अमर उजाला, चंडीगढ़ से सूचना है कि सिटी चीफ यानि चीफ रिपोर्टर मयंक मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है. वे करीब पंद्रह वर्षों से अमर उजाला के साथ जुड़े हुए थे. मयंक की अमर उजाला चंडीगढ़ को स्थापित करने और मजबूत बनाने में बड़ी भूमिका है. वे करीब पांच वर्षों से सिटी चीफ के बतौर काम देख रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक अमर उजाला चंडीगढ़ में नए संपादक के आने के बाद से अंदरुनी हलचल तेज हो गई है. कुछ का कहना है कि मयंक ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है तो कुछ कह रहे हैं कि वह अमर उजाला चंडीगढ़ की आंतरिक स्थिति से नाखुश थे.
Comments on “15 वर्षों से अमर उजाला में सेवारत मयंक मिश्रा ने सिटी चीफ पद से इस्तीफा दिया”
चंडीगढ़ के संपादक जहा जाते है yahi सब होता है. नवभारत टाइम्स रहे हो या हिंदुस्तान. अमर उजाला नॉएडा मे भी yahi हाल था. काम की जानकारी तो है नहीं, उदय कुमार की कृपा वष नौकरी चला रहे है. सूट बूट पहनकर बाबू बने घूमते है.
amar ujala ke haal behal hain. sampadako ki naak ki wajag se noida first page ki buri halat ho gyi hai. har aadmi nai noikari talash rha hai aur sampadak chamcho ki wahwahi me hi khushhain