Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

इस एंकर ने मीडिया इंडस्ट्री के भीतर के घिनौने सच को बिना डरे बिलकुल साफ-साफ लिख डाला!

Akshay Vinod Shukla : ‘मीडिया में बस मत आना …’ कहा जाता है डॉक्टर चाहता है कि उसका बच्चा डॉक्टर बने, इंजीनियर का बच्चा इंजीनियर, नेता का बच्चा नेता, ऐक्टर का बच्चा ऐक्टर वग़ैरह वग़ैरह… लेकिन कम लोग चाहते हैं कि किसान का बच्चा किसान बने! हाँ ऐसे कम लोग होंगे। लेकिन इस बीच एक वर्ग को लोग भूल जाते हैं। वो वर्ग जो काम करता है तब भी सबकी गाली खाता है, काम नहीं करता तब भी! वो वर्ग जो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाता है लेकिन जहाँ काम करने वालों के लोकतांत्रिक हक़ की तेरहवी रोज़ होती है। मीडिया – जी हाँ। एक ऐसा वर्ग जिसमें काम करने वाले नगण्य लोग होंगे जो चाहते हैं कि उनके बच्चे तो छोड़िए किसी के भी बच्चे मीडिया में आएँ। इसकी कई वजहें हैं। इनमें सबसे बड़ी वजह है सबके लिए आवाज़ उठाने वाले इस वर्ग में ख़ुद के लिए आवाज़ उठाना पाप है। क्योंकि यहाँ माना जाता है कि खाता ना बही, जो ऊपर से आदेश आ जाए वो सही।

यही वजह है कि ये देखने में लोगों से भरी इंडस्ट्री दिखती है लेकिन यहाँ सिर्फ़ मुर्दे हैं। जो परिवार को समय नहीं दे पाते लेकिन कभी EMI के लिए तो कभी बच्चे के फ़ीस के लिए या माँ पिता जी की दवा के लिए आत्मसम्मान भी भूल कर बस काम करते हैं। मीडिया बिकाऊ है कहने वाले उस प्रतिशत को नहीं देख पाते जो असल तस्वीर है। ₹500 प्रति ख़बर पाने वाला कोई स्ट्रिंगर हो या मोटी तनख़्वाह पर बैठा कोई संपादक, अगर आप देखें तो 10% लोग करप्ट होंगे तो वहीं 90% मीडिया कर्मी ईमानदार और उसूलों पर चलने वाले।

अपनी कलम से बड़े बड़े लोगों की खटिया खड़ी करने वाले ज़्यादातर पत्रकारों के बच्चों को अच्छे स्कूल तक मयस्सर नहीं होते। सरकार कोई भी हो मीडिया में नियमों (कर्मचारियों के हक़ से जुड़े) का बलात्कार होने से रोक नहीं पाती। चाहे 2008 का दौर हो या 2020 का, मीडिया में बस एक मौक़ा चाहिए होता है लोगों को बाहर करने का। कोई चैनल भले दम भरे कि सबसे ज़्यादा लोग हमें देख रहे हैं लेकिन स्लोडाउन के बहाने कई लोगों को बाहर कर देता है क्योंकि जानता है वो कि ‘ये’ कोई नहीं देख रहा है। बिन मेडिकल इन्श्योरेंस के लोग आज ऑफ़िस जाते हैं, घर जब आते हैं तो घर वालों से दूर रहते हैं कि पता नहीं बीमारी तो साथ नहीं ले आए। ऐसे लोगों की सिर्फ़ ये बोल कर सैलरी काट ली जाती है या बाहर कर दिया जाता है कि कम्पनी को घाटा हो रहा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अच्छा, जब कम्पनी को फ़ायदा हो रहा था तब आप लोगों ने सारे कर्मचारियों को कितने रुपये बाँटे थे? कम्पनी घाटे में जाती है तो कप्तान की ज़िम्मेदारी क्या है? अपनी पूरी सैलरी या नौकरी खुद वो क्यों क़ुर्बान नहीं करता। क्योंकि बाक़ी तो सिर्फ़ आदेश का पालन करने वाले कर्मचारी हैं, नियम/ रणनीति बनाने वाले तो कप्तान होते हैं। चलो मान लिया कम्पनी पहले से घाटे में हैं तो हर चैनल घाटे में रहते हुए अपने दूसरे चैनल कैसे खोल रहे थे? दरअसल ये सिर्फ़ एक बहाना होता है, 10 लोगों का काम 6 लोगों से कराने के लिए। 4 लोगों को निकाल देने पर उनकी सैलरी बची और बाक़ी 6 इस डर में काम करते हैं कि उनको ना निकाल दिया जाए। ना वो इंक्रीमेंट माँगेगा ना छुट्टी। ये होता आया है और होता रहेगा। इसकी वजह है मीडिया में किसी ‘संघ’ का ना होना, और एकता ना होना।

ये मत समझिएगा कि एडिटर्ज़ गिल्ड है। वो गिल्ड नपुंसकों का ऐसा झुंड है जो तब बिलबिलाता है जब इन पर खुद आँच आए। वरना इनकी दारू और ऐश आराम पर कोई असर नहीं है तो ये कुछ बोलेंगे भी नहीं। Tv पर बेरोज़गारी की श्रृंखला जब कोई चलाता है उस समय भी उनके ही दफ़्तर में कई लोगों की नौकरी पर कैंची चल रही होती है। लेकिन इस पर बोलने से TRP नहीं मिलती ना प्रसिद्धि मिलती है तो जाने दो।

Advertisement. Scroll to continue reading.

धर्म में कहा गया है – अन्याय करने से बड़ा गुनहगार अन्याय सहने वाला होता है। इस लिहाज़ से मीडिया अन्यायी लोगों से भरा पड़ा है। वजह जो भी हो अगर मीडिया कर्मी एक साथ नहीं आते, सरकार मीडिया चैनल, अख़बार, website, आदि के लिए नियम नहीं बनाती तो याद रखिए आज किसी और की बारी है, कल आपकी होगी।

काम करने वाले आप हैं, आपकी वजह से संस्था चलती है। अगर पुलिस हड़ताल पर जा सकती है, वकील जा सकते हैं, यहाँ तक जज सड़क पर आ कर बैठ सकते हैं तो आप क्यों नहीं? मैं जानता हूँ ये सब लिखने के बाद मेरे साथ क्या हो सकता है। लेकिन अगर नाली में गंदगी है तो सबको ये बताने के साथ साथ उस गंदगी को दूर करने के लिए हाथ भी हमें ही डालना होगा। सिर्फ़ इसलिए नहीं कि बदबू से भरे माहौल से हमें निजात मिले, आप ख़ुद से नज़रें मिला सकें बल्कि इसलिए भी कि कल को कोई मीडिया कर्मी अपने बच्चों को ना कहे- ‘मीडिया में बस मत आना…..’

Advertisement. Scroll to continue reading.

न्यूज नेशन में सीनियर प्रोड्यूसर / एंकर पद पर कार्यरत पत्रकार अक्षय विनोद शुक्ला की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.
8 Comments

8 Comments

  1. शान्तनु सोनी

    May 15, 2020 at 8:54 pm

    आपकी बात से सहमत हूँ कोई तो है जो बोल पाया सच्चाई ।
    बचपन से पत्रकार बनने का सपना था अब बना भी हुँ पर अब ये पता चला है कि अंदर क्या होता है।

    आपके दिल मे क्या है समझ सकता हूँ। में और मेरे जैसे कई लोग आपके साथ है जिन्होंने पत्रकारिता में अपने जीवन के दिन दिए।

  2. अनजान

    May 15, 2020 at 10:07 pm

    सही कह रहे. बहुत बार बहुत लोगों के साथ बुरा हुआ है. सवाल उठाते रहना चाहिए.

  3. Dhud lo

    May 16, 2020 at 11:24 am

    Bhai ap ye btana bhool gae ki one night stand ke baad apki junior apki senior kese ban jati hai……

  4. Sarvan

    May 17, 2020 at 9:12 pm

    chlo sahi h ab to pta chla,, ruk jao thode din or brother paaap ka ghda bhr jayega ek din or aise footega ki duniya bolne tk nhi degi inko, mere paas wo shbd nhi h jo or bol sku,, inki sbhi dukaan bnd ho jayegi ak din,, wo time door nhi h,, dekhte jao parmatma kya krta h inke saath, pai pai ka hisab chukana hoga inko, ,, bhgwan k darbaari me koi rishwat nhi chlti udhr se ilaaz hoga in sbka

  5. जय श्री राम

    May 17, 2020 at 9:28 pm

    आपकी बात से सहमत हूं भाई, ये ही हाल सुदर्शन न्यूज का भी है।। इस संस्थान में अगर कोई दूसरो के हक के लिए बोलता है तो उसे निकाल दिया जाता है। और संस्थान के मालिक को इससे फर्क नहीं पड़ता। उन्हें सिर्फ अपने मुनाफे से मतलब है। अगर कोई व्यक्ति 7-8 साल इनके संस्थान में काम करने के बाद भी 5 मिनट में निकाल दिया जाता है। तो क्या फायदा ऐसे संस्थान का। वो व्यक्ति अपने हक के लिए किस के पास जाए? साथ ही पैसे बचाने का लालच देकर एचआर मालिक का चूतिया काटता है। और कर्मचारियों के वेतन को देरी से देना वो भी कटौती कर के।

  6. Nitin panwar

    May 19, 2020 at 3:38 am

    मीडिया घराने किसी के सगे नहीं होते

  7. Pradeep

    May 20, 2020 at 6:23 pm

    बिल्कुल सही है यह मीडिया नहीं है धंधा है इस धंधे में का कोई असूल नहीं यहां के जो मालिक हैं वो एक गिद्ध की तरह हैं जो शिर्फ मरने पर भी अपना फायदा देखते हैं। मैं एक संस्थान को जानता हूँ उस के मालिक ने अभी इस सरकार के आने के बाद पद्म भूषण मिला है। और वह अपने आप को बहुत इमानदार कहता है। रेलवे स्टेशन की लाईट में बढने वाला बालक बताता है मगर ये नहीं बताता की इतना पैसा कैसे कमाया चैनल का मालिक कैसे बन गया। उसका एक पत्रकार रिपोटींग करते समय एक दुर्घटना में मर गया उस मालिक ने उसे अपना रिपोर्टर मानने से इंकार कर दिया। ये लोग इंसान नहीं है और इनको सरकार ने पुरी छूट दी हुई है कर्मचारियों का शोषण करने की ये कर्मचारियों के शोषण कर्ता हैं। और एडिटर्स जो संस्था वह एक दलाल संस्था है उनके किसी दलाल पर अगर कुछ होता है तब वो जागती है वर्ना कोई रिपोर्टर मरे कैमरामैन मरे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता हो सकता है उस में भी दलाली का रास्ता देखती हो कितने रिपोर्ट कैमरामैन के मर्डर हुए कभी बोले कितने रिपोर्ट कैमरामैन पर केस हुए कभी बोले नहीं बोले इनके किसी दलाल पर कुछ हो जाये तो फिर देखो। twitter twitter खेलते हैं। अगर किसी को बुरालगा हो तो क्षमा करना मगर हकीकत ये ही है

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement