बनारस से खबर है कि आलोक मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. जागरण प्रबंधन ने उन्हें नई दुनिया अखबार का छत्तीसगढ़ का हेड बनाकर भेजा है. बनारस में अभी तक कोई नया संपादक नहीं आया है. मदन सिंह और जय प्रकाश पांडेय की आउटपुट-इनपुट वाली जोड़ी मिलकर अखबार निकाल रही है. आलोक मिश्रा तेजतर्रार पत्रकार हैं और जागरण के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं. वह बिहार-झारखंड में भी कई बरस तक जागरण की सेवा कर चुके हैं.
फिलहाल सबकी निगाहें बनारस में आने वाले नए संपादक को लेकर है. जितने मुंह उतनी तरह की बातें हो रही हैं. कोई कह रहा है कि राघवेंद्र चड्ढा वापसी कर रहे हैं तो किसी का कहना है कि संजय गुप्ता दिल्ली से संपादक भेजेंगे. वहीं कानपुर और बनारस लाबी के लोग कहते हैं कि संपादक तो संदीप गुप्ता ही भेजेंगे. देखना है आखिर कहां से और कब संपादक बनारस में टपकता है.
इस बीच सूचना है कि रत्नाकर दीक्षित को भदोही का इंचार्ज बनाकर दैनिक जागरण ने भेजा है. वह एक साल के भीतर गाजीपुर से लेकर बलिया आदि कई जिलों से होते हुए भदोही पहुंचे हैं. इससे पता चलता है कि रत्नाकर जागरण मैनेजमेंट के लिए संकटमोचक की तरह हैं और उन पर प्रबंधन को भरपूर भरोसा है.
Comments on “दैनिक जागरण बनारस के संपादक आलोक मिश्रा बने नई दुनिया छत्तीसगढ़ के प्रभारी”
जवाहर नवोदय विद्यालय मौली ,जिला पंचकूला
69 वें गणतन्त्र दिवस का प्रतिवेदन
आज दिनांक 26 जनवरी 2018 जवाहर नवोदय विद्यालय मौली ,जिला पंचकूला के क्रीड़ा प्रांगण में 69 वां गणतन्त्र दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया गया | क्रीड़ा प्रांगण को विद्यालय के कला अध्यापक ने दुल्हन की भांति सजाया गया | इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि के तौर पर विद्यालय की प्राचार्या सुश्री रेनू शर्मा व उप प्राचार्या महोदया ने गार्ड निरीक्षण किया | तत्पश्चात हमारे देश की आन-बान-शान का प्रतीक त्रिरंगा झंडा प्राचार्या सुश्री रेनू शर्मा द्वारा फहराया गया और विद्यार्थियों ने उसके समान में राष्ट्र गान प्रस्तुत किया | विभिन सदनों की परेड टोली और राष्ट्रीय कैडेट कोर की टोली का संगीत की धुन पर ताल लय के साथ एक सैनिक की भांति प्राचार्या महोदया को सलामी देते हुए झंडे के पास से गुजरना बड़ा ही मनोहारी दृश्य था | विद्यालय की योगिता ने अपने ओजस्वी विचारों से गणतन्त्र दिवस पर भाषण प्रस्तुत किया | विद्यालय की कुमारी निशा ने `ऐ मेरे वतन के लोगो .. गीत की सुंदर प्रस्तुति से समा बांध दिया | विद्यालय के विद्यार्थी ख़ुशी ,ज्योति, नितिन और मोहित ने कविता सुनकर देशभक्ति का जज्बा दिखाया | श्री सतीश कुमार स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि “ हम सबको धर्म ,जाति भाषा एवं स्वार्थों से ऊपर उठना होगा तभी एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना पूरा होगा |” विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया | विद्यार्थियों ने समूह गान में राष्ट्र की आराधना करते हुए अपने भावों को वाणी दी और छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर समा बाँध दिया | कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्राचार्या महोदय ने अपने उद्बोधन में सबसे पहले बच्चों को इस दिन की ढेर सारी बधाई दी और इस दिन को हमने कैसे प्राप्त किया और आज हमें इस गणतंत्रता को बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करना आवश्यक है आज हमारे सामने देश की आंतरिक चुनौतियाँ ,समस्याएँ हैं साथ-साथ आतंकवाद जैसी वैश्विक समस्याएँ भी हैं | हम सबको देश एवं समाज के हित में कुछ करना होगा आदि गणतन्त्रता के भावों से ओत-प्रोत विचार प्रस्तुत किए | मंच संचालन कर्ता श्री दलीप कुमार टीजीटी हिंदी ने बीच-बीच में जोशीले नारों से बच्चों को उत्साहित किया | इसके पश्चात् राजभाषा हिंदी प्रोत्साहन कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 12 वीं हिंदी कोर विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली दो छात्राओं मनप्रीत कौर व अंजली सैनी को प्राचार्या महोदया द्वारा 2500 -2500 रुपये के चैक प्रदान किए गए | इसके पश्चात् बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया | हिंदी पखवाड़े में आए प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया| परेड कार्यक्रम में उदयगिरि वरिष्ठ सदन प्रथम रहा उदयगिरि वरिष्ठ सदन के सदन नायक को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया | हॉकी खेल में S.J.F.I में चयनित तीन विद्यार्थियों रवि चौधरी ,अमन चौधरी और राधव को सम्मानित किया |
अंत में उप प्राचार्या सुश्री वीना शर्मा ने कार्यक्रम में योगदान देने वाले द्वारा प्राचार्या ,शिक्षकों ,विद्यार्थियों और कार्मिकों का आभार व्यक्त किया गया | कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरित कर किया गया |