यशवंत सिंह-
कोई बनारसी अगर मूड में आ जाए तो जाने क्या कर बैठे. ऐसे ही बनारस के अस्सी घाट वासी एक बनारसी ने लोकल सीवर नाली गंदगी की समस्याओं से दुखी होकर इसके हल के वास्ते बीच सड़क अकले ही लेट गया. लोगों ने फौरन इसे ‘लेटल आंदोलन’ का नाम दे दिया. लेटल आंदोलन यानि लेट के किया जाने वाला आंदोलन.
इस एकल लेटल आंदोलन से कुछ क्षण के लिए थोड़ी सनसनी तो फैली लेकिन बनारसी बहुत देर तक किसी का भी लोड नहीं लेते. सो लोग एकल लेटल आंदोलन के कर्ताधर्ता के विशाल गमछीधारी शरीर के इर्द गिर्द होकर निकलते रहे और आंदोलन के सफल होने की समुचित कामना करते रहे.
अस्सी घाट से आए इस अनोखे आंदोलन के ताजा वीडियो को आप भी देखें-