संदीप सिंह-
आज बुधवार को शेयर मार्केट में अडाणी को 9 लाख करोड़ का भारी नुकसान हुआ है, लेकिन मोदी के इशारों पर गोदी मीडिया ने इस खबर को दबा दिया। अडाणी के धोखाधड़ी, लूट और तबाही पर मीडिया में कहीं कोई चर्चा नही।
विनोद कापड़ी-
2014 से पहले का भारत होता तो AdaniScam पर देश में हंगामा होता। Media चौबीसों घंटे प्रधानमंत्री से सवाल पूछता। वित्तमंत्री का इस्तीफ़ा हो चुका होता। तबके विपक्षी दल और नेता, खुद #Modi और उनकी पार्टी ने आसमान सर पर उठा लिया होता