यूपी के बिजलीकर्मियों ने उंगली दिखाकर बात करने वाले मुख्यमंत्री को अंगूठा दिखा दिया!

Share
Share the news

असरार ख़ान-

यूपी के बिजली कर्मियों ने उंगली दिखाकर बात करने वाले मुख्यमंत्री को अंगूठा दिखा दिया …! 16 मार्च से हॉफ बिजली आ रही थी और पिछले 28 घण्टे से एकदम नदारत है ….हालत यह है कि आम जनता सरकार और बिजली कर्मियों दोनों से बहुत नाराज़ है क्योंकि इतना बड़ी हड़ताल से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ..50 फीसदी से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक गतिविधियां ठप्प पड़ गई हैं …

उंगली दिखाकर आत्ममुग्ध मुख्यमंत्री को कर्मचारियों ने अंगूठा दिखा दिया है क्योंकि दिसम्बर में कर्मचारियों और सरकार के बीच जो समझौता हुआ था उस पर सरकार ने अमल नहीं किया …
यूपी में सबसे बड़ी समस्या बिजली है.. कई कई साल से लोगों ने बिलों का भुगतान नहीं किया है और कर्मचारी वसूली नहीं कर पा रहे हैं ..गांवों में 90 फीसदी उपभोक्ता दिन रात चिंता में हैं क्योंकि वे बड़े बड़े एमाउंट को अदा करने की स्थिति में नहीं हैं …इसका कोई हल भी नज़र नहीं आ रहा है …

मेरी निजी जानकारी यह है कि योगी की सरकार बिजली कर्मियों के साथ लगातर अन्याय करती आ रही है… उसने इसे भी साम्प्रदायिक राजनीति की तरह आसान समझ लिया था लेकिन अब गले में हड्डी फंस चुकी है और कर्मचारी भी झुकने को तैयार नहीं हैं ..

लिहाजा ऐसी स्थिति में 24 घंटे में 2 चार घंटे बिजली रहने की गारंटी के लिए सरकार को आपातकालीन व्यवस्था करनी चाहिए ….और बिजली कर्मियों के साथ हुए समझौते को सम्मान सहित मान लेना चाहिए … हमारे मोबाइल इत्यादि कब बंद हो जाएंगे कुछ कह नहीं सकते क्योंकि कोई अच्छी खबर नहीं मिल रही है …?

Latest 100 भड़ास