अमिताभ ठाकुर-
अभी-अभी ज्ञात हुआ कि केंद्र सरकार के निर्देशों पर UPGovt द्वारा दिसंबर 2016 से मुझे प्रदत्त सुरक्षा कल 01/04 रात्रि को यकबयक @CPLucknow @lucknowpolice के आदेशों से हटा दिया गया. बताया गया कि “ऊपर” से आदेश था- “संवेदनशील मामला है, तत्काल सुरक्षा हटाई जाये”.

ज्ञात हो कि ताकतवर नौकरशाह अवनीश अवस्थी पर कल ही अमिताभ ठाकुर ने सवाल उठाए थे। आज सुरक्षा वापसी का आदेश हो गया। देखें सम्बंधित fb पोस्ट-

इससे पहले अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को पत्र लिख कर पारंपरिक तरीक़े से विदाई किए जाने की माँग की थी। देखें पत्र-

कहा जा सकता है कि जबरन रिटायर किए जाने के बाद भी अमिताभ के तेवर ढीले नहीं पड़े हैं। वे अब भी सत्ता सिस्टम पर सवाल उठाकर उनकी आँखों की किरकिरी बने हुए हैं।
One comment on “अवनीश अवस्थी पर सवाल उठाते ही अमिताभ ठाकुर से सुरक्षा छीन ली गई!”
योगी सरकार में बिकरू कांड जैसे जघन्य घटनाएं प्रमुख पदों पर आसीन भ्रष्ट अफसरों की ही देन है। श्री अमिताभ ठाकुर जैसे ईमानदार अधिकारी ऐसे लोगों को रास कहां आ सकते हैं? जैसे भ्रष्टाचार के आकंड में डूबे राजनीतिक माफिया भाजपा पड़ते ही ईमानदार हो जाते हैं वैसे भ्रष्टतम अधिकारी भी उसी जल में स्नान कर शुद्धता को प्राप्त कर लेते हैं। यह सब समय का खेल है। ईमानदारी सड़कों पर आंसू बहा रही है और भ्रष्टाचार हंसी-ठिठोली कर एशो-आराम का जीवन बिता रहा है!!