
Umashankar Singh : तबलीगी जमात के नाम पर खबर बेचने / गढ़ने में एजेंसी ANI तक शरीक है।
कल ऐसी ही एक खबर पर डीसीपी तक को फ़र्ज़ी स्तेमाल कर लिया पर जब डीसीपी ने प्रतिवाद किया तो ट्वीट समेत चंपत!
तो मित्रों सिर्फ़ इसलिए यक़ीन न कर लो कि किसी टीवी चैनल पर या कहीं और कुछ कहा गया है बल्कि शक करो। तबलीगी जमात के नाम पर झूठ की नदियाँ बह रही हैं!
Naveen Kumar : डीसीपी नोएडा कह रहे हैं कि @ANI वाहियात तरीके से तबलीग जमात को लेकर फेक न्यूज फैला रहा है।कोरोना से जंग लड़ रहे जांबाज़ पुलिस अफसरों के नाम पर मनगढ़ंत बातें कर रहा है,उन्हें बदनाम कर रहा है।
ये बड़ी खतरनाक स्थिति है।
आपसे अनुरोध है सांप्रदायिक रंग में रंगे पत्रकारों/एंकरों/रिपोर्टरों को सही मानने से पहले उनकी नीयत और मानसिक अवस्था जांच लें। इसके पीछे उनका मकसद धार्मिक उन्माद भड़काना हो सकता है।
डीसीपी साहब को ऐसे नाज़ुक समय में ऐसे लोगों को बेनकाब करने के लिए सलाम है।
Comments on “तबलीगी जमात के नाम पर फेक न्यूज़ फैला रही ANI एजेंसी!”
Well said ANI has become main source for spreading fake news and spreading communal hatred.
अब तो लगता है कि तबलीगी जमात को एकदम निर्दोष बेदाग करने की मुहिम छेड़ दी गई है देशद्रोहियों के पक्ष में खड़े होने वाले प्रशांत भूषण हों या सारे मोदी विरोधी, वोट की राजनीति करने वाले राजनीतिज्ञ, सब के सब अपने अपने दाओं पेंच दिखा रहे हैं।
कोरोना का धर्म पता हो गया तो ये खबर बंद होनी चाहिए अब