Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

नेतन्याहू इजरायल से ‘भाग’ कर आये हैं भारत, जानिए क्यों…

Mithilesh Priyadarshy : नेतन्याहू इजरायल से ‘भाग’ कर आये हैं. उनके अपने देश में लोग उनसे इस्तीफ़ा मांग रहे हैं. क्योंकि उनपर गैस के सबसे बड़े उत्पादक कोबी मेमोन (भारत का अम्बानी) को एक बड़े सौदे में फ़ायदा पहुँचाने का आरोप लगा है. और यह बात बड़े दिलचस्प तरीके से सामने आई है. नेतन्याहू का बेटा कोबी मेमोन के बेटे से एक वेश्या को देने वास्ते कुछ उधार माँगता है, ‘भाई, मेरे बाप ने तुम्हारे लिए 20 अरब डॉलर का सौदा करवाया है और तुम मुझे 400 शेकेल ‘पंइचा’ नहीं दे सकते?’ बस तब से बवाल कटा पड़ा है.

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-7095147807319647", enable_page_level_ads: true }); </script><p>Mithilesh Priyadarshy : नेतन्याहू इजरायल से 'भाग' कर आये हैं. उनके अपने देश में लोग उनसे इस्तीफ़ा मांग रहे हैं. क्योंकि उनपर गैस के सबसे बड़े उत्पादक कोबी मेमोन (भारत का अम्बानी) को एक बड़े सौदे में फ़ायदा पहुँचाने का आरोप लगा है. और यह बात बड़े दिलचस्प तरीके से सामने आई है. नेतन्याहू का बेटा कोबी मेमोन के बेटे से एक वेश्या को देने वास्ते कुछ उधार माँगता है, 'भाई, मेरे बाप ने तुम्हारे लिए 20 अरब डॉलर का सौदा करवाया है और तुम मुझे 400 शेकेल 'पंइचा' नहीं दे सकते?' बस तब से बवाल कटा पड़ा है.</p>

Mithilesh Priyadarshy : नेतन्याहू इजरायल से ‘भाग’ कर आये हैं. उनके अपने देश में लोग उनसे इस्तीफ़ा मांग रहे हैं. क्योंकि उनपर गैस के सबसे बड़े उत्पादक कोबी मेमोन (भारत का अम्बानी) को एक बड़े सौदे में फ़ायदा पहुँचाने का आरोप लगा है. और यह बात बड़े दिलचस्प तरीके से सामने आई है. नेतन्याहू का बेटा कोबी मेमोन के बेटे से एक वेश्या को देने वास्ते कुछ उधार माँगता है, ‘भाई, मेरे बाप ने तुम्हारे लिए 20 अरब डॉलर का सौदा करवाया है और तुम मुझे 400 शेकेल ‘पंइचा’ नहीं दे सकते?’ बस तब से बवाल कटा पड़ा है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

उससे भी दिलचस्प बात कि इस टेप के सामने आते ही उसी रात इसराइली एयरफ़ोर्स का सीरियाई आर्मी ठिकानों पर हमला हो जाता है. मतलब सब देशों की एक ही कहानी है. सत्ता और पूंजी का गठजोड़ चौतरफ़ा कायम है. सबके अपने ‘अंबानी-अदानी’ हैं, जो अपने मुनाफे वास्ते चुनाव में अपनी पूंजी खर्चकर किसी मनमाफ़िक ‘जमूरे’ को सत्ता में पहुंचाते हैं. फिर ‘जमूरा’ विकास के नाम पर दुनिया-जहान के सौदों में उसे लाभ पहुंचाकर ५ साल तक वह ऋण उतारता रहता है.

इन सबके बीच हो-हंगामे होने पर सब देशों का अपना एक ‘पाकिस्तान’ भी होता है, जो जनता का ध्यान बंटाने में मदद करता है. सबके अपने विदेशी दौरे भी होते हैं, जो मुसीबत के वक्त जनता के जूतों की ज़द में आने से बचाते हैं. याद ही होगा, मोदी जी ८ नवम्बर को नोटबंदी करके १० नवम्बर को थाईलैंड निकल गए थे. और जीएसटी लागू कर तीन दिन बाद ही 4 जुलाई को इजरायल निकल गए थे. शायद उसी दौरे पर इन्होंने नेतन्याहू को कान में कहा होगा, भाई, भारत को अपना ही घर समझो. जब मुसीबत लगे, आ जाओ. और मुसीबत में फंसे नेतन्याहू आ गये. सिम्पल.

Advertisement. Scroll to continue reading.

जेएनयू के रिसर्च स्कालर मिथिलेश प्रियदर्शी की एफबी वॉल से.

इसे भी पढ़ें…

Advertisement. Scroll to continue reading.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. rajesh sharma

    January 18, 2018 at 9:44 am

    jnu ki soch hi gandi hei.khate desh ka hein or kam pta nahin kiske lie karte hei..

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement