Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

हेमंत शर्मा समझा रहे ‘चूतिया’ शब्द के पीछे छिपे असली दर्शन को!

हेमंत शर्मा-

‘चूतिया’ शब्द से पिण्ड नहीं छूट रहा है। कल से सोशल मीडिया की दीवारों से लेकर चाय-पान की गुमटियों तक बस इसी ‘चूतियापे’ की चर्चा है। किसने किसको कहा? क्यों कहा? इस बहस में नहीं पड़ना चाहता। पर सत्य यही है कि इस बहुआयामी शब्द पर जमकर कोहराम मचा हुआ है। विद्वानों में चूतिया पर बहस मुबाहिसा जारी है। कुछ इसे गाली मान रहे है। तो कुछ मित्रों की राय है कि यह शब्द जिन अर्थों और भावों को ढोता है, उसे ढोने वाली औक़ात का दूसरा शब्द दुनिया की किसी भाषा में नहीं है। भाषाविद् अजय गुरू का कहना है कि इतना बोलता हुआ शब्द हिन्दी में दूसरा नहीं है। वैसे भी बुरा मानने की ज़रूरत नहीं है। फाल्गुन मास में गालियाँ देने का चलन है।

पर यह भी सही है कि इस शब्द में जितनी अर्थ व्यजंना है, उसके मुताबिक़ उसे वह सम्मान नहीं मिला, जिसका वह हक़दार था। भाषा में शुद्धतावादियों को बता दूँ कि चूतिया की उत्पत्ति संस्कृत के च्युत शब्द से हुई है। च्युत का मतलब गिरा हुआ।पतित। अच्युत यानी अपने स्थान से न गिरने वाला। सो चूतिया उस व्यक्ति को कहते हैं जो अपने स्थान से गिर चुका हो। जो पतित हो चुका हो। जिसकी बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी हो। इसे च्युत शब्द का अपभ्रंश भी कह सकते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.
एक व्याख्या यह भी!

गालियों को लेकर समाज में बहुत सी भ्रांतियां जुड़ी हैं। मसलन चूतिया हमारे समाज में अक्सर ही प्रयोग किया जाता है। यह शब्द भारत में सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाले मैनरिज्म में एक है।अब इसकी व्याप्ति सार्वभौमिक है। इसका सीधा और आसान मतलब ये है कि सामने वाला व्यक्ति निरा गधा और मूर्ख है। इसी बात को कहने के लिए और भी शब्द हैं मगर चूतिया में जो मारक क्षमता है, वो किसी और में नही। शायद इसीलिए हम मौका मिलते ही चूतिया शब्द का इस्तेमाल बिजली की गति से करते हैं।

हमारी परम्परा में गालियों का पुराना इतिहास है। ये एक जरिया भी हैं जिससे मानव मन के भीतर जमा हुआ गुस्सा, हताशा और अवसाद फूटकर बाहर निकलता है। यानी गालियां हमारे जीवन की ‘सेफ्टी वाल्व’होती हैं, जो प्रेशर कुकर में बने भाप को बाहर निकालती हैं और मानवीय धैर्य के कुकर को विस्फोट होने से बचाती हैं। यदि समाज से गालियां हटा दी जाएं तो समाज बीमार हो जाएगा।गालियों से ही समाज में स्वस्थ्य चित्त का निर्माण होता है। फिर, गाली क्या है? कुल जमा कुछ शब्दों का जोड़ ही तो हैं। बिजली गुल होते ही लोग सरकार के ख़िलाफ़ गाली पुराण का पाठ शुरू करते हैं। बिजली वालों ने फिर लाइट गायब की…इनकी…उनकी..! नहाते हुए अगर नल का पानी चला जाए तो फिर गालियों का डोज़ दूनी तेज़ी से निकलता है।

बात गाली पर हो और वह शालीनता की सीमा से बाहर न जाये यह नट के डोर पर चलने जैसा है। अगर आप नाबालिग हैं या फिर आपको ऐसी बातों से परेशानी होती है, तो अच्छा होगा कि आप इस पोस्ट को न पढ़ें। गाली वैचारिक लिहाज़ से अपनी ताक़त दिखाने का ज़रिया भी है।गाली से आपका उद्देश्य तभी पूरा होता हैं, अगर गाली सुनने वाले को बुरी लगे।गालियों से हमें यह भी मालूम चलता है कि हमारे समाज में किस चीज को बुरा माना जाता है। झगड़े की स्थिति में गाली एक रास्ता देती है।ताकि आप बिना मारा-पीटी किए मुँह से कुछ कह कर अपनी नाराज़गी व्यक्त कर सकते है। यानी गाली लड़ाई का अहिंसक हथियार है।

इस सन्दर्भ में मेरे एक सहयोगी ने मशहूर शायर साग़र ख़य्यामी के बेटे हसन रशीद के हवाले से एक किस्सा सुनाया। घटना अरबी और उर्दू शब्दों के संयोग पर थी। विचित्र इसलिए क्योंकि अर्थ का अनर्थ हो रहा था। उन्होने बताया, -“रमज़ान में मेरे पड़ोसी ज़िया साहब हाथों में बड़े-बड़े, सामान से भरे थैले लिए जा रहे थे। चांद रात थी। जैसे ही वे मेरे सामने से गुज़रे, मैने कहा,”ज़िया साहब, रमज़ान मुबारक!” जिया साहब झट से रुके। मुझे पास बुलाया और सख़्त लहजे में बोले, “आप तो पढ़े-लिखे मालूम होते हैं!”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“जी हुज़ूर कुछ तो पढ़ाई की है,” मैनें भी सर झुका के जवाब दिया। जिया साहब कहने लगे, “रमादान होता है सही लफ़्ज़, रमज़ान नहीं, अरबी का लफ़्ज़ है अरबी की तरह बोला जाना चाहिए।”

मैने अपनी गलती कूबूल कर ली और कहा, ‘आप सही कह रहे हैं धिया साहब!’ जिया साहब फ़ौरन चौंके। कहने लगे “ये धिया कौन है।” मैने कहा, ‘आप’। ‘ कैसे भई मैं तो ज़िया हूँ…।’ मैने कहा, ‘जब रमज़ान रमादान हो गया तो फिर ज़िया भी तो धिया हो जाएगा। ये भी तो अरबी का लफ़्ज़ है! ज़्वाद का तलफ़्फ़ुज़ ख़ाली रमादान तक क्यों महदूद हो!’ अब तो ज हर कहीं ध होगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ख़ैर बात ख़त्म हुई। ज़िया साहब जाने लगे तो फिर मैने पीछे से टोक दिया ” कल इफ़्तारी में बकोड़े बनवाइएगा तो हमें भी भेज दीजिएगा।’ जिया साहब फ़ौरन फड़फड़ा के बोले “ये बकोड़े क्या चीज़ है”…मैने कहा अरबी में “पे” तो होता नहीं तो पकोड़े बकोड़े ही तो हुए… पेप्सी भी बेब्सी ही बोली जाएगी।” जिया साहब एकदम ग़ुस्से में आ गए …’तुम पागल हो गए हो।’ मैने कहा ‘पागल नहीं बागल बोलिए, अरबी में प नही ब होता है। तो बागल ही हुआ।’ अब जिया साहब बेहद ग़ुस्से में आ गए। कहने लगे, अभी चप्पल उतार के मारूंगा। मैने कहा, चप्पल नहीं शब्बल कहिए। अरबी में ‘च’ भी नहीं होता। जिया साहब का पारा सातवें आसमान पर था कहने लगे, ‘अबे गधे बाज़ आ।’ मैंने कहा, ‘बाज़ तो मैं आ जाऊंगा मगर गधा नहीं जधा कहिए, अरबी में ‘ग’ भी नहीं होता।’

अब वे क्रोध से किटकिटाते तेज़ आवाज़ में चीखे’ तो आख़िर अरब में होता क्या है?’ हम भी कम नहीं थे। कह दिया- ‘आप जैसे शूतिया।’

Advertisement. Scroll to continue reading.

जिया साहब एक पल के लिए रूके। ‘शूतिया’, जी अरबी में ‘च’ भी नहीं होता। फिर बात समझ में आते ही वे जूते पटकते हुए वहां से रुख्सत हो लिए।यानी शब्दों के थोड़े हेर फेर से यह गड़बड़ हो जाती है।

चूतिया पर विचार करते हुए मुझे उन भाषाविदों की याद आई जो ये मानते हैं कि हिंद-आर्य भाषाओं की ‘स’ ध्वनि ईरानी भाषाओं की ‘ह’ ध्वनि में बदल जाती है। आज भी भारत के कई इलाकों में ‘स’ को ‘ह’ उच्चारित किया जाता है। इसी कारण सप्त सिंधु पारसियों की भाषा में घुलकर हप्त हिंदू में परिवर्तित हो गया। पारसियों का धर्मग्रंथ अवेस्ता इसका प्रमाण है। यही वजह थी कि ईरानियों ने सिंधु नदी के पूर्व में रहने वालों को हिंदू नाम दिया। तो ये शूतिया भी उर्दू अरबी की इसी गड्ड मड्ड का नतीजा है। शूतिया का हिंदी वर्जन चूतिया हमारे समाज में बहुत ही प्रचलित है। किसी जमाने में इसे गाली मानते थे। पर अब शहरी अभिजात्य का यह मैनरिज्म है। हमारे यहॉं गालियों का भी अपना समाज होता है। मशहूर कहानीकार काशी नाथ सिंह कहते है।बनारस का यह प्रिय सम्बोधन है। बिना प्रयास किए मुंह से निकलता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

गालियों का अपना संसार है। पिता के वैध होने न होने से ‘हरामी’ जैसी गाली बनती है।अधिकतर गालियां यौन अंगों और यौन सम्बंधों से जुड़ी हुई हैं। हमारी अधिकतर गालियां स्त्रियों की बात करती हैं यानी आप का झगड़ा किसी से हो, गाली में अक्सर उसकी मां या बहन को पुकारा जाता है। यह हमारे समाज में औरतों के प्रति बीमारी का बोध कराती है। हालांकि इस बात से मेरी असहमति रही है कि गालियों का जेंडर तय कर दिया जाए। गालियों को स्त्री विरोधी बना देना एक सामाजिक विसंगति है जो समाज के अधोपतन के साथ प्रचलित हो गई। हम ऐसी बहुत सी गालियां बकते हैं जो स्त्री की यौनिकता पर चोट करती हैं। ये पूरी तरह से स्त्री विरोधी गालियां हैं।

कटहल छीलना ,घुईंया छीलना , और उखाड़ना भी हमारे समाज में गाली की श्रेणी में आते है। अगर किसी ख़ाली बैठे आदमी को पूरब में आप कह दें कि तू का कटहर छीलत हअउअ या तू का उखाड़त हऊअ तो वह बुरा मान जायगा। अगर नीयत साफ़ हों तो गालियां जीवंत संस्कृति का प्रतीक भी बनती हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

जैसे देश में हर दस कोस पर पानी व भाषा बदल जाती है, वैसे ही गालियों का भी व्याकरण बदलता है।मनोवैज्ञानिक रिचर्ड स्टीफ़ेंस ने गालियों से पैदा होने वाली क्षमता के बारे में एक बेहद दिलचस्प दावा किया। वो कहते हैं कि बात-बात पर गालियां देने वालों की दर्द बर्दाश्त करने की क्षमता ज़्यादा होती है। इसे साबित करने के लिए उन्होंने कॉलेज के छात्रों के साथ एक प्रयोग किया। उन्होंने बेहद ठंडे पानी में उनका हाथ डलवाया और कहा जो दिल में आए वो बोलो। प्रयोग में शामिल जिन छात्रों ने गाली-गलौज की वो ज़्यादा देर तक ठंडे पानी में हाथ रख पाए। साफ़ है कि गाली देने की वजह से ठंडे पानी से होने वाले दर्द को बर्दाश्त करने में उन्हें मदद मिली। मतलब इन छात्रों के लिए गाली देना एक तरह से पेनकिलर जैसा था ।

गालियों को आप समाजवादी भी कह सकते हैं क्योंकि यह अक्सर सामंती ताकतों के खिलाफ बकी जाती हैं। यानी गालियां हमारे लिए एक समतामूलक समाज का निर्माण करती हैं जिनमें सब बराबरी के दर्जे पर होते हैं। मार्क्स ने कभी सोचा भी न होगा कि वे बड़ी बड़ी थ्योरी निकालकर भी सर्वहारा और बुर्जुवा के बीच की जिस खाई को नही पाट सके, भारतीय समाज ने उसे गालियों के जरिए कब का पाट रखा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

हमारे यहां बसंतोत्सव की परम्परा रही है। बारह महीनों में एक महीना हम बसंतोत्सव मनाकर अपना कलुष गालियों के जरिए ही बाहर करते थे। यह सब समयबध्द होता था। सबसे वरिष्ठ से लेकर सबसे कनिष्ठ तक सब इसका हिस्सा हुआ करते थे। तुलसी कह गए हैं- को बड़ छोट कहत अपराधू। सुनि गुन भेदु समुझिहहिं साधू॥ देखिअहिं रूप नाम आधीना, रूप ग्यान नहिं नाम बिहीना।।

गाली आनंदकारक भी होती है। ऐसे विरले ही लोग हैं, जिन पर सरस्वती प्रसन्न होती है और उनके मुंह से गालियों का उच्चारण सुनते ही बनता है। गजब रस की धार बहती है! हम अपने मुहल्ल्ले के हीरू सरदार से गालियाँ सुनते थे। वे गालियों के जरिए क्या आनंद की बरसात करते थे! गालियां एक बेतरतीब जीवन शैली की परिचायक हैं। गालियां ना देना एक तरतीब है। इसलिए गाली एक शब्द नहीं, वह प्रतीक है। व्यवस्थाओं से परेशान व्यक्ति की आवाज का। लेकिन गाली तो लोग आदतन भी देते हैं। हंसते-हंसते भी देते हैं।उनके लिए यह मनोरंजन है या आमोद—प्रमोद का साधन है। ऐसा मानने वाले भी हैं कि जो व्यक्ति जितनी गाली देता है, वह दिल का उतना ही साफ होता है।शास्त्र कहते हैं कि गालियों के उच्चारण में सारे भावों का विरेचन हो जाता है। सारे अच्छे-बुरे भाव निकल जाते हैं । दिल में कुछ भी नही रह जाता। हम एकांत में गाली देकर स्वयं को खाली कर सकते हैं। यानी गाली देना एक थैरेपी है। मेडिटेशन है। कैथारसिस है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

गालियां अगर प्यार से दी जाएं तो जीते जी जन्नत के मिलने का अहसास देती हैं। गालिब चचा लिख गए हैं “कितने शीरीं हैं तेरे लब कि रक़ीब, गालियां खा के बे-मज़ा न हुआ।” यानि दुश्मन के होंठ इतने मीठे थे कि गालियां खाकर भी दिल का ज़ायका खराब नही हुआ। गालियों का साहित्य में विशेष स्थान है। काशीनाथ सिंह का चर्चित उपन्यास काशी का अस्सी इस मामले में मानक की तरह देखा जा सकता है।

मशहूर साहित्यकार राही मासूम रज़ा के उपन्यासों में गालियों की भरमार मिलती है। उन्होंने इसे खुलकर स्वीकार किया है। अपने उपन्यास ‘ओस की बूंद’ की भूमिका में वे लिखते हैं- ‘मेरे पात्र यदि गीता बोलेंगे तो मैं गीता के श्लोक लिखूंगा। यदि वे गालियां बकेंगे तो मैं अवश्य ही उनकी गालियां लिखूंगा। मैं कोई नाज़ी साहित्यकार नही हूं कि अपने उपन्यास के पात्रों पर अपना हुक्म चलाऊं।’ उन्होंने यह लिखते हुए इस उपन्यास की भूमिका को खत्म किया कि यदि आपने कभी गाली सुनी न हो, तो आप ये उपन्यास न पढ़िए। मैं आपको ब्लश करवाना नही चाहता।

Advertisement. Scroll to continue reading.

उर्दू के महान शायर फ़िराक़ गोरखपुरी बात बात में गालियां बकने के लिए मशहूर थे। शरीर में तरल द्रव्य की मात्रा का लेवल बढ़ते ही उनके मुंह से गालियां फूल की तरह बरसने लगतीं थीं। वे गालियां बकते हुए कब कविता और शायरी की ओर मुड़ जाते थे, किसी को समझ ही नही आता था। एक बार का दिलचस्प किस्सा है। वे बंबई में फिल्म अभिनेत्री नादिरा बब्बर के घर पर ठहरे हुए थे। उस रोज़ उन्होंने सुबह सुबह लगा ली और शुरू हो गए। घबराई नादिरा ने तुरंत मशहूर लेखिका इस्मत चुगताई को बुलावा भेजा। इस्मत पहुंची तो फिराक अचानक से उनसे अदब और साहित्य की बातें करने लगे। वे उनसे उर्दू साहित्य की बारीकियों पर चर्चा करने लगे। नादिरा ने थोड़ी देर तक उनकी तरफ़ देखा और फिर बोलीं, “फ़िराक़ साहब आपकी गालियाँ क्या सिर्फ़ मेरे लिए थीं?” फ़िराक़ ने जवाब दिया, “अब तुम्हें मालूम हो चुका होगा कि गालियों को कविता में किस तरह बदला जाता है।”

इसमें कोई दो राय नही कि गालियों का भी लिंग होता है। उदाहरण के लिए पुर्तगाली और स्पैनिश की गालियां हैं- ‘वाका’ और ‘ज़ोर्रा’। इसका शाब्दिक अर्थ लोमड़ी और गाय होता है। मगर जब किसी महिला को ये गालियां दी जाती हैं तो इसका मतलब ‘ख़राब चरित्र की महिला’ से होता है। इसके उलट जब यही गालियां पुरुषों को दी जाती है तो इसका अर्थ ‘चालाक’ और ‘ताकतवर सांड’ हो जाता है। गालियों का ये लिंग विभाजन बेहद खतरनाक माना जाता है। ताइवान में आम महिलाओं को ‘फुआ बा’ यानि बर्बाद औरत और मॉडर्न महिलाओं को पर ‘मुज्हू’ यानि मादा सुअर के नाम से गाली दी जाती है। जितने अलग तरह के समाज हैं, उतनी ही अलग तरह की गालियां हैं। पूर्वीं एशियाई देशों में जानवरों के नाम पर गालियों का कोहराम मचा हुआ है। चीन में हालांकि आजकल कोरोना वाले चमगादड़ों का टेरर है मगर वहां कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ‘कछुआ’ को बहुत बुरी गाली मानते हैं। इसी तरह थाईलैंड में किसी को ‘हिय्या’ (मोनिटर लिजार्ड) कहना आपके शरीर की अस्थियों को चटका सकता है। अफ्रीकन महाद्वीप मेडागास्कर में ‘डोंद्रोना’ (कुत्ता) और ‘अम्बोआ राजाना’ (कुत्ते का बच्चा) सबसे खतरनाक गाली मानी जाती है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इंडोनेशियन द्वीप जावा में ‘आसु’ (कुत्ता) और ‘अनक कम्पांग’ (सड़क का बच्चा) सबसे भयानक गाली हैं। उत्तरी इंडोनेशिया में सबसे बुरी गाली ‘ताई लोसो’ (गंदी टट्टी) को कहा जाता है। मलय और उत्तरी सुमात्रा में पुकिमाई कहने पर आपका कई दिनों का मरम्मत का कोटा एक ही दिन में पूरा हो सकता है। नेपाल के काठमांडू शहर के नेवारी भाषी समाज में ‘खिच्यु व्ह्हत’ (कुत्ते का पति) को बहुत बुरी गाली माना जाता है। यूरोप और अमेरिका में काले लोगों के लिए प्रयुक्त ‘नीग्रो’, ‘सेवेज’, स्पेनिश में ‘मुलाटो’, हिन्दी/उर्दू में ‘हब्शी’ गालियों की श्रेणी में आती हैं।

लेखिका और पत्रकार मेलिसा मोर अपनी किताब ‘HOLY S**T: A Brief History of Swearing’ में बेहद ही दिलचस्प अंदाज में गालियों की कथा को बयां करती हैं। मेलिसा वॉल स्ट्रीट जनरल, द संडे टाइम्स, द गार्जियन आदि में लिखती रही हैं। उनकी ये किताब द गार्जियन की बेस्ट सेलर में शामिल रही है। वे लिखती हैं कि लोग तीन कारणों से ये काम करते थे। कैथॉरसिस यानि विरेचन यानि भीतर के जमे हुए को उड़ेलकर खुद को शुद्ध कर लेना। दर्द और कुँठा को दूर करने के लिए और खुशी को जाहिर करने के लिए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये भी एक सच है कि ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी के पहले संस्करण में ‘F**k’ शब्द मिलता ही नहीं है क्योंकि वे इसे बुरा शब्द मानते थे। अंग्रेजी साहित्य में पहली बार इस शब्द के इस्तेमाल का साहर सर डेविड लिंडेसी ने किया। उन्होंने साल 1535 में इसका इस्तेमाल किया। यानि गालियों का समाज की सतह पर प्रयोग करना खासा दुस्साहसिक रहा है। पिछली सदी की शुरुआत तक ब्रिटेन के कुलीनों में‘Bloody’ बहुत ही बुरा शब्द माना जाता था। कई महान लेखकों को इसका इस्तेमाल करने पर आक्षेप सहना पड़ा। साल 1914 में जब अंग्रेजी के विश्व विख्यात साहित्यकार जॉर्ज बर्नार्ड शॉ के नाटक ‘प्यग्मलिओन’ में एक पात्र ने इस शब्द का इस्तेमाल किया तो लंदन के ‘सभ्य-समूह’ ने इसका जमकर विरोध किया। ब्रिटिश समाज में हलचल मच गई। 18वीं-19वीं सदी तक आते-आते FUCK के अर्थ सर्वव्यापी हो गए। लेखक बी मर्फी ने साल 2009 में ‘She’s a Fucking Ticket’ में इसका विस्तार से ब्योरा दिया है।

सो गालियों का इतिहास और भूगोल दोनो ही बेहद समृद्ध है।बिना वजह कल सेवक शब्द पर बहस छिडी हुई है। जिया साहब भी बिना वजह बुरा मान गए। गांव के गलियारे से निकलकर कस्बों की उहापोह से आगे बढ़ती हुई गालियां शहरों और महानगरों को छूते हुए राष्ट्रीय फलक तक फैल चुकी हैं। पर गालियों की भी अपनी एक मर्यादा होती है जो व्यक्ति, समाज, स्थान और काल, इन चारों की सीमाओं से बंधी होती है। इन सीमाओं का सम्मान करें। मर्यादाओं का मान रखें। गालियों का प्रयोग जीवन में रस घोलने के लिए करें।कटुता फैलाने के लिए नहीं।

