अज़ब माहौल है देश में. पत्रकारिता सिखाने का काम अब सत्ताधारी पार्टियों के कार्यकर्ता करने लगे हैं. एबीपी न्यूज चैनल के पत्रकारों की गाड़ी रोककर भगवा भक्तों ने उन्हें दस मिनट तक पत्रकारिता का पाठ कुछ यूं पढ़ाया… आप भी देखें और ऐसी हरकतों की निंदा करें…
Comments on “भगवा भक्तों ने एबीपी न्यूज की टीम को घेर कर यूं सिखाई ‘पत्रकारिता’, देखें वीडियो”
कोई गलत बात नही की गई।
लड़के बहुत सही बोल रहे हैं ।वह पत्रकार बदतमीज की तरह बात कर रहा है, लड़के सर सर बोल रहे हैं वह गुरुर में किसी पुलिस वाले की भाषा मे बोल रहा है, वीडियो तलवारे वाले पर लड़को ने जो कहा उसका जवाब देने की जगह बदतमीज बेहूदगी भरे तर्क देने लगा, संवेदनशील मामले में दोनो पक्ष की बात दिखानी चाहिए थी ,ऐसा ही एक मामला आया था, अरूप ब्रह्मचारी के मामले में ,टीवी वाले अधिकारियों के पक्ष वाले सवाल करने लगे, डांटकर के ऑफिस से भगाया था मैंने, अभी आजतक ने एक क्लायंट की झूठी खबर गिरफ्तारी की दिखाने लगा जबकि सिर्फ वारंट निर्गत हुआ था और पुलिस आई थी ,फोन लगाकर डांटा तब कैप्शन चेंज किया ।
इस वीडियो में सरासर गलती पत्रकार की है मैं रहता तो एक थप्पड़ जरूर जड़ देता बदतमीज को ।