
बनारस : पत्रकार पुरम गेट नंबर A-1 पर सैकड़ो नाल बंदूक के साथ एक नेता पत्रकार पुरम की तरफ अवैध रूप से जबरदस्ती गेट लगाने जा रहे हैं। रोकने पर उस नेता के गुर्गों ने कहा कि गेट तो लगेगा, जो करना हो कर लो।
पत्रकारों को एक भाजपा नेता द्वारा दी गयी जबरदस्ती गेट लगाने की चुनौती। प्रशासन कृपया संज्ञान ले, वरना हो सकता है बड़ा बवाल।
भाजपा एम एल सी के गुर्गों ने दी पत्रकारों को जबरदस्ती करने धमकी…. पत्रकारपुरम कालोनी में दबंगई से लगाया जा रहा गेट….
गिलट बाजार स्थित पत्रकारपुरम कॉलोनी के गेट नंबर A-1 पर कुछ दिन पहले बाउंड्रीवाल तोड़े जाने की शिकायत पत्रकारों ने वीडीए से की लेकिन वीडीए ने कुछ नहीं किया। अब वहां दबंगई से गेट लगाया जा रहा है। पत्रकारों ने इसके खिलाफ प्रशासन से गुहार लगाई है।
One comment on “पत्रकारपुरम (बनारस) में एमएलसी के गुर्गे जबरदस्ती लगा रहे गेट!”
अभी तो वहां पर श्री प्रभाकर चौधरी एसएसपी हैं वो तो बहुत सख्त अधिकारी हैं