Prashant Rajawat : द वायर एक न्यूज़ पोर्टल है, लांच होने वाला है। इसके सम्पादक हैं ब्रजेश सिंह। जो तेहलका के ब्यूरो चीफ थे। द वायर ने अपने प्रचार में कुछ खबरों के शीर्षक दिए और उनको क्रोस किया। इनका मानना है ऐसी पत्रकारिता नहीं करना।
अब इतना तो तय है की ऐसी पत्रकारिता हो रही है। पर कैसी पत्रकारिता करना है एक दो उनके भी शीर्षक देने चाहिए। वायर से Amit Visen मेरे फेसबुक मित्र हैं। वो शायद मेरी बात से सहमत हों। हालाँकि ब्रजेश सिंह ने कहा है की वो एक बड़ी खबर से बाजार में एंट्री करेंगे। और ये किसी भी मीडिया संस्थान की अच्छी पहल है।
युवा पत्रकार और मीडिया विश्लेषक प्रशांत राजावत की एफबी वॉल से.
Comments on “तेहलका के पूर्व ब्यूरो चीफ ब्रजेश सिंह लांच कर रहे हैं ‘द वायर’ न्यूज पोर्टल”
I want to apply for this website if you have link .please provide me e mail id to apply
congrt sir…..bahut bahut badhaiyan.
बहुत बहुत शुभकामनायें … ख़बरों का बाज़ार बहुत ही गन्दा हो चूका है …ऐसे में अगर सचमुच आपने कुछ अलग ठानी है तो यह तारीफ के काबिल है.. अगर आप राजनीति से बच जाते हैं और राजनीति आप पर हावी नहीं होती है तो …आपका वायर झटका दे सकता है..