बलिया: जनपद बलिया के बिल्थरारोड में एक डाक्टर के निजी क्लीनिक पर ब्लैकमेलिंग करते हुए पोर्टल वाले पत्रकार जमकर पीटे। इनकी हरकत ने पत्रकारिता को कलंकित करने का प्रयास किया।
आरोप है कि 50 हजार की मांग पूरी न होने पर करीब आठ की संख्या में पोर्टल के कथित पत्रकारों ने रविवार को डाक्टर को घेर लिया। क्लीनिक पर मौजूद डाक्टर के भाई ने मोर्चा संभाला तो सभी न्यूज पोर्टलिस्ट ने मिलकर हंगामा कर दिया और क्लीनिक पर खुद को बंधक बनाकर पीटने का शोर मचाने लगे।
मौके पर पुलिस भी पहुंच गई किन्तु मामला लेनदेन का होने के कारण बिना किसी कार्रवाई के लौट गई। न्यूज पोर्टल के नाम पर पहुंचे चर्चित पोर्टलिस्ट तारिक आजमी, अरविंद यादव, उमेश गुप्ता, संजय ठाकुर, राममिलन यादव, रणजीत सिंह, उमेश बाबा, मुकेश, धीरज मद्धेशिया, हरीलाल आदि बताए जा रहे है।
मामले में दोनों तरफ से उभांव थाना पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस अभी मामले की जांच में लगी है।




इस प्रकरण में पोर्टल वाले पत्रकारों का पक्ष पढ़ें-
Comments on “बलिया में ब्लैकमेलिंग में पिट गए पोर्टल वाले”
तू इस तरह की खबर दिखाकर क्या बताना चाहता है। तेरे को पता है । पूरा मामला क्या है। तू जिस तरह से मीडिया को बदनाम कर रहा है। आज तेरा ये डॉक्टर ही उसी तारिक आजमी से माफी मांग रहा है।
भड़ास पर फर्जी खबर कब से चलने लगी है। क्या दैनिक जागरण और हिंदुस्तान अखबार के दलाल पत्रकारों का संरक्षक बन गया है भड़ास।
वो डॉ आतंकवादी है। उसके खिलाफ लिखने में तेरी हिम्मत नहीं है। दलालो का साथ देता है क्या भड़ास। शर्म करो यशवंत
दलाली कब से शुरू कर दिया है।