Advertisement. Scroll to continue reading.
6 Comments

6 Comments

  1. मनीष राय

    April 6, 2021 at 9:04 am

    चूतिया उत्तर प्रदेश की आम भाषा है, जो पत्रकारों पर सटीक बैठती है, इसमें कैमरामैन भी चपेटे में आ जाते हैं…पश्चिमी यूपी के खिलाड़ियों को भी पता है. कभी उत्तराखंडियों, पंजाबियों को चूतिया कहते सुना है…अगर नहीं तो चूतिया संपादकों से उन्हें चूतिया पुकारते जरूर सुनिये…चूतिया के भी लिंग भेद बताएंगे..ये भी बताएंगे सभी चूतिये किसी ना किसी के मीडिया सलाहकार बने हुए हैं…कोई भाजपा के, कोई कांग्रेस के, कोई वामपंथियों के, कोई सरकार के तो कोई विपक्षियों के… योगी अगर अपने मीडियाकर्मी सलाहकार को चूतिया कहें, तो इसमें कोई नई बात नहीं है…भड़ास के संपादक को भी किसी मीडिया गुरु ने कभी चूतिया तो जरूर कहा होगा…
    अथ श्री चूतियाश्री कथा

  2. हेमंत रस्तोगी

    April 6, 2021 at 9:23 am

    इतनी गालियां विराट कोहली ने खेल पत्रकार जहविंदर सिद्धू को भी नहीं दिया, जितनी जसविंदर सिद्धू ने खेल संपादक संजीव सिंह को दिया होगा |

  3. अमित कुमार

    April 6, 2021 at 9:30 am

    अतुल सिन्हा को जब उनके संपादक ने गलियां दी तो रोते विलखते संघी राकेश सिन्हा के पहुंचे, एक सिन्हा ने दूसरे सिन्हा के दर्द को समझा, उन्हें तीसरे सिन्हा मनोज का सलाहकार बना दिया और कहा-इससे बड़ा मीडिया में चूतिया और कोई नहीं है, यही बर्मा-शर्मा को हर्दी-गर्दी बुलवा सकता है…

  4. Sobu

    April 6, 2021 at 12:18 pm

    वैदिक काल से शुरू करें तो भारत में गालियों की परम्परा विरले ही रही है… हरामखोर, हरामजादा, कमीना, मुसखोर, जाहिल, काफिर, गलीज…आदि आदि गालियां विदेशी इस्लामी शासन के साथ आई। और धीरे धीरे समाज में फैल गई।

  5. ओम रतूड़ी

    April 7, 2021 at 1:28 am

    आनंद दायक, समझ दानी के विस्तारी करण की शानदार चर्चा , हेमन्त जी को बधाई।
    होली पर छपने वाले रसीले बनारसी अखबार अब उपलब्ध नहीं हो पाते है।
    गाली कोई लेता नहीं , लेता ही है।

  6. डॉ० मत्स्येन्द्र प्रभाकर

    April 7, 2021 at 8:18 pm

    हेमन्त शर्मा जी का तहेदिल से अभिनन्दन। उन्होंने उत्कृष्ट ढङ्ग से ‘चूतिया’ शब्द का विवेचन किया है। इसके बाद इस सम्बन्ध में कुछ कहना बतङ्गड़ बनाना या, दिमागी घोड़े दौड़ाने जैसा है। इसे उसे समझना चाहिए जिसे चूतिया शब्द से नवाज़ा गया और उसको भी- जिसने इसका धीमी ज़ुबाँ से इस्तेमाल करने की सभ्यता दिखायी।

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement