Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

लखनऊ वाले गांधी और हरिद्वार वाले बाबा के आगे मीडिया क्यों लाचार है…

Naved Shikoh

लखनऊ में सीएमएस वाले गांधी और देशभर में बाबा रामदेव के आगे मीडिया के हाथ क्यों बंधे हैं! सुना है देशभर के कार्पोरेट घरानों के लिए काम करने वाली पीआर कंपनियां गांधी और रामदेव के मीडिया मैनेजमेंट पर रिसर्च कर रही हैं। कई इंस्टीट्यूट मास कम्युनिकेशन के पीआर क्लासेस के लिए रामदेव और गांधी को अतिथि प्रवक्ता के तौर पर आमंत्रित करने पर विचार कर रहे हैं। ताकि इनसे मीडिया मैनेजमेंट के गुण सीखकर बच्चे पत्रकारिता का शोक़ त्यागें और पत्रकारों को उंगलियों पर नचाने का हुनर सीख सकें।

Advertisement. Scroll to continue reading.

गौरतलब है कि बाबा रामदेव और उनके पतंजलि इंडस्ट्री के खिलाफ आज तक किसी भी मीडिया समूह ने एक भी आलोचनात्मक या नकारात्मक खबर दिखाने/छापने का साहस नहीं किया। जबकि मीडिया के पास समय-समय पर ऐसे मामले, प्रमाण और शिकायतों के मसाले सामने आते रहते हैं जिससे बाबा रामदेव और छोटे बाबा गांधी का सच सामने लाया जा सकता है। लेकिन सब कुछ जानकर भी मीडिया को इनके मामलों में अंजान बना रहना पड़ता है। मजबूरीवश चैनल अपनी ग़िज़ां को त्यागकर इन पर मीडिया ट्रायल नहीं करते।

लेकिन इन पर हाथ रखने से पहले हर मीडिया समूह और उसके पत्रकार को सौ बार सोचना पड़ता हैं। यहां तक कि ब्लैकमेलिंग पर आश्रित पत्रकार या चैनल/अखबार रामदेव या गांधी के बिजनेस ग्रुप को ब्लैकमेलिंग का शिकार नहीं बनाते। क्योंकि सबको इन लोगों की ताकत का अंदाजा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पहले बात करते हैं बाबा राम देव और उनके पतंजलि की। योग ब्रांड बनने के बाद बाबा ने पतंजलि इंडस्ट्री शुरू करने से पहले ही देश की सियासत की नब्ज पकड़ी। कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार अब रिपीट नहीं होगी और अगली सरकार भाजपा यानी एनडीए ही बनायेगी, ये तय था और उन्हें मालूम था। इसलिए बाबा ने एक सशक्त विपक्षी ताकत यानि भाजपा की तरफदारी करते हुए काम किया। कांग्रेस सरकार के खिलाफ जबर्दस्त आंदोलन किये। भ्रष्टाचार और काला धन के विरूद्ध मुखर हुए। कांग्रेस हारी।

भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की शक्तिशाली सरकार बनी और फिर रामदेव सिर्फ योग गुरु नहीं रहे, अघोषित तौर पर वो सरकार का एक शक्तिशाली हिस्सा बन गये। पतंजलि दिन दूनी रात चौगुनी आगे बढ़ती रही। राम देव को सरकार का पूरा संरक्षण प्राप्त हो गया। भूलवश रामदेव का जरा भी कोई काम रुका नहीं कि वो याद दिलाने लगते कि ये बाबा किसी भी हुकुमत/सियासत पार्टी को किस तरह आसमान से जमीन पर ला सकते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये बात भी सर्वविदित है कि आज मोदी सरकार की मीडिया पर जितनी पकड़ है शायद आजाद भारत में किसी सरकार की मीडिया पर इतनी पकड़ नहीं थी।

रामदेव की सरकार में जबरदस्त पकड़। सरकार की मीडिया में महा जबरदस्त पकड़। ऐसे में कौन न्यूज चैनल या अखबार रामदेव के खिलाफ कड़वा सच दिखाने का जोखिम लेगा। ज्यादातर मीडिया समूह सरकारी वर्चस्व में इशारों की भाषा समझ रहे हैं। सभी चैनल/अखबार अपने सरकारी विज्ञापनों /अन्य सरकारी सहयोग / लाइसेंस / डीएवीपी को सलामत रखना चाहते है। ब्रांड मीडिया ग्रुप्स के शेयर होल्डर्स यानी एक तरह से मालिक खुद उद्योगपति हैं। इसलिए वो नहीं चाहते कि उनके चैनल्स सरकार को नाराज करे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

बाबा रामदेव के आगे हर बड़ा न्यूज चैनल भीगी बिल्ली क्यों बना रहता है? इसका सबसे बड़ा और प्रमुख कारण ये है कि पतंजलि आज न्यूज चैनल्स का सबसे बड़ा विज्ञापन दाता है। आजतक चैनल में पुण्य प्रसून वाजपेयी ने बाबा रामदेव से सख्त सवाल पूछने का साहस किया तो चंद दिनो में चैनल ने प्रसून को विदा कर दिया। हरिद्वार वाले बाबा ने पुण्य का पीछा एबीपी न्यूज तक नहीं छोड़ा और अंतत: पुण्य को एकबार फिर पैदल होना पड़ा।

एनडीटीवी जैसा चैनल जिसके साथ सरकार की ट्यूनिंग नहीं है, कथित रूप से इसे सरकार विरोधी या निष्पक्ष कहा जाता है। इस चैनल की भी मजाल नहीं कि ये पतंजलि या रामदेव से जुड़े किसी कड़वे सच की खबर दिखा दे क्योंकि बाबा रामदेव अपनी सोची-समझी रणनीति के तहत सबसे ज्यादा विज्ञापन एनडीटीवी को देते हैं। रवीश के प्राइम टाइम को भी पतंजलि ही प्रायोजित करता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अब लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) के संस्थापक /मालिक जगदीश गांधी जी से मीडिया के सामंजस्य की बात करते हैं। सरकार कोई भी हो ये उसके आगे नतमस्तक हो जाते हैं। उत्तर प्रदेश की हर दौर की हर सरकार में जगदीश गांधी जी अपनी पंहुच बना ही लेते हैं। हर दस बड़े अफसरों में एक दो सीएमएस के पढ़े हुए होते हैं। इन कारणों से सीएमएस की किसी शिकायत को टालने की कोशिश होती है। गांधी के आगे मीडिया क्यों लाचार है, अब इस बात के मुख्य बिन्दुओं पर आते हैं।

1- अधिकतर पत्रकारों/संपादकों के बच्चे सीएमएस में पढ़ते हैं और इन बच्चों की आधी फीस माफ कर दी जाती है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

2- छोटे बड़े अखबारों में सीएमएस का विज्ञापन मिलता है। चैनलों और अखबारों में गांधी के भाषण /लेख भी पेड होते हैं। इस रूप से भी अखबारों /चैनलों में सीएमएस की एकमुश्त रकम बंधी है।

3- महीने में करीब दस दिन प्रेस कांफ्रेंस के नाम पर सैकड़ों पत्रकार गाड़ियों में लाद-लाद कर लाये जाते हैं। इनकी शानदार दावत होती है और इन्हें डग्गा यानी गिफ्ट दिया जाता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

4- बड़े अखबारों के संपादकों की बीवियों या नाते रिश्तेदारों को गांधी जी अपनी किसी ब्रांच में नौकरी भी दे देते हैं।

लेखक नवेद शिकोह लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार हैं. उनसे संपर्क 9918223245 के जरिए किया जा सकता है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसे भी पढ़ें…

CMS Lucknow कैंपस में छात्रा से छेड़छाड़, जगदीश गांधी ने अभिभावकों को डराने के लिए गुंडे बुलाए

https://www.youtube.com/watch?v=4d93-GqC-lU

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement