Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

आम्रपाली लीजर पार्क : पजेशन दिए 6 माह से अधिक हो गए, मौके पर न बिजली है न लिफ्ट!

यशवंत-

आम्रपाली बिल्डर्स के ठगे गए होम बायर्स के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जो रास्ता निकाला, उसके तहत एनबीसीसी के नेतृत्व में निर्माण कार्य पूरा कर लोगों को पजेशन दिया गया. लेकिन एनबीसीसी की संवेदनशीलता दिन प्रतिदिन घटती जा रही है और रवैया तानाशाही वाला हो रहा है. इसी सुर में सुर मिलाकर कांट्रेक्टर वीसीएल भी काम कर रहा है. आम्रपाली लीजर पार्क के प्रोजेक्ट का ही उदाहरण लें.

Advertisement. Scroll to continue reading.

यहां 700 से अधिक बायर्स को NBCC और कांट्रेक्टर VCL के द्वारा पजेशन 6 महीने पहले दे दिया गया लेकिन जब लोग शिफ्ट होते हैं तो पाते हैं कि वहां न बिजली है न लिफ्ट आपरेशनल है. जो लोग शिफ्ट कर चुके हैं, उनकी जिंदगी नरक हो चुकी है. लिफ्ट कभी शाम को बंद कर देंगे. बिजली कभी भी काट देते हैं.

बहुत दबाव और कहासुनी के बाद बिजली कनेक्शन लगने की प्रक्रिया शुरू हुई है. अभी तक जनरेटर की महंगी बिजली ही सबको दी जा रही है. वह भी एहसान करते हुए. एनबीसीसी और वीसीएल जल्द से जल्द अपनी जिम्मदेरियों से मुक्त होना चाहता है वहीं होम बायर्स बुनियादी सुविधाओं के लिए याचना कर रहे हैं.

आम्रपाली लीजर पार्क में होम बायर्स तो 14वीं मंजिल तक शिफ्ट हो चुके हैं लेकिन कॉमन एरिया में बिजली काट दिए जाने के कारण रात में सीढ़ियों से ऊपर नीचे जाना बहुत मुश्किल है. इसके अलावा फ्लैट से बिजली जाने पर कोई पावर बैकअप जैसे डीजी ( जेनरेटर) की सुविधा को अब तक डेवलपर एनबीसीसी के द्वारा बहाल नहीं किया गया है. इसके कारण घंटों तक बिजली के कटे रहने से शिफ्ट हुए बायर्स को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

आम्रपाली लीजर पार्क में 20-25 बायर्स / फॅमिली जब वहां शिफ्ट कर गए तो अब जान बूझ कर रात में लिफ्ट आपरेशन को बंद कर दिया जा रहा है. इस कारण 14 मंजिल में रहने वाले कई फॅमिली को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में अगर कोई मेडिकल एमर्जेन्सी हुआ तो फिर भगवान ही मालिक है. साथ ही दिन में भी लिफ्ट की देखभाल करने वाला कोई ऑपरेटर नहीं है. बिजली का काम देखने वाले नौसिखिये लड़कों से लिफ्ट आपरेट करवाया जा रहा है. आए दिन लोग घंटों लिफ्ट में फंसे रहते हैं. एमिनटीज के नाम पर कुछ नहीं है. 13 साल के बाद घर तो मिला लेकिन फ़िलहाल ये फ्लैट मिलना या न मिलना बेकार ही लग रहा है.

देखें आम्रपाली लीजर पार्क के निवासियों द्वारा एनबीसीसी के डीजीएम को दिया गया पत्र-

Advertisement. Scroll to continue reading.

आम्रपाली लीजर पार्क के कुछ होम बायर्स से बातचीत पर आधारित.

3 Comments

3 Comments

  1. Sukesh Arora

    June 7, 2023 at 12:53 pm

    As a resident of Amrapali Leisure park
    We are feeling as orpahans .
    No body is taking our problems seriously
    Fom last 12 years we are fighting for our flats and after getting keys of flats now we are facing Electricity ,water ,garbage ,lifts ,parking issues Etc. We all re constantly trying to show them what type of issues we are facing but no body is taking it seriously .
    After Amrapali People Know We are facing Gov bodies ( NBCC ).and still lot of problems stand still.
    I don’t know how many more days, months years we have to wait for a liveable place .
    God help us

  2. Vishal Bhatngar

    June 7, 2023 at 1:04 pm

    This is very much need … apart from the above there are many Agendas which need to be finalized and sorted. How can families move in without basis amenities are in place.

  3. manoj

    June 7, 2023 at 1:32 pm

    very pathetic setuation for home buyers, this is after intervention of supreme court of India.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement