बक्सर (पटना) : दैनिक हिंदुस्तान के बक्सर आफिस के इंचार्ज मनोज कुमार सिंह की मनमानी, खबरों में सही तथ्यों में हेरफेर और अनावश्यक काटकूट किए जाने से परेशान होकर यहां के ब्लॉक रिपोर्टर सत्येंद्र चौबे ने अखबार को बॉय- बॉय कर दिया है। हिंदुस्तान का काम छोड़ देने की जानकारी उन्होंने मेसेज से अखबार के पटना मुख्यालय प्रभारी सुनील गौतम को भेज दी है। बक्सर ऑफिस में मनोज कुमार सिंह की मनमानी के चलते कई और रिपोर्टर भी अखबार छोड़ने का मन बना चुके हैं।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित
Comments on “बक्सर के रिपोर्टर ने अपने इंचार्ज से परेशान होकर हिंदुस्तान छोड़ा”
मनोज कुमार सिंह इसके पूर्व में आरा हिंदुस्तान में रह चुके है । इनके ब्यवहार कुशलता को लेकर सभी पत्रकार खुस रहा करते थे । जब बक्सर प्रभार हिंदुस्तान के बन कर गए टीओ पहले से बैठे मठाधीशो को तकलीफ होने लगा है । सुलझे हुवे पत्रकार है मनोज सिंह ।