Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

रवीश ने ‘हिंदुस्तान’ अखबार की कर दी समीक्षा, सूचनाएं छिपाने वाले प्रधान संपादक शशि शेखर जरूर पढ़ें

Ravish Kumar : हिन्दुस्तान अख़बार में कश्मीर की ख़बर तो है मगर उसमें ख़बर नहीं है। हिन्दुस्तान हिन्दी का बड़ा अख़बार है। कश्मीर पर इसकी पहली ख़बर की बैनर हेडलाइन और ख़बर के भीतर का तत्व देखिए। 370 पर यूरोपीय सांसदों का साथ। जबकि ख़बर के भीतर अख़बार लिखता है कि यूरोपीय सांसदों ने कहा कि 370 भारत का आंतरिक मामला है। उन्होंने 370 हटाए जाने का स्वागत किया न समर्थन। आंतरिक मामला बताना साथ नहीं होता है। साथ देने से टालने के लिए आंतरिक मामला बताया जाता है। बेशक यूरोपीय सांसदों ने कहा कि आतंकवाद से लड़ाई में भारत के साथ हैं। सांसदों ने कहां कहा कि 370 पर भारत के साथ हैं।

हिन्दुस्तान अख़बार ने जर्मनी से यूरोपियन संघ की संसद में सांसद निकोलस फेस्ट का बयान ही नहीं छापा है। निकोलस फेस्ट ने कहा है कि अगर यूरोपियन संघ के सांसदों को कश्मीर दौरा करने दिया गया है तो विपक्ष के भारतीय नेताओं को भी जाने देना चाहिए था। सरकार को इस तरह का असंतुलन नहीं पैदा करना चाहिए। हिन्दी के पाठकों के बीच यह सूचना नहीं जाती है। निकोलस ने किसी एक अख़बार से नहीं बात की थी बल्कि न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बयान दिया था जो सबके लिए उपलब्ध था। कई चैनलों पर चला भी था।

हिन्दुस्तान ने दूसरे पैराग्राफ में लिखा है कि दौरे के आख़िरी दिन शिष्टमंडल ने साझा पत्रकार वार्ता की। लेकिन यह नहीं बताता है कि इस पत्रकार वार्ता में कश्मीर के स्थानीय पत्रकारों को नहीं जाने दिया गया। ख़बर की इस पंक्ति को पढ़कर एक पाठक को लगेगा कि कश्मीर में सब कुछ खुला है। खुलकर प्रेस वार्ता हो रही है। जबकि यह सही नहीं है। बकायदा तय किया गया है कि प्रेस कांफ्रेंस में कौन कौन नहीं आएगा। इस महत्वपूर्ण हिस्से की सूचना यह अख़बार अपने पाठकों को नहीं देता है। अगर यह बात आप जान ही जाएंगे तो क्या फर्क पड़ जाएगा। आखिर एक अख़बार को सत्य छिपाने से क्या मिला? वैसे बहुत कुछ मिला। विज्ञापन से लेकर सरकार के डंडे से बचने का मौका लेकिन गंवाया पाठकों ने। वे सही बात नहीं जान सके।

Advertisement. Scroll to continue reading.

हिन्दुस्तान अखबार 23 सांसदों के दौरे को शिष्टमंडल लिखता है। यूरोपियन संघ की संसद ने इससे साफ इंकार किया है। कहा है कि दौरा निजी है। संसद की जानकारी में नहीं है। हिन्दुस्तान अपनी इस रिपोर्ट में हिन्दी के पाठकों को कुछ नहीं बताता है। जबकि 30 अक्तूबर के हिन्दुस्तान में पेज नंबर 16 पर कोने में इसकी संक्षिप्त जानकारी है कि ये सांसद एक एन जी ओ के बुलावे पर आए हैं। उस एन जी ओ के बारे में पाठकों को कुछ नहीं बताता है। अख़बार के पास ख़बरों को विस्तार से छापने की जगह भी होती है और योग्य संवाददाता भी होते हैं। इसके बाद भी यह हाल है। अख़बार यह सवाल ही नहीं उठाता है कि माडी शर्मा का एन जी ओ है तो उसका नाम पैसे लेकर लॉबी करने वाली बेवसाइट पर क्यों पंजीकृत है?

ऐसा नहीं है कि माडी शर्मा के बारे में मीडिया में कुछ आया नहीं है। बहुत कुछ आया है। आप बस बाकी जगहों पर जाकर माडी शर्मा की ख़बर पढ़िए और हिन्दुस्तान में छपी ख़बर पढ़िए। एक पाठक के तौर पर काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। माडी शर्मा ख़ुद को इंटरनेशनल बिजनेस ब्रोकर कहती हैं। कश्मीर जैसे संवेदनशील मामले में एक इंटरनेशनल ब्रोकर की भूमिका क्यों होनी चाहिए?

Advertisement. Scroll to continue reading.

हिन्दुस्तान चाहता तो माडी शर्मा के बारे में पहले पन्ने पर ख़बर दे सकता था लेकिन संपादक के बूते की बात नहीं है। हिन्दी में लचर और कमज़ोर किस्म के संस्थानों में टिके रहने वाले संपादक बहुत हैं लेकिन उनके अख़बारों की पत्रकारिता बेहद औसत और निम्न कोटी की है। इसलिए माडी शर्मा की ख़बर 31 अक्तूबर को पेज 16 पर है। फोटो है लेकिन प्रधानमंत्री के साथ वाली तस्वीर नहीं है। यह तस्वीर पाठकों को यह जानने में मदद करती है कि माडी शर्मा की पहुंच मोदी तक है। लेकिन संपादक अपनी नौकरी चले जाने से डर गए होंगे।

इसलिए पेज नंबर 16 पर माडी शर्मा के ट्विटर पर जो बायो लिखा है उतना ही लिखा है। हिन्दी अनुवाद कर दिया है। माडी शर्मा के बारे में तमाम जानकारियां ग़ायब हैं। उन्हें मात्र एक आयोजक के रूप में पेश किया गया है। एक सामान्य पाठक माडी शर्मा की खबर पढ़ भी लेगा तो उसे कुछ पता नहीं चलेगा। हिन्दू, न्यूज़लॉन्ड्री और एन डी टी वी ने ख़बर की थी कि माडी शर्मा के खिलाफ़ मालद्वीप के राजदूत ने यूरोपीय संघ में शिकायत की थी। अब हिन्दुस्तान इस सूचना को गायब कर देता है। दो लाइन में लिखता है कि ” माडी शर्मा ने पिछले साल ही यूरोपीय सांसदों का एक एक प्रतिनिधिमंडल मालद्वीप भेजने में सहयोग किया था। उस समय तत्कालीन यामीन सरकार के लिए काफी मुश्किल दौर था।”

Advertisement. Scroll to continue reading.

जिस कोने में माडी शर्मा के बारे में तथाकथित ख़बर है उसमें सबसे नीचे बेहद संक्षिप्त स्पेस में ईमेल की सिर्फ सूचना है। वो भी बारीक शब्दों में। सिर्फ ये सूचना है कि “माडी शर्मा ने 27 यूरोपीय सांसदों को बीते 7 अक्तूबर को ईमेल पर आमंत्रण भेजा था। जिनमें से बाद में 4 सांसदों की शर्त के कारण उन्हें दौरे की अनुमति नहीं दी गई। “

तो क्या हिन्दुस्तान को नहीं बताना चाहिए था कि उन चार सांसदों की शर्तें क्या थीं? आप यह ख़बर कहीं भी पढ़ सकते हैं कि ब्रिटेन से यूरोपियन संघ में सांसद क्रिस डेवीज़ ने कहा था कि वे बगैर किसी हस्तक्षेप के लोगों से मिलना चाहेंगे। यह जानकारी क्यों नहीं दी गई? माडी शर्मा कौन हैं जो प्रधानमंत्री की तरफ से सांसदों को तारीख दे रही हैं, इसे लेकर कोई सवाल नहीं है। जिस ईमेल को लेकर दूसरी जगहों पर बड़ी बड़ी ख़बरें छपी हैं, उस ईमेल के बारे में 31 अक्तूबर के हिन्दुस्तान में दो लाइन है। हैं न कमाल की पत्रकारिता। हिन्दुस्तान ने माडी शर्मा और प्रधानमंत्री की तस्वीर भी नहीं छापी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

माडी ने ईमेल में लिखा है कि आने जाने का ख़र्चा इंटरनेशनल इस्टीट्यूट फॉर नॉन एलाएड स्टडीज़ उठाएगी। इस संस्था का दफ्तर दिल्ली के सफदरजंग में है। आखिर यह संस्था किस हैसियत से 23 सांसदों के तीन दिन के दौरे का ख़र्च उठा रही है। इनकी यात्रा पर करोड़ों खर्च करने का पैसा कहां से आया? अगर सब कुछ सही है तो इस संस्था के अंकित श्रीवास्तव ग़ायब क्यों हो गए? मीडिया से बात करने क्यों नहीं आए?

अखबार अपने पाठकों को यह बताने में मदद नहीं करता है कि माडी शर्मा एक लॉबी करने वाली महिला हैं। वह पैसे लेकर काम करती हैं। उनके ज़रिए यह सब क्यों हुआ है। वह ख़र्चे की बात को अपने पाठकों तक नहीं पहुंचने देता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस अख़बार की भाषा ख़तरनाक है। यह अपने पाठकों को सूचनाविहीन और विवेकहीन बनाता है। हम सभी इस अखबार को पढ़कर बड़े हुए। दशकों पढ़ा। इसलिए कहता हूं कि अख़बार पढ़ लेने से पढ़ना नहीं हो जाता है। कई साल लग जाते हैं कि एक पाठक को समझने में कि इन ख़बरों में कितनी सूचना है या सूचना के नाम पर पन्ना भरा गया है ताकि लगे कि वह ख़बर पढ़ रहा है। दुख होता है।

हिन्दी प्रदेशों के पाठकों के साथ बहुत धोखा हुआ है। आज से नहीं। कई दशकों से। इन प्रदेशों में शिक्षा के पतन के साथ-साथ पत्रकारिता का भी पतन हुआ। लोगों को लगा कि ये अख़बार उन्हें देश दुनिया के बारे में सही जानकारी दे रहे हैं। मगर हिन्दी पत्रकारिता ने हिन्दी प्रदेशों को अंधेरे में रखने का काम किया ताकि यहां के लोगों की मानसिक क्षमता का विकास ही न हो। नतीजा यह हुआ कि हिन्दी प्रदेशों का विकास रुका। यहां की संस्थाएं बेमानी और बेलगाम हो गईं। इस पतन को साकार करने में हिन्दुस्तान जैसे हिन्दी अख़बारों और चैनलों का बड़ा हाथ है। जानबूझ कर हिन्दी प्रदेशों को कम से कम जानकारी के दायरे में रखा जाता है ताकि इन्हें पिछड़ेपन का ग़ुलाम बनाकर रखा जाए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पाठक अभी भी भ्रम में है कि हिन्दुस्तान जैसे बेहद ख़राब अख़बारों से उन्हें जानकारी मिल रही है। वे जागरुक हो रहे हैं। लेकिन जब आप इस अखबार की इस पहली ख़बर को पढ़ने के बाद अन्य जगहों पर छपी ख़बरों को देखेंगे तो पता चलेगा कि कैसे पहले भाषा की हत्या होती है। फिर ख़बरों की हत्या होती है। बीबीसी हिन्दी ने ब्रिटेन के सांसद क्रिस डेवीज़ का इंटरव्यू छापा है। क्रिस को ही माडी शर्मा ने ईमेल किया था। जब क्रिस ने कहा कि वे बग़ैर सुरक्षा के या बंदिश के लोगों से मिलना चाहेंगे तो उन्हें दौरे में शामिल नहीं किया गया। क्रिस ने कहा है कि वे मोदी सरकार के प्रोपेगैंडा का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं।

आप इस ख़बर को ख़ुद से भी पढ़ें। देखें कि पढ़ने के बाद क्या जानकारी मिलती है। फिर दूसरे कुछ अख़बारों में छपी ख़बरों से मिलान कराएं। हालांकि वहां भी कोई अच्छी स्थिति नहीं है लेकिन कुछ न कुछ अलग जानकारी मिलेगी जिससे आप अंदाज़ा लगा सकेंगे कि कैसे हिन्दुस्तान की यह ख़बर ख़राब तरीके से पेश की गई है। जानबूझ कर ताकि लोगों को लगे कि कश्मीर पर ख़बर भी पढ़ ली और ख़बर में कुछ हो भी न हो।

Advertisement. Scroll to continue reading.

बाकी फ़ैसला आपको करना है। अख़बार भी बदल लीजिए और अख़बार पढ़ने का तरीका भी। यही काम आप चैनलों के साथ कीजिए। हिन्दी अख़बारों और चैनलों के झांसे में मत आइये।आप पत्रकारिता के पैसे देते हैं, भरोसा देते हैं, समय देते हैं।

सोचिए। हिन्दुस्तान ने अपने लाखों पाठकों से कश्मीर को लेकर कितनी सूचनाएं छिपाई होंगी। उन्हें जानकारियों से वंचित रखा होगा। तभी हिन्दी प्रदेशों का यह हाल है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement