Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

आशीष बने डिप्टी आरई, दबंग दुनिया से 2 गए, ‘दो बजे दोपहर’ छपना बंद, ग्रापए की नई टीम, सोनी को श्रद्धांजलि

हिंदुस्तान, लखनऊ से सूचना है कि यहां इस बार ज़बरदस्त प्रमोशन हुए हैं. कई स्ट्रिंगर्स को स्टाफर बना दिया गया है. गोरखपुर के सीनियर न्यूज़ एडीटर आशीष त्रिपाठी डिप्टी रेज़िडेंट एडीटर पद पर प्रमोट कर दिया गया है.

उधर, मुंबई से सूचना है कि दबंग दुनिया अखबार के मुंबई कार्यालय में कार्यरत रिपोर्टर आशुतोष चौरसिया और शशि चौरसिया को कार्यमुक्त कर दिया गया है. संपादक एसपी यादव ने ये एक्शन कई शिकायतों की जांच के बाद लिया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

मुंबई से ही एक अन्य खबर के मुताबिक ‘दो बजे दोपहर’ अखबार का प्रकाशन बंद हो गया है. बताया जा रहा है की ‘दो बजे दोपहर’ के मालिक के पास पैसे की कमी नहीं थी लेकिन कर्मचारियों के साथ गलत शब्दों का इस्तेमाल करना और समय पर वेतन न देना अखबार के लिए अभिशाप बनने लगा. इन सब कारणों से धीरे धीरे कर्मचारी यहां कम होने लगे. अंतत: अखबार को मजबूरन अखबार बंद करना पड़ा.

जौनपुर से खबर है कि ग्रामीण पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई की बैठक रविवार को वरिष्ठ पत्रकार विजय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में पत्रकार भवन के समक्ष हुई। इस दौरान उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से गुलाब चन्द मधुकर को जिलाध्यक्ष एवं बृजनन्दन स्वरूप को महासचिव मनोनीत किया गया। इस अवसर पर प्रवीण श्रीवास्तव, यशवंत गुप्ता, महरोज अहमद, शिव कुमार गुप्ता, विनोद गुप्ता, प्रेम प्रकाश मिश्र, अरूण यादव, ओम प्रकाश यादव, राजकेशर एडवोकेट, चन्द्र प्रकाश तिवारी सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ललितपुर से खबर है कि एक बैठक कर वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सोनी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। प्रेस क्लब ललितपुर द्वारा स्थानीय अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में शोकसभा किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव बबेले, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र जैन, महामंत्री सत्येन्द्र सिंह सिसोदिया, कोषाध्यक्ष रमेश रैकवार के अलावा संरक्षक मण्डल के सदस्य सुरेन्द्र नारायण शर्मा, मास्टर प्रताप सिंह पटेल, संतोष शर्मा, मनजीत सिंह सलूजा, हरवीर सिंह, विजय जैन, कल्लू, राहुल जैन, विनोद त्रिपाठी, कुंदन पाल, अजीत भारती, विमाकान्त हुन्डेत, कुंदन पाल, अनूप मोदी, बृजेश पंथ, रवि चुनगी, घनश्याम सेन, अशफाक खान, राजेश राठौर, भगवान सिंह, पुनीत आदि उपस्थित रहे।

एडिटर्स क्लब ललितपुर उत्तर प्रदेश ने इरशाद मंसूरी की अध्यक्षता में कचहरी परिसर में शोकसभा किया जहां श्री सोनी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा गया कि वह बहुत सरल स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति थे। संरक्षक विनोद त्रिपाठी ने कहा कि श्री सोनी ने 28 वर्ष पहले उनके समाचार पत्र ललितपुर डायरी से पत्रकारिता के जीवन की शुरुआत किया। तब से लगातार लोगों के जीवन में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने में सतत संलग्न रहे। उन्होंने अपने समाचार पत्र पीताम्बरा, पीताम्बरा टाइम्स व ललितपुर दर्शन द्वारा जनसेवा करते रहे। साथ ही निष्पक्ष व निडर पत्रकारिता का नमूना पेश करते रहे। इस अवसर पर प्रभाकर शर्मा एडवोकेट, रामदास सर्वोहम, राहुल चौबे, विमाकान्त हुन्डेत, नवीन जैन, राजेश राठौर, प्रयाग सिंह, भगवान सिंह, प्रेम नारायण नायक, राजेन्द्र गोस्वामी, हरिशंकर अहिरवार, श्याम लाल कुशवाहा, अनवर अली, रवि सेन, बाबा विनोद, राज सेन, अभिषेक नायक, कृपेन्द्र पाठक आदि उपस्थित रहे।

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Aashutosh Chaurasiya

    August 2, 2019 at 7:01 pm

    चोर पत्रकारों को रखने और पैसा वसूलने में माहिर वाले क्या जांच कर के एक्शन लेंगे। पैसे लेने के आरोप में जिस पत्रकार को निकाला था मैंने उसी पत्रकार को वापस संपादक ने बुला लिया। मेरे रहते यह मुमकिन नहीं था और बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत था दबंग दुनिया में रिपोर्टर नहीं था।
    दबंग दुनिया समूह में किसी तरह की कोई कमी नहीं, बस ऐसे लोगों में कमी है जो अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं। खैर बताना चाहूंगा, मुझे कार्यमुक्त नहीं किया गया मैंने खुद से कार्यालय जाना बंद किया।
    मुझे इस बात की चिंता नहीं, फिर वापस जा सकता हूं। चिंता वह करे जिन्हें दबंग से कई बार निकाला गया फिर जब कहीं काम नहीं मिला तो वापस दबंग दुनिया दिखाई दिया उसके बाद भी परफॉरमेंस जीरो ही है। इसी वजह से कुर्सी जाने का डर रहे तो प्रबल दावेदार को रास्ते से हटाना ही बेहतर समझ लिया लोगों ने, लेकिन वक़्त है करवट तो बदलेगा ज़रूर। इतना भरोसा है और बाकी सब लोग भी भरोसा रखिए वापस जल्द आऊंगा। धन्यवाद

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement