5 राज्यों के चुनाव से पहले जनवरी में न्यूज़ 18 से ज़ी मीडिया के साथ जुड़ने वाले आशुतोष शुक्ला ने आजतक के साथ अपनी पारी शुरू कर दी है… यहां वो आजतक एडीटोरियल में सीनियर प्रोड्यूसर हैं…
वो 13 साल से ज्यादा के करियर में इंडिया टीवी, इंडिया न्यूज़, न्यूज़ नेशन, नेटवर्क 18 और ज़ी मीडिया में अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं… आशुतोष को ज़ी मीडिया में चुनाव में प्रबंधन के लिए बुलाया गया था… ज़ी से पहले वो नेटवर्क 18 में सीनियर प्रोड्यूसर पद पर शिफ्ट इंचार्ज समेत कई बड़े शो संभाल चुके हैं…
आशुतोष दीपक चौरसिया और राणा यशवंत की अगुवाई में इंडिया न्यूज़ की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे हैं… उससे पहले 2010 से 2013 के बीच आशुतोष इंडिया टीवी आउटपुट में रहे….
मूल रूप से कन्नौज के रहने वाले आशुतोष ने मायावती सरकार के दौरान जनसंदेश चैनल से करियर की शुरुआत की… फेसबुक पर उन्होंने अपने करियर में बदलाव की जानकारी दी थी…