अमर उजाला हल्द्वानी (उत्तरांचल) के संपादक सुनील शाह अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह 59 वर्ष के थे। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में बीती रात 3:10 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा। डाक्टरों ने प्रयास कर उनकी धडकन वापस लाई। 3:45 बजे फिर दौरा पड़ा और धड़कन वापस नहीं आई। 3:50 बजे उनका निधन हो गया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों वह कार एक्सिडेंट में घायल हो गए थे। दुर्घटना के समय वह अपनी धर्मपत्नी के साथ कहीं जा रहे थे। हादसे के दौरान कार उनकी धर्मपत्नी ही चला रही थीं। गंभीर हालत में उनको तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया था। उनके निधन से अमर उजाला परिवार एवं उनके अन्य सुपरिचितों में शोक व्याप्त हो गया। आय्यारपाटा (नैनीताल) निवासी सुनील शाह अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं। लंबे समय से अमर उजाला में कार्यरत सुनील शाह उसकी कई यूनिटों में संपादक रहे थे।
इन्हें भी पढ़ें…
सुनील शाह और अमर उजाला : दोनों मेड फॉर ईच अदर थे…
xxx
Comments on “अमर उजाला हल्द्वानी के संपादक सुनील शाह का दिल्ली में निधन”
हल्द्धानी अमर उजाला के संपादक रहे सुनील शाह सर के निधन की सूचना मिलते ही विश्वास नहीं हो रहा था कि शाह सर इस दुनिया से विदा हो गये। उनके साथ राष्ट्रीय सहारा देहरादून में बिताये गये पल की तस्वीर आखों के सामने तैरने लगी। उनका पत्रकारिता की बारीकियों को समझाना, खबरों को लेकर अलर्ट रहना आदि बातें सामने घूमती नजर आती थी। वास्तव में उनके काम करने का तरीका, एक अलग ही जोश भरता था। वे कितने भी थक जाते थ्ो, पर काम से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करते थ्ो, यही कारण है कि शाह सर को पत्रकारिता में एक अलग स्थान प्राप्त रहा है। मुझे जब उनके दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली तो मैं ईश्वर से यही कामना कर रहा था कि हे ईश्वर इस नेक इंसान को एक मौका दे दे, पर शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था।
अंजनी श्रीवास्तव, चीफ रिपोर्टर, सिटी टाइम्स, इलाहाबाद