Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

मुफ्त खाने, गिफ्ट पाने, फोटो खिंचाने वाले फर्जी पत्रकार इसे पढ़ लें!

लाल घेरे में फर्जी पत्रकार आशीष जॉन

दिल्ली में फाइव स्टार होटलों में मुफ्त में खाना तोड़ने, गिफ्ट लेने और नेताओं-अभिेनेताओं-क्रिकेटरों आदि सेलीब्रेटीज के साथ फोटो खिंचाने, सेल्फी लेने वाले फर्जी फोटो जर्नलिस्ट को पुलिस ने पकड़ लिया है. ये फर्जी फोटो जर्नलिस्ट इन्हीं आयोजनों में चोरी भी कर लेता था. वह सेलेब्रिटी के साथ फोटो खिंचवाने के बाद उनका सामान मोबाइल, पर्स आदि पार कर देता था. इस फर्जी पत्रकार का नाम आशीष जॉन है जिसकी उम्र 25 साल है. यह लड़का बीए तक पढ़ा है. वह खुद को पत्रकार बताता है. इससे पहले उसे वर्ष 2017 में पटेल नगर के एक होटल से एक मेहमान का मोबाइल फोन चुराते समय गिरफ्तार किया गया था.

आशीष मोती नगर इलाके में अकेला रहता है. उसके माता-पिता मर चुके हैं. उसके परिवार में और कोई नहीं है. उसकी शादी भी नहीं हुई है. उसे सेलेब्रिटीज के साथ फोटो खिंचाने का शौक है. इसके लिए वह कभी कैमरा, तो कभी माइक लेकर खुद को पत्रकार या फोटोग्राफर या वीडियो पत्रकार बताकर दिल्ली के फाइव स्टार होटलों में घुस जाता था.

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि पांच सितारा होटलों में होने वाली पेज-3 पार्टियों में एक युवक पत्रकार बनकर जाता था और इंटरव्यू के बहाने बॉलीवुड सितारों, क्रिकेटरों, सहित अन्य सेलेब्रिटीज से मिलता था. इस दौरान वह उनके साथ फोटो खिंचाता था. मौका मिलते ही इसी बीच वह सामान चोरी कर फरार हो जाता था. कई घटनाएं होने के बावजूद किसी ने भी उसके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई क्योंकि सब मानते थे कि वह पत्रकार है और घटिया हरकत कर गया. पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली तो कुछ पांच सितारा होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिये आशीष की पहचान की गई.

Advertisement. Scroll to continue reading.

आशीष का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो पता चला कि दो वर्ष पहले पटेल नगर थाना पुलिस उसे चोरी के एक मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. इसके बाद पुलिस ने होटल के सुरक्षाकर्मियों को इस शख्स से सतर्क रहने को कहा. बृहस्पतिवार को आशीष एक कार्यक्रम में जाने के लिए ली-मेरीडियन होटल पहुंचा. अंदर घुसने के प्रयास के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उसे पहचान लिया. सुरक्षाकर्मियों ने उसे अंदर जाने से रोक दिया. इस पर आशीष जान ने खुद को एक टेबलॉयड का फोटोग्राफर बताकर धौंस जमाने लगा. सुरक्षाकर्मियों ने तब तक पुलिस को सूचित कर दिया था. पुलिस पूछताछ में वह संतोषजनक जवाब न दे पाया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि उसे कुछ ही देर बाद जमानत मिल गई. उस पर जान बूझकर अपनी असली पहचान छुपाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

देखें इस घटनाक्रम से संबंधित मीडिया कवरेज-

Advertisement. Scroll to continue reading.
https://www.facebook.com/bhadasmedia/videos/456264421849919/
1 Comment

1 Comment

  1. Ajai

    April 28, 2019 at 3:57 pm

    I am fan of you because of your true and dedicated reporting. GOD bless you

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement