रवीश कुमार-
ब्रिटेन में ED न होने का नतीजा, मंत्रियों का इस्तीफ़ा! ब्रिटेन के वित्तमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए इस्तीफ़ा दिया है। आज अगर ब्रिटेन में ED होती तो ये दोनों चुपचाप काम करते रहते। ED का मतलब economic development भी तो हो सकता है।
प्रकाश के रे-
ब्रिटिश पैलेस कू… इंग्लैंड के लगभग सभी अख़बारों का कहना है कि बोरिस जॉनसन के लिए प्रधानमंत्री पद बचा पाना मुश्किल है. कल कुछ ही समय में उनके दो बड़े मंत्रियों, चार निजी संसदीय सचिवों, टोरी पार्टी के उपाध्यक्ष, दो वाणिज्य दूतों तथा सॉलिसिटर जनरल ने इस्तीफ़ा दे दिया था. ये सभी सांसद हैं.
अब यह देखना है कि और कितने इस्तीफ़े होते हैं, क्या जॉनसन के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव आएगा या मामला शांत हो जायेगा या फिर वे चुनाव में जायेंगे. कुछ दिन पहले ही वे पार्टी के भीतर बड़े विद्रोह का सामना कर चुके हैं.
अभी ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था बहुत लचर है और भयानक महंगाई है. धनकुबेरों को शायद इस सरकार में भरोसा घट रहा है, इसलिए ये सब हो रहा है. इसका जन समस्याओं से अधिक लेना-देना नहीं है.