Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

‘लोकस्वामी’ के मालिक जीतू सोनी जिन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे, वे किस बात से डर रहे थे?

रवींद्र बाजपेई

Ravindra Bajpai : अखबार मालिक दोषी है तो…. इंदौर के एक अखबार मालिक के होटल, पब आदि पर छापा मारकर वहाँ चलने वाली अवैध गतिविधियों का भण्डाफोड़ करने का दावा शासन और प्रशासन कर रहे हैं। अश्लील सीडी भी बड़ी संख्या में जप्त की गईं, वहीं दर्जनों उन महिलाओं को भी कैद से छुड़ाने के दावे किए गए जिनसे अखबार मालिक पर आपत्तिजनक कारोबार करवाने का आरोप भी लगाया गया है।

मालिक का बेटा पुलिस के कब्जे में है लेकिन बाप फरार है। मुख़्यमंत्री क़मलनाथ ने किसी भी दबाव में आए बिना कार्रवाई का दम भी भरा है। गैर कानूनी काम-धंधे करने वाले के गले में फंदा कसना ही चाहिए फिर चाहे वह पत्रकार हो या कोई अन्य तुर्रम खां। लेकिन इंदौर की उक्त छापेमारी का समय काबिले गौर है।

अखबार ने मप्र के चर्चित हनीट्रैप कांड से जुड़े कुछ खुलासे किए जिनमें कुछ सफेदपोश बड़े साहेब बहादुरों की इज्जत का फलूदा बनना तय था। अखबार ने कुछ और उद्घाटन के संकेत भी दिए। अचानक शासन, प्रशासन, पुलिस की छठी इन्द्रिय जाग्रत हुई और उसे उक्त होटलों में चल रहे अवैध और अश्लील क्रियाकलापों की जानकारी हो गई। स्वीकृत सीमा से ज्यादा के निर्माण का पता भी चल गया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस समूचे घटनाक्रम में प्रेस की स्वतंत्रता से ज्यादा चिन्ता का विषय प्रशासन की इज्जत की परतें खुलना है। मुख़्यमंत्री में यदि नैतिक साहस है तो उन नौकरशाहों के कपड़े उतरने दें जो सिर से पांव तक भ्रष्ट, निकृष्ट और पतित हैं। यदि सन्दर्भित अखबार मालिक घृणित कार्यों में लिप्त था तो अभी तक पुलिस और प्रशासन लंबी तानकर क्यों सोते रहे जबकि इंदौर तो क्या किसी गांव -कस्बे तक में इस तरह के धंधे बिना पुलिस की सौजन्यता के नामुमकिन हैं।

मुख़्यमंत्री को चाहिए जो सीडी जप्त हुईं हैं उनका प्रदर्शन भोपाल में प्रशासन और प्रेस दोनों के सामने करें जिससे स्पष्ट हो कि असली मामला है क्या? रही बात अवैध काम करने वाले अखबार मालिक की तो यदि वह कसूरवार है तो उसे बकौल श्रीमती जया बच्चन जनता को सौंप देना चाहिए लिंचिंग के लिए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इंदौर में जिस अखबार मालिक पर छापेमारी हुई उस पर ब्लैकमेलिंग का आरोप है। लेकिन वह जिन लोगों को ब्लैकमेल कर रहा था वे किस बात से डर रहे थे? आखिर उसके पास कुछ न कुछ तो ऐसा होगा जिसके आधार पर वह ऊंचे ओहदों पर विराजमान साहेब बहादुरों का भयादोहन करता रहा । पुलिस को भी ये स्पष्ट करना चाहिए कि जप्त सीडी में कौन – कौन नजर आ रहे हैं? सूचना क्रांति के दौर में किसी बात को छिपाने की कोशिश में निराधार चर्चाओं को बल मिलता है।

सभी बड़े होटलों में सीसी कैमरे लगाकर उनकी रिकार्डिंग की नियमित जांच होनी चाहिए जिससे इस बात का खुलासा हो सके कि कौन – कौन से अफसरों की वहां आवाजाही होती रहती है । या फिर उनकी गाड़ियां आती हैं मुफ्त में मुर्गा और शराब ले जाने। इंदौर में जिस होटल में देह व्यापार और ब्लैकमेलिंग के कारोबार को उजागर किया गया उस इलाके के पुलिस अमले को भी कठोर दंड मिलना चाहिए क्योंकि इस तरह का गंदा काम यदि पुलिस की जानकारी के बिना चलता था तब तो ये उसकी बड़ी असफलता है और निचले स्तर के स्टाफ की लापरवाही को संरक्षण देने वाले ऊपरी अमले की जिम्मेदारी भी तो बनती है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र बाजपेयी के उपरोक्त एफबी पोस्ट पर आए ढेरों कमेंट्स में से कुछ प्रमुख यूं हैं-

Davinder Kaur Uppal जो भागे हैं, इतने बड़े अपराध के बाद उनकी कीमत केवल दस हजार आंकी गई है, जो बहुत न इंसाफी है। फिर भगोड़ा कुछ शहदी सी.डी.साथ नहीं ले गया होगा, ऐसा तो थोड़ा न मुमकिन सा लगता है। भविष्य में भी सफेदपोशों को नींद नहीं आएगी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Rajendra Singh ये एक सख्त संकेत हैं मध्यप्रदेश के मीडिया को की गोदी बन जाओ। बड़े अख़बार वैसे भी सूचना देने का काम ही कर रहे थोड़े बहुत खबरे देते। उन सबको ये चेतावनी हैं कायदे में रहे वरना लोकस्वामी बना दिये जायँगे। मोटे तौर पर देखे तो मोदी, कमलनाथ सरकार में कोई फर्क नजर नही आता। अब कांग्रेस भी वही सब करना जो मोदी सरकार प्रेस के साथ विपक्ष के साथ करती रही।

Rakesh Jha