बतौर संपादक समाचार प्लस को अलविदा कह न्यूज इंडिया 24/7 नेशनल न्यूज चैनल के साथ नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं आशिफ एकबाल…
पत्रकारिता जगत में 20 सालों का तजुर्बा रखने वाले आशिफ इकबाल ने देश कई बड़े नामचीन नेशनल चैनल में कार्य किया है. ‘आज’ पेपर से पत्रकारिता शुरू करने वाले आशिफ इकबाल ने महुआ टीवी, ईटीवी, चैनल वन, यूपी न्यूज़, P7 न्यूज़ और न्यूज़ 18 में कई अहम पदों पर कार्य किया है.
इससे पहले आशिफ इकबाल ने ज़ी मीडिया ग्रुप के इंटरनेशनल चैनल ज़ी सलाम से इनपुट एडिटर के पद से इस्तीफा दिया था. नेशनल चैनल समाचार प्लस में एडिटर पद संभालने के बाद अब आशिफ एकबाल ने न्यूज इंडिया के साथ अपनी पारी शुरू की..
आशिफ इकबाल ने न्यूज इंडिया में न्यूज एडिटर के पद पर ज्वॉइन किया. आशिफ इकबाल ने तीन भाषाओं भोजपुरी, हिंदी और उर्दू के न्यूज़ चैनल में काम बड़े पदों पर किया है. इसके अलावा आशिफ इकबाल को कई अवार्ड से भी नवाज़ा जा चुका है.