खबर अमरोहा से है और खबर उन अखबार वालों से संबंधित है जो खबरों का धंधा करते हैं. दैनिक जागरण और अमर उजाला पर अमरोहा में मुकदमा दर्ज हो गया है. इनका अपराध ये है कि इन्होंने एक भाजपा नेता की सेक्स सीडी वायरल होने की खबर छाप दी. खबर में भाजपा नेता का नाम और पद नहीं है. बावजूद इसके मुकदमा दर्ज हो गया है.
भाजपा नेता का कहना है कि सेक्स सीडी उनकी नहीं है बल्कि छह साल पुरानी है और एक पोर्न साइट से डाउनलोड कर उनके नाम से वायरल की जा रही है. भाजपा नेता इस बात से नाराज हैं कि खबर छापने से पहले उसकी पुष्टि नहीं की गई और न ही उनका वर्जन लिया गया.
देखें एफआईआर में क्या कुछ लिखा गया है-
चर्चा है कि सत्ताधारी पार्टी के दबाव में पुलिस ने कुछ पत्रकारों को उठा भी लिया है. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है.