Categories: सुख-दुख

SEBI अडानी के शेयर में ट्रेडिंग बंद कर क़र्ज़ वसूली की शुरुआत करे वरना सब स्वाहा हो जाएगा!

Share
Share the news

कृष्णन अय्यर-

-पिछले हफ़्ते अडानी ने बैंकों को लगभग “एक्स्ट्रा” 2400 करोड़ के अपनी कंपनियों के शेयर “गिरवी”/”मार्जिन” में जमा किए..क्योंकि अडानी ने जिन शेयर को गिरवी रख कर 8500 करोड़ का लोन लिया था उन शेयर के भाव गिर गए..

-जो एक्स्ट्रा 2400 करोड़ के शेयर और दिए थे आज उनके भाव भी लगभग 50% घट कर 1200 करोड़ रह गए..अडानी को शायद कल और शेयर गिरवी रखना पड़ेगा..कल वापस गिरवी रखे शेयर के भाव गिर जाएंगे..

-ये सिलसिला तब तक चलता रहेगा जब तक सारे बैंक बरबाद नही हो जाते और अडानी सड़को पर नहीं आ जाता..

-अगर SEBI नाम की कोई संस्था है तो अडानी के शेयर में ट्रेडिंग को बंद कर दे और अडानी से क़र्ज़ वसूली की शुरु’आत करे..वरना अगले 30 दिनों में सब स्वाहा हो जाएगा..

Latest 100 भड़ास