Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

जी ग्रुप में कई फेरबदल, वाशिंद्र मिश्रा के दिन लदे, असित कुणाल ने ली जगह, जगदीश चंद्रा और सुधीर चौधरी का कद बढ़ा

जी ग्रुप के मीडिया वेंचर में कई बड़े बदलाव हुए हैं. यूपी में भाजपा सरकार के आने के बाद से ही माना जा रहा था कि जी यूपी यानि ‘इंडिया 24×7’ चैनल के संपादक वाशिंद्र मिश्र के दिन लदने वाले हैं और वह काम अब हो गया. उन्हें प्रमोशन देते हुए ठिकाने लगा दिया गया है. उनकी जगह जगदीश चंद्रा के बेहद करीबी रहे असित कुणाल को नया संपादक बनाया गया है.

<p>जी ग्रुप के मीडिया वेंचर में कई बड़े बदलाव हुए हैं. यूपी में भाजपा सरकार के आने के बाद से ही माना जा रहा था कि जी यूपी यानि 'इंडिया 24x7' चैनल के संपादक वाशिंद्र मिश्र के दिन लदने वाले हैं और वह काम अब हो गया. उन्हें प्रमोशन देते हुए ठिकाने लगा दिया गया है. उनकी जगह जगदीश चंद्रा के बेहद करीबी रहे असित कुणाल को नया संपादक बनाया गया है.</p>

जी ग्रुप के मीडिया वेंचर में कई बड़े बदलाव हुए हैं. यूपी में भाजपा सरकार के आने के बाद से ही माना जा रहा था कि जी यूपी यानि ‘इंडिया 24×7’ चैनल के संपादक वाशिंद्र मिश्र के दिन लदने वाले हैं और वह काम अब हो गया. उन्हें प्रमोशन देते हुए ठिकाने लगा दिया गया है. उनकी जगह जगदीश चंद्रा के बेहद करीबी रहे असित कुणाल को नया संपादक बनाया गया है.

असित कुणाल बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. वे इसके पहले ईटीवी में थे और दिल्ली में बतौर राजनीतिक संवाददाता सक्रिय थे. बाद में उन्हें दिल्ली ब्यूरो चीफ नियुक्त किया गया और फिर ईटीवी समूह के सभी चैनलों का पॉलिटिकल एडिटर बनाया गया. असित कुणाल ने जगदीश चंद्रा के ईटीवी से जाने के बाद इस्तीफा दे दिया और उनके ही साथ जी मीडिया से जुड़ गए. उन्हें जी समूह में भी सभी रीजनल चैनलों का पॉलिटिकल एडिटर नियुक्त किया गया. अब तीन माह बाद ही उन्हें जी यूपी यानि INDIA 24X7 चैनल का संपादक बना दिया गया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

रीजनल चैनल के पोलिटिकल एडिटर का काम अब वाशिंद्र मिश्र को दे दिया गया है. वे जी के रीजनल चैनलों के कार्यकारी निदेशक जगदीश चंद्रा को रिपोर्ट करेंगे. वासिन्द्र मिश्रा ‘इंडिया 24X7’ से पहले ‘जी न्यूज यूपी/उत्तराखंड’ में एडिटर की भूमिका निभा रहे थे. न्यूज ऑपरेशंस की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर थीं. जी मीडिया से पहले उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्री में तीन सालों तक काम किया.

उधर, सुधीर चौधरी का कद बढ़ाते हुए उन्हें समूह के न्यूजपेपर समेत तीन न्यूज चैनलों की जिम्मेदारी पूरे तौर पर दे दी गई है. वे अब हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’, अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘WION’, बिजनेस न्यूज चैनल ‘जी बिजनेस’ और दैनिक अखबार ‘डीएनए’ (DNA) का एडिटर-इन-चीफ नियुक्त किया गया है. अब इन चारों वेंचर की एडिटोरियल टीम सीधे सुधीर चौधरी को ही रिपोर्ट करेंगी. रोहित गांधी के इस्तीफा देने के बाद इस साल फरवरी में चौधरी को ‘डीएनए’ (DNA) और ‘WION’ के अंतरिम (interim) एडिटर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जबकि ‘जी न्यूज’ के एडिटर वे पहले से ही थे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

जगदीश चंद्रा का कद किस तरह बढ़ा, यह जानने के लिए नीचे क्लिक करें :

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. Sumit kumar singh

    April 2, 2017 at 4:57 pm

    ladkiyo ko hi sare pad diye promotion or appraisal…channel ki har ladki ko buri nazro se doya or kaam bana to sab kuch kiya…iske jaane se ab ladkiyo ko bhi kaam kaam krna padega..achha mahol banega kaam balo ka..ab chatukaro ke din lad gaye

  2. Ramesh chandra

    April 2, 2017 at 5:02 pm

    Badia raha vasindra ne to randikhana khol raha tha channel me…khuleam ladkibaji kr raha tha ye jab se zee up shuru hua h…maliko ki ankhen ab khuli h

  3. suraj pal singh

    April 11, 2017 at 5:35 am

    Bada acha hua vasindra ki vidai hhu ye sabak h un logo ko ji vasidsra ki tarah hain

  4. Raman

    April 23, 2017 at 3:49 pm

    हाहा..हा…सुधीर चौधरी का प्रमोशन हो गया लेकिन इस site का BJP-विरोधी मालिक कुछ हफ़्तों पहले बता रहा था कि सुधीर को zee वाले निकालने वाले हैं.
    भड़ास4मीडिया का मालिक सच में बड़ा C है

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement