जयपुर : दैनिक भास्कर जयपुर में 18 साल से कार्यरत मुख्य उपसंपादक रामबाबू सिंघल ने संपादक एल पी पंत की प्रताड़ना से तंग आकर अपना इस्तीफा एम डी सुधीर अग्रवाल को भेज दिया है। उन्होंने एम डी को भेजे अपने पत्र में कहा है कि एक पत्रकार के तौर पर कमर्ठता से सेवा दी है। पिछले कई दिनो से संपादक एल पी पंत उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं।
उन्होंने आगे लिखा है- ऐसे में या तो इस समस्या का समाधान करें या इस पत्र को ही उनका इस्तीफा समझ लें। सुधीर अग्रवाल ने अभी तक इस केस में कोई सुनवाई नहीं की है। इसके बाद सिंघल ने ऑफिस जाना बंद कर दिया है। इससे पहले सिंघल संपादक एल पी पंत को बता चुके थे कि उन्होंने मजीठिया वेज बोर्ड के लिए कोई केस नहीं किया है। इसके बाद भी पंत ने उन्हें प्रताड़ित करना बंद नहीं किया था।
Comments on “भास्कर जयपुर के संपादक की प्रताड़ना से तंग आकर इस्तीफा”
दैनिक भास्कर jldi brbad hoga !!!!