सीबीआई ने पत्रकार उपेंद्र राय के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है। पटियाला हाउस कोर्ट में दायर चार्जशीट में उपेंद्र राय समेत कुल पांच लोगों के नाम हैं। ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सेक्युरिटी के असिस्टेंट डायरेक्टर राहुल राठौड़, एयर वन एविएशन के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक शर्मा का भी चार्जशीट में नाम है।
एक एविएशन फर्म को भी आरोपी बनाया गया है। सीबीआई ने स्पेशल सीबीआई जज संतोष स्नेही मन की अदालत में चार्जशीट दाखिल किया।
सीबीआई की इस चार्जशीट पर कोर्ट 6 अगस्त को संज्ञान लेगा। ज्ञात हो कि 8 जून को सीबीआई कोर्ट से उपेंद्र राय को जमानत मिलने के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। उपेंद्र राय के ठिकानों पर 2 मई की रात में सीबीआई ने छापा मारा था। सीबीआई ने उपेन्द्र को 3 मई को गिरफ्तार किया था।
उपेंद्र को ईडी और सीबीआई कई कई बार रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी हैं। उपेंद्र फिलहाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं।