Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

मजीठिया वेज बोर्ड की लड़ाई में आकाशवाणी के पीटीसी की तरफ भी ध्यान दें

यशवंत भाई

नमस्कार… 

पत्रकार साथियों को मजीठिया दिलाने की जो मुहिम आपने शुरू की है, वह मुक्त कंठ से सराहनीय है। आपको बार- बार बधाई। आपके संज्ञान में एक बात यह भी लाना चाहता हूं। सूचना प्रसारण मंत्रालय भी पत्रकारों का शोषण कर रहा है। आकाशवाणी द्वारा देश के प्रत्येक जिले में अंशकालिक संवाददाता रखे हुए है जिन्हें आकाशवाणी की भाषा में पीटीसी यानि पार्ट टाईम करेस्पांडेंट कहा जाता है। इन्हें प्रत्येक माह कुल साढे़ चार हजार रुपये दिया जाता है। इसमें तीन हजार रुपये पारिश्रमिक, और 1500 रुपये मोबाईल व पेट्रोल का शामिल है। यानि पारिश्रमिक के रूप में मात्र सौ रुपये रोज, मनरेगा के मजदूर की मजदूरी से भी कम।

यशवंत भाई

नमस्कार… 

Advertisement. Scroll to continue reading.

पत्रकार साथियों को मजीठिया दिलाने की जो मुहिम आपने शुरू की है, वह मुक्त कंठ से सराहनीय है। आपको बार- बार बधाई। आपके संज्ञान में एक बात यह भी लाना चाहता हूं। सूचना प्रसारण मंत्रालय भी पत्रकारों का शोषण कर रहा है। आकाशवाणी द्वारा देश के प्रत्येक जिले में अंशकालिक संवाददाता रखे हुए है जिन्हें आकाशवाणी की भाषा में पीटीसी यानि पार्ट टाईम करेस्पांडेंट कहा जाता है। इन्हें प्रत्येक माह कुल साढे़ चार हजार रुपये दिया जाता है। इसमें तीन हजार रुपये पारिश्रमिक, और 1500 रुपये मोबाईल व पेट्रोल का शामिल है। यानि पारिश्रमिक के रूप में मात्र सौ रुपये रोज, मनरेगा के मजदूर की मजदूरी से भी कम।

इसके लिए किसी सबूत की जरूरत नहीं, सब सरकार के रिकॉर्ड पर है। सुप्रीम कोर्ट को सूचना प्रसारण मंत्रालय या प्रसार भारती को भी निर्देश देना चाहिए कि वह मजीठिया के अनुसार अंशकालिक संवाददताओं को भी पिछले एरियर सहित निर्धारित पारिश्रमिक दें। आपके संज्ञान में इसलिए लाया हूं कि आप पत्रकार मित्रों के साथ सुप्रीम कोर्ट में मजीठिया को लेकर अखबार मालिकों के खिलाफ जा रहे हैं। सो, एक प्रतिष्ठान ये भी है। कृपया मेरे नाम का उल्लेख मत कीजिएगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

धन्यवाद।

एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा भड़ास को भेजे गए पत्र पर आधारित. आपको भी कुछ कहना-बताना है? हां… तो [email protected] पर मेल करें.

Advertisement. Scroll to continue reading.

मजीठिया से संबंधित अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें… भड़ास पर मजीठिया

Click to comment

0 Comments

  1. salil

    June 17, 2014 at 5:51 am

    भाई…………..

    नमस्कार…

    पत्रकार साथियों को मजीठिया दिलाने की जो मुहिम आपने शुरू की है, वह मुक्त कंठ से सराहनीय है। आपको बार- बार बधाई। आपके संज्ञान में एक बात यह भी लाना चाहता हूं। सूचना प्रसारण मंत्रालय भी पत्रकारों का शोषण कर रहा है। आकाशवाणी द्वारा देश के प्रत्येक जिले में अंशकालिक संवाददाता रखे हुए है जिन्हें आकाशवाणी की भाषा में पीटीसी यानि पार्ट टाईम करेस्पांडेंट कहा जाता है। इन्हें प्रत्येक माह कुल साढे़ चार हजार रुपये दिया जाता है। इसमें तीन हजार रुपये पारिश्रमिक, और 1500 रुपये मोबाईल व पेट्रोल का शामिल है। यानि पारिश्रमिक के रूप में मात्र सौ रुपये रोज, मनरेगा के मजदूर की मजदूरी से भी कम।

    इसके लिए किसी सबूत की जरूरत नहीं, सब सरकार के रिकॉर्ड पर है। सुप्रीम कोर्ट को सूचना प्रसारण मंत्रालय या प्रसार भारती को भी निर्देश देना चाहिए कि वह मजीठिया के अनुसार अंशकालिक संवाददताओं को भी पिछले एरियर सहित निर्धारित पारिश्रमिक दें। आपके संज्ञान में इसलिए लाया हूं कि आप पत्रकार मित्रों के साथ सुप्रीम कोर्ट में मजीठिया को लेकर अखबार मालिकों के खिलाफ जा रहे हैं। सो, एक प्रतिष्ठान ये भी है।

    धन्यवाद।
    Quote | Report to administrator

  2. ram

    June 17, 2014 at 5:54 am

    भाई…………..

    नमस्कार…

    पत्रकार साथियों को मजीठिया दिलाने की जो मुहिम आपने शुरू की है, वह मुक्त कंठ से सराहनीय है। आपको बार- बार बधाई। आपके संज्ञान में एक बात यह भी लाना चाहता हूं। सूचना प्रसारण मंत्रालय भी पत्रकारों का शोषण कर रहा है। आकाशवाणी द्वारा देश के प्रत्येक जिले में अंशकालिक संवाददाता रखे हुए है जिन्हें आकाशवाणी की भाषा में पीटीसी यानि पार्ट टाईम करेस्पांडेंट कहा जाता है। इन्हें प्रत्येक माह कुल साढे़ चार हजार रुपये दिया जाता है। इसमें तीन हजार रुपये पारिश्रमिक, और 1500 रुपये मोबाईल व पेट्रोल का शामिल है। यानि पारिश्रमिक के रूप में मात्र सौ रुपये रोज, मनरेगा के मजदूर की मजदूरी से भी कम।

    इसके लिए किसी सबूत की जरूरत नहीं, सब सरकार के रिकॉर्ड पर है। सुप्रीम कोर्ट को सूचना प्रसारण मंत्रालय या प्रसार भारती को भी निर्देश देना चाहिए कि वह मजीठिया के अनुसार अंशकालिक संवाददताओं को भी पिछले एरियर सहित निर्धारित पारिश्रमिक दें। आपके संज्ञान में इसलिए लाया हूं कि आप पत्रकार मित्रों के साथ सुप्रीम कोर्ट में मजीठिया को लेकर अखबार मालिकों के खिलाफ जा रहे हैं। सो, एक प्रतिष्ठान ये भी है।

    धन्यवाद।

  3. rakesh

    June 17, 2014 at 6:15 am

    भाई…………..

    नमस्कार…

    पत्रकार साथियों को मजीठिया दिलाने की जो मुहिम आपने शुरू की है, वह मुक्त कंठ से सराहनीय है। आपको बार- बार बधाई। आपके संज्ञान में एक बात यह भी लाना चाहता हूं। सूचना प्रसारण मंत्रालय भी पत्रकारों का शोषण कर रहा है। आकाशवाणी द्वारा देश के प्रत्येक जिले में अंशकालिक संवाददाता रखे हुए है जिन्हें आकाशवाणी की भाषा में पीटीसी यानि पार्ट टाईम करेस्पांडेंट कहा जाता है। इन्हें प्रत्येक माह कुल साढे़ चार हजार रुपये दिया जाता है। इसमें तीन हजार रुपये पारिश्रमिक, और 1250 रुपये मोबाईल व पेट्रोल का शामिल है। यानि पारिश्रमिक के रूप में मात्र सौ रुपये रोज, मनरेगा के मजदूर की मजदूरी से भी कम।

    इसके लिए किसी सबूत की जरूरत नहीं, सब सरकार के रिकॉर्ड पर है। सुप्रीम कोर्ट को सूचना प्रसारण मंत्रालय या प्रसार भारती को भी निर्देश देना चाहिए कि वह मजीठिया के अनुसार अंशकालिक संवाददताओं को भी पिछले एरियर सहित निर्धारित पारिश्रमिक दें। आपके संज्ञान में इसलिए लाया हूं कि आप पत्रकार मित्रों के साथ सुप्रीम कोर्ट में मजीठिया को लेकर अखबार मालिकों के खिलाफ जा रहे हैं। सो, एक प्रतिष्ठान ये भी है।

    धन्यवाद।

  4. rakesh..............

    June 17, 2014 at 6:16 am

    भाई…………..

    नमस्कार…

    पत्रकार साथियों को मजीठिया दिलाने की जो मुहिम आपने शुरू की है, वह मुक्त कंठ से सराहनीय है। आपको बार- बार बधाई। आपके संज्ञान में एक बात यह भी लाना चाहता हूं। सूचना प्रसारण मंत्रालय भी पत्रकारों का शोषण कर रहा है। आकाशवाणी द्वारा देश के प्रत्येक जिले में अंशकालिक संवाददाता रखे हुए है जिन्हें आकाशवाणी की भाषा में पीटीसी यानि पार्ट टाईम करेस्पांडेंट कहा जाता है। इन्हें प्रत्येक माह कुल 4250रुपये दिया जाता है। इसमें तीन हजार रुपये पारिश्रमिक, और 1250 रुपये मोबाईल व पेट्रोल का शामिल है। यानि पारिश्रमिक के रूप में मात्र सौ रुपये रोज, मनरेगा के मजदूर की मजदूरी से भी कम।

    इसके लिए किसी सबूत की जरूरत नहीं, सब सरकार के रिकॉर्ड पर है। सुप्रीम कोर्ट को सूचना प्रसारण मंत्रालय या प्रसार भारती को भी निर्देश देना चाहिए कि वह मजीठिया के अनुसार अंशकालिक संवाददताओं को भी पिछले एरियर सहित निर्धारित पारिश्रमिक दें। आपके संज्ञान में इसलिए लाया हूं कि आप पत्रकार मित्रों के साथ सुप्रीम कोर्ट में मजीठिया को लेकर अखबार मालिकों के खिलाफ जा रहे हैं। सो, एक प्रतिष्ठान ये भी है।

    धन्यवाद।
    Quote | Report to administrator

  5. BIPIN mishra

    June 17, 2014 at 5:42 pm

    4500 nhi 4250 Milta hai PTC ko .new sarkar dhayan de.

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement