प्रकाश के रे-
यशवंत भाई के साइट भड़ास के बारे में क्या कहता है ChatGPT?
GPT-4 बहुत मस्त है. कल ट्रैफ़िक में फँसा था. एप्पल वॉच में GPT का एप चलाया और उससे पूछा कि ट्रैफ़िक जाम क्या है और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है. जो जवाब आया, उसे Read Mode में डालकर एयरपॉड पर सुना. बहुत जानकारी बढ़ी. इसी तरह आज सुबह महरौली घूमते हुए वहाँ के इतिहास के बारे में सुनता रहा. एआई भविष्य में कमाल करने वाला है. अब इसको ऑन गो फ़ीचर के रूप में इस्तेमाल करना है.
AI का इस्तेमाल बहुत से क्षेत्रों में पहले से ही हो रहा है. अब यह रोज़मर्रा के काम में आयेगा. आख़िरकार, यह कंप्यूटर का ही विस्तार है.