुनिया का सबसे अमीर बनाने का काम हम देख लेंगे!