केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की लखनऊ बेंच में आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर द्वारा एक साल के बिना वेतन के असाधारण अवकाश के लिए दायर याचिका में आज राज्य सरकार के अधिवक्ता ने कहा कि चूँकि श्री ठाकुर आईजी सिविल डिफेन्स के महत्वपूर्ण स्थान पर तैनात हैं अतः उनका प्रतिस्थानी खोजने में समय लग रहा है.
कैट ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब ढाई माह पहले अवकाश आवेदनपत्र दिया गया था तो इसका अब तक निस्तारण क्यों नहीं किया गया. इसके साथ कैट ने राज्य सरकार को आदेशित किया है कि वे तीन सप्ताह में अवकाश आवेदन पत्र निस्तारित करें. श्री ठाकुर ने 01 जुलाई 2014 से पूर्ण समर्पण के साथ सामाजिक कार्यों हेतु एक वर्ष का अवकाश माँगा तो जो राज्य सरकार के पास लंबित है.
Comments on “आईपीएस अमिताभ ठाकुर को अवकाश न देने के लिए क्या खूब तर्क दिया यूपी सरकार ने”
hk342