Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

क्या वाक़ई तीन माह बाद भारत में आर्थिक तबाही आने वाली है? पढ़िए ये दो पक्ष

पहला पक्ष पत्रकार सौमित्र रॉय का-

भारत की अर्थव्यवस्था सितंबर से भयानक मंदी में डूबने वाली है। हालत श्रीलंका से भी खराब होगी- यह तय मानिए।

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार फिलहाल 600 बिलियन डॉलर के नीचे है। इसमें सितंबर तक खास बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसी सितंबर में देश को 256 बिलियन डॉलर का विदेशी क़र्ज़ चुकाना है। फिर बटुए में कितने बचेंगे- ये आप गिनती लगा लीजिए।

अगले साल मार्च तक देश का कुल क़र्ज़ 153 लाख करोड़ का हो जाएगा। 2014 में यह 53 लाख करोड़ था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

भारत का व्यापार घाटा मार्च 2022 में 18.51 बिलियन था। निर्यात के मुकाबले देश का आयात 24% से ज़्यादा है।

देश के बैंकों ने 2014 के बाद से अमीरों का करीब 11 लाख करोड़ का लोन माफ किया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस साल के आखिर तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में वस्तुओं के दाम बेतहाशा बढ़ेंगे। यानी आयात लगातार महंगा ही होगा और बटुए से डॉलर निकलेंगे ज़्यादा, आएंगे कम।

अब आप बताएं कि खीसे में सिर्फ़ 350 बिलियन डॉलर रखकर देश कितने दिन तक महंगा आयात बिल चुका सकेगा?

Advertisement. Scroll to continue reading.

ज़्यादा से ज़्यादा 3 महीने? उसके बाद? देश दिवालिया हो जाएगा? क्या सोना गिरवी रखेंगे? या फिर कुछ बेचेंगे? कुछ बचा भी है?


दूसरा पक्ष पत्रकार अभिषेक पाराशर का-

भारत में ‘आर्थिक तबाही तय’ ‘तबाही से एक कदम दूर’ भारत टाइप थिंकर्स को बुरा लगेगा, लेकिन मेरी बातें उन्हें निराश करेगी और इसलिए यह कहना जरूरी भी है- (पिछले कई हफ्ते से लाइव आकर ही बात करने की सोच रहा था लेकिन नहीं हो पाया. इसलिए लिख देना ही मुनासिब लगा.)

Advertisement. Scroll to continue reading.
  1. भारत की आर्थिक स्थिति बुरी हो सकती है, तबाह नहीं. भारत में कुछ राज्य लोकलुभावनकारी नीतियों या मुफ्त पर जिस तरह से खर्च कर रहे हैं, वह चिंता की बात है. लेकिन कोई भी राज्य इसे लंबे समय तक अफोर्ड नहीं कर सकता है. दिल्ली ने हाल ही में मुफ्त बिजली की योजना को वैकल्पिक करने का फैसला किया है. मतलब आप चाहें तो मुफ्त के विकल्प को छोड़ सकते हैं और यही इस तरह की योजनाओं की सीमा है क्योंकि केंद्रीय वित्त का बंटवारा वित्त आयोग के पास होता है और वहां आप यह नहीं कह सकते हैं कि हम मुफ्त बिजली दे रहे हैं, इसलिए केंद्रीय वित्त में हमें ज्यादा हिस्सा मिलना चाहिए.
  2. भारत की अर्थव्यवस्था राजस्व आय के मामले में अति विविध है, न कि कुछ सीमित स्रोतों पर अति केंद्रित. जैसा कि श्रीलंका के साथ है.
  3. तमाम आलोचनाओं को सहते हुए भी सरकार ने टैक्स को कम नहीं किया. निजी तौर पर टैक्सपेयर के लिए यह दुख की तरह है और वह टैक्स में छूट चाहता है, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया. जबकि श्रीलंका के टैक्स स्लैब में अधिकांश आबादी कर के दायरे से ही बाहर हो गई थी. अब आप इसे लेकर खुश हो जाएं या दुखी, यह आपका कॉल है. लेकिन भारत में टैक्स की छूट जैसी लोकप्रिय मांग के आगे सरकार ने घुटने नहीं टेके. यह भी याद होगा कि जब कच्चे तेल की कीमत 70-80 डॉलर प्रति बैरल के बीच थी, तब भी सरकार ने इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को नहीं दिया था. आपको या हमें बुरा लग सकता है, लेकिन यह कुछ ऐसे फैसले होते हैं, जो सरकार के राजस्व के स्रोत को सूखने नहीं देते हैं.
  4. लॉकडाउन के जीडीपी के मुकाबले दौरान घरेलू वित्तीय जमा में कमी आई थी लेकिन अब यह स्थिर है. भारत में राजकोषीय घाटे के अनुशासन को लेकर सरकारें गंभीर रही हैं और जरूरत पड़ने पर भी इसमें ढील दी जाती है. वित्त वर्ष 22 के लिए सरकार ने घाटे के लक्ष्य को पूर्व के 6.8 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी कर दिया है और इसके पीछे की वजह सार्वजनिक निवेश के जरिए आर्थिक वृद्धि की कमजोर गति को मजबूती देना है लेकिन इसके बावजूद सरकार 2025-26 तक इसे 4.5 फीसदी के नीचे लाने के लिए प्रतिबद्ध है. अगले बजट में हमें इसकी झलक देखने को मिलेगी. 2008 के मंदी के समय में भी ऐसा किया गया था, जब मनमोहन सिंह ने सार्वजनिक खर्च को बढ़ाया था. लेकिन भारत में राजकोषीय छूट कोई नियम नहीं है. यही अनुशान हमें बचाता रहा है.

एफपीआई की निकासी के आधार पर जो भारत के आर्थिक पतन का अनुमान लगा रहे हैं, उन्हें यह जानना चाहिए कि यह निवेश अपनी प्रकृति में उतार-चढ़ाव वाला ही होता है. ब्याज दरों में इजाफा होगा तो निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकाल कर दूसरे बाजार में चल देंगे. स्थिरता का मानक एफडीआई होता है, जो लंबे समय तक अर्थव्यवस्था में बना रहता है. ऐसे अनगिनत आर्थिक कारण है, जो हमें श्रीलंका नहीं होने देगा. रही बात सामाजिक समरसता में खलल पड़ने और अर्थव्यवस्था पर उसके प्रभाव की, तो वह चिंता का विषय हो सकता है, लेकिन इतना भी नहीं कि हम कहने लगे कि भारत श्रीलंका से बस दो कदम दूर है. भारत में अभी भी कमाई से कम खर्च करने की प्रवृत्ति विद्यमान है, इसलिए सब प्राइम संकट जैसे हालात भी हमारे यहां नहीं बनते. तबाही और विनाश की बात करने वाले ये ‘बुद्धिजीवी’ ऐसे हैं, जो महंगाई को कम करने के लिए ब्याज दरों में किए गए इजाफे को महंगाई बढ़ने वाला उपाय बता डालते हैं.


और एक खबर ये भी-

1 Comment

1 Comment

  1. Prashant

    May 16, 2022 at 1:35 pm

    Bhadas4Media par kabhi kabhi kuch aise post aate hai jinhe Shabdsah adhyayan karne ka man hota hai. Ye sirf khabar hi nahi batate, hamare Knowlegdge ko increse karte hai.
    Sahi hai, Hame pata to hona chahiye ki vastavik sthiti desh ke arthvayavastha ki kya hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement