Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

यूपी सरकार से पीड़ित आईएएस एसपी सिंह लड़ाई में उतरे, ‘जन चौपाल’ का बिगुल बजाया

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस सूर्य प्रताप सिंह लगातार सत्ता की ज्यादतियों से आजिज आकर अब लड़ाई के मैदान में उतर चुके हैं। जन-चौपाल के माध्यम से वह सीधे जनता के बीच पहल कदमी करने चल पड़े हैं। उन्होंने बताया है कि शिकोहाबाद में सपा नगर अध्यक्ष दिलीप यादव और उसके गुर्गे हमारे वालंटियर लोगों को धमका रहे हैं और अपने गुंडों की मदद से हमारी ‘जन-चौपाल’ में व्यवधान करने की तैयारी कर रहे हैं। मैं अपने वालंटियर्स से शांतिपूर्वक काम करने की अपील करता हूँ। वह लिखते हैं कि यह सविनय निवेदन ‘जन-जागरण’ अभियान है।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस सूर्य प्रताप सिंह लगातार सत्ता की ज्यादतियों से आजिज आकर अब लड़ाई के मैदान में उतर चुके हैं। जन-चौपाल के माध्यम से वह सीधे जनता के बीच पहल कदमी करने चल पड़े हैं। उन्होंने बताया है कि शिकोहाबाद में सपा नगर अध्यक्ष दिलीप यादव और उसके गुर्गे हमारे वालंटियर लोगों को धमका रहे हैं और अपने गुंडों की मदद से हमारी ‘जन-चौपाल’ में व्यवधान करने की तैयारी कर रहे हैं। मैं अपने वालंटियर्स से शांतिपूर्वक काम करने की अपील करता हूँ। वह लिखते हैं कि यह सविनय निवेदन ‘जन-जागरण’ अभियान है।

वह लिखते हैं – दोस्तों, कृपया बताएं, आप किस-किस जनपदों में साथ रहेंगे व आयोजन में मदद करेंगे। लोग कह रहे है, फेसबुक पर बातें बहुत हो गयीं। अब कुछ ठोस काम हो जाये। चलो चुनौती स्वीकार करते हैं। हमारा साथ दें। निमंत्रण की प्रतीक्षा न करें। यह हम सब का काम है। आप को ख़ुशी होगी कि हमारा 75 जनपदों का जन-चौपाल कार्यक्रम शुरू हो गया है। विगत 30 जुलाई को रायबरेली जनपद के ‘ऊंचाहार’ स्थान पर NTPC हे प्रांगण में पहली सफल जन-चौपाल लगायी गयी। 

Advertisement. Scroll to continue reading.

वह बताते हैं – अब अगली चौपालों का समय, स्थान व सम्बंधित आयोजक वालंटियर का फ़ोन नम्बर निम्न प्रकार है- आप लोग जो भी भाग लेना चाहते हैं, निम्न दिए फ़ोन नंबर पर सम्बंधित आयोजक-वालंटियर से संपर्क करें –

शिकोहाबाद(फिरोजाबाद): दिनांक ०८/०८/२०१५ , समय २.०० दोपहर, स्थान : लकी पब्लिक स्कूल (Lucky Public School), संपर्क: पुलकित 7275465203

Advertisement. Scroll to continue reading.

आगरा: दिनांक ०८/०८/२०१५, समय ५.०० बजे सांय, स्थान: कमलानगर पार्क, संपर्क: पुलकित 7275465203

अलीगढ: ०९/०८/२०१५ , प्रातः ११.००, स्थान: साईं मुस्कान वाटिका, बरोला बाईपास, संपर्क: युवराज 09910217283 तथा दवेंद्र 09761338894

Advertisement. Scroll to continue reading.

जौनपुर: १४/०८/२०१५ : समय, स्थान के लिए संपर्क करें: अश्वनी तिवारी ८९६०५४७२५४

विषय वस्तु: आपको ज्ञात ही है कि मैंने ‘वास्ट’ नामक संस्था के संरक्षक के रूप में उत्तर प्रदेश में ‘नकलमाफिया’ के विरुद्ध ‘नक़ल-रोको’ अभियान चलाया था। अब जन सामान्य की यह मांग है कि जिस तरह से ‘वास्ट’ ने ‘नक़ल रोको’ अभियान चलाया था, उसी भांति प्रदेश के बिगड़े हालात को देखते हुए अब एक ‘जन-जागरण’ अभियान चलाया जाये। जन मानस को जोड़कर प्रदेश के भविष्य पर चिंतन कर कोई ऐसा ‘प्लेटफार्म’ तैयार किया जाये जो जन सामान्य को ‘जातपात व धर्म’ से ऊपर उठकर ‘सर्व-जन हिताय’ ‘निष्ठावान’ व ‘कर्मठ’ नागिरिकों को अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए तैयार करे। मैंने जनमानस की मौन स्वीकृति के वशीभूत होकर, सामाजिक व्यवस्था के दर्द व असंतोष को एक जन-सेवक के रूप में जन-हित में उठाया है | 

Advertisement. Scroll to continue reading.

सूर्यप्रताप सिंह का कहना है कि जन मानस के सहयोग से अब तक कई मुख्य सार्वजनिक मुद्दे ‘जनहित’ में उठाए हैं, जिन पर व्यापक जन समर्थन मिला है। अब मैं जनहित में “जन-चौपाल” के माध्यम से जनपद/मंडल स्तरीय स्थानीय समस्याओं को संकलित करने तथा उन्हें उठाने के लिए 75 जनपदों के भ्रमणकर रहा हूँ। यह कार्यक्रम नितांत गैर-राजनैतिक व स्वैच्छिक है। इसका उदेश्य जन-मानस को जगाना तथा जन-समस्यायों से कैसे निबटा जाये या समाधान खोजा जाये, यह जन-क्रांति सन्देश बने, ऐसी ईश्वर-अल्लाह से प्रार्थना है। कुछ लोग पूछ रहे हैं कि उनके लिए कोई कार्य है क्या? यह सबका काम है। कृपया कोई निमंत्रण की प्रतीक्षा न करे। आगे आयें और इन चौपालों को सफल बनायें।

 

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement