Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

मैनेजिंग एडिटर अमिताभ अग्निहोत्री ने ‘समाचार प्लस’ चैनल से इस्तीफा दिया

यूपी उत्तराखंड केंद्रित रीजनल न्यूज चैनल समाचार प्लस को बड़ा झटका तब लगा जब इसके मैनेजिंग एडिटर अमिताभ अग्निहोत्री ने इस्तीफा दे दिया. चैनल की लांचिंग से ही अमिताभ इसके साथ जुड़े हुए थे और चैनल के जाने माने चेहरे बन चुके थे. अमिताभ अग्निहोत्री का प्राइम टाइम डिबेट प्रोग्राम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में काफी पसंद किया जाता था. उनकी नेताओं और सिस्टम पर धारधार टिप्पणियां आम दर्शकों के मन में जगह बना चुकी थीं जिसके कारण अमिताभ अग्निहोत्री की अच्छी खासी फालोइंग हो गई है. माना जा रहा है कि अमिताभ के जाने से समाचार प्लस चैनल के दर्शक वर्ग पर असर पड़ेगा.

<p>यूपी उत्तराखंड केंद्रित रीजनल न्यूज चैनल समाचार प्लस को बड़ा झटका तब लगा जब इसके मैनेजिंग एडिटर अमिताभ अग्निहोत्री ने इस्तीफा दे दिया. चैनल की लांचिंग से ही अमिताभ इसके साथ जुड़े हुए थे और चैनल के जाने माने चेहरे बन चुके थे. अमिताभ अग्निहोत्री का प्राइम टाइम डिबेट प्रोग्राम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में काफी पसंद किया जाता था. उनकी नेताओं और सिस्टम पर धारधार टिप्पणियां आम दर्शकों के मन में जगह बना चुकी थीं जिसके कारण अमिताभ अग्निहोत्री की अच्छी खासी फालोइंग हो गई है. माना जा रहा है कि अमिताभ के जाने से समाचार प्लस चैनल के दर्शक वर्ग पर असर पड़ेगा.</p>

यूपी उत्तराखंड केंद्रित रीजनल न्यूज चैनल समाचार प्लस को बड़ा झटका तब लगा जब इसके मैनेजिंग एडिटर अमिताभ अग्निहोत्री ने इस्तीफा दे दिया. चैनल की लांचिंग से ही अमिताभ इसके साथ जुड़े हुए थे और चैनल के जाने माने चेहरे बन चुके थे. अमिताभ अग्निहोत्री का प्राइम टाइम डिबेट प्रोग्राम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में काफी पसंद किया जाता था. उनकी नेताओं और सिस्टम पर धारधार टिप्पणियां आम दर्शकों के मन में जगह बना चुकी थीं जिसके कारण अमिताभ अग्निहोत्री की अच्छी खासी फालोइंग हो गई है. माना जा रहा है कि अमिताभ के जाने से समाचार प्लस चैनल के दर्शक वर्ग पर असर पड़ेगा.

अमिताभ अग्निहोत्री चैनल से चार साल बाद गए तो कयास का दौर शुरू हो गया. कुछ लोगों का कहना है कि चैनल के मालिकों में से एक उमेश कुमार यूपी सरकार और वहां के चर्चित मीडिया मैनेजर नवनीत सहगल के इशारे पर चैनल का सरकार विरोधी टोन डाउन करने में लगे हुए थे. इसके पीछे कारण उमेश कुमार द्वारा यूपी सरकार से सुरक्षा समेत ढेर सारी सुविधाओं लाभों को हासिल किया जाना है जिसके वह किसी हालत में छोड़ना नहीं चाहते थे. इसी कारण सत्ताधारी नेताओं व अफसरों के लगातार दबाव के कारण उन्होंने अमिताभ अग्निहोत्री को यूपी सरकार के खिलाफ टिप्पणियां न करने का अघोषित निर्देश दे रखा था, जिसे लेकर अमिताभ नाराज बताए जाते हैं. इन्हीं तमाम किस्म के दबावों व तनावों के मद्देनजर अमिताभ अग्निहोत्री ने चैनल को नमस्ते करना उचित समझा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस बारे में जब भड़ास4मीडिया ने अमिताभ अग्निहोत्री से संपर्क किया तो उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा देने की बात स्वीकार किया और कहा कि चार साल किसी एक चैनल के साथ लंबा वक्त होता है. वहां उन्होंने बहुत कुछ सीखा और बहुत कुछ पाया. वह चैनल से मिले प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हैं. अमिताभ ने बताया कि वह कुछ समय आराम करने के बाद फिर से नई पारी की शुरुआत करेंगे.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. Yajuvendra Bamrara

    January 7, 2016 at 11:50 am

    Good!

  2. Archit

    January 7, 2016 at 2:47 pm

    गया समाचार प्लस अब!
    एक अमिताभ जी के ही वजह से लोग एक घंटे इस चैनल को देखते थे और अब कोई नही देखेगा। मुझे मालूम था की एक दिन एसा होना ही था क्यूंकि यहां सब मैनेज हो जाता है।
    आपकी बेबाक टिपण्णीयां हमारे दिल में जगह बना चुकी हैं अमिताभ जी। उम्मीद है आप जल्द ही किसी बड़े चैनल पे दिखेंगें।

  3. XYZ

    January 8, 2016 at 2:45 pm

    He is known as चिल्लौना in Farrukhabad. And just because of him now ETV UP also replaced there News with a Talk Show and now after 8PM there is no news of UP/UK on TV.

    By the way he is like/sounds like some छुटभैया नेता who was present at all होटल मे हुई नेताओ की मीटिंग.

    Good to know that now that चिल्लौना is no more at TV now. Hope that बिना मतलब के and बिना मुद्दे के Talk Shows of UP end now.

  4. manoj gautam

    May 24, 2018 at 9:11 am

    अमिताभ अग्निहोत्री जी आप का address.कोंटेक्ट no.क्या है

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement