Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

कालेज में दाखिले के गोरखधंधे का खुलासा करने के बाद उत्तर बंगाल का पत्रकार चयन सरकार लापता

उत्तर बंगाल से सत्ता के खिलाफ रिपोर्टिंग करने वाले एक दैनिक अखबार उत्तरबांगा संगबाद से जुड़े श्रमजीवी पत्रकार चयन सरकार लापता हैं. पत्रकार की गुमशुदगी का मामला सीआईडी के हवाले कर दिया गया है. बाकी मीडिया में इस मामले को लेकर सन्नाटा है. खबरों के मुताबिक अलीपुरद्वार जिले में एक बांग्ला दैनिक का एक पत्रकार कल से अपने घर से लापता है. इस घटना से पहले उसने कॉलेज में दाखिले में रिश्वतखोरी पर एक खबर लिखने पर आठ लोगों से धमकी मिलने की शिकायत की थी और आठों लोग गिरफ्तार किए गए थे.

<p>उत्तर बंगाल से सत्ता के खिलाफ रिपोर्टिंग करने वाले एक दैनिक अखबार उत्तरबांगा संगबाद से जुड़े श्रमजीवी पत्रकार चयन सरकार लापता हैं. पत्रकार की गुमशुदगी का मामला सीआईडी के हवाले कर दिया गया है. बाकी मीडिया में इस मामले को लेकर सन्नाटा है. खबरों के मुताबिक अलीपुरद्वार जिले में एक बांग्ला दैनिक का एक पत्रकार कल से अपने घर से लापता है. इस घटना से पहले उसने कॉलेज में दाखिले में रिश्वतखोरी पर एक खबर लिखने पर आठ लोगों से धमकी मिलने की शिकायत की थी और आठों लोग गिरफ्तार किए गए थे.</p>

उत्तर बंगाल से सत्ता के खिलाफ रिपोर्टिंग करने वाले एक दैनिक अखबार उत्तरबांगा संगबाद से जुड़े श्रमजीवी पत्रकार चयन सरकार लापता हैं. पत्रकार की गुमशुदगी का मामला सीआईडी के हवाले कर दिया गया है. बाकी मीडिया में इस मामले को लेकर सन्नाटा है. खबरों के मुताबिक अलीपुरद्वार जिले में एक बांग्ला दैनिक का एक पत्रकार कल से अपने घर से लापता है. इस घटना से पहले उसने कॉलेज में दाखिले में रिश्वतखोरी पर एक खबर लिखने पर आठ लोगों से धमकी मिलने की शिकायत की थी और आठों लोग गिरफ्तार किए गए थे.

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरबांगा संगबाद के रिपोर्टर चयन सरकार को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है. वह कल रात नौ बजे अपने घर के समीप से लापता हो गए. उन्होंने बताया कि चयन सरकार की नोटबुक, स्कूटर और पर्स उसी जगह मिले हैं. उन्होंने अलीपुरद्वार एवं जलपाईगुड़ी जिलों के प्रदर्शनकारी पत्रकारों को आश्वासन दिया कि सरकार को ढूंढने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी प्रेस क्लब के सदस्यों ने आरोप लगाया कि अलीपुरद्वार जिले के एक कॉलेज में दाखिले के गोरखधंधे में शामिल लोगों ने सरकार का अपहरण किया है. उत्तर बंगाल में सबसे अधिक प्रसार वाले इस अखबार में खोजी रिपोर्ट फाईल करने के बाद वह इन लोगों के निशाने पर आ गए थे. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि कैसे दाखिले के लिए उम्मीदवारों एवं अभिभावकों से बड़ी धनराशि वसूली जाती है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 28 जुलाई को इस खबर के प्रकाशन के बाद सरकार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और उन्होंने इस सिलसिले में आठ लोगों के नाम लिए थे जिन्हें कल गिरफ्तार किया गया।

इस प्रकरण को लेकर सिलीगुड़ी वेस्ट बंगाल से मनोज शर्मा की रिपोर्ट यूं है:

Advertisement. Scroll to continue reading.

Jalpaiguri : The press reporters of Jalpaiguri have come out in the road in protest of the suspected kidnapping of the press reporter from Alipurduar. Today the Press Club of Jalpaiguri has given a deputation to the Divisional Commissioner, DIG and the District Police Super. The club has also forwarded a deputation to the CM in this regard. Today morning the press reporters of Jalpaiguri and Mainaguri have staged a demonstration by wearing black scarf and badges.

The press reporters of Alipurduar have also staged a demonstration for the same demand in Alipurduar Chowpathy. According to the reports last came in, the reporters from Siliguri, Coochbehar and U. Dinajpur also have submitted similar deputation for the same demand. Meanwhile police have contacted with the Assam Police in this regard. Earlier on Sunday night around 8pm the Newspaper reporter Chayan Sarkar went missing. His bike was recovered from Salsabari area of Alipurduar. He was last heard by his colleagues when he contacted them regarding some professional matters. Police later recovered his moneybag and a reporter notebook (belonging to him) nearby. The divisional commissioner informed TNI that, it’s a tense situation and the administration is doing whatever is required to rescue him.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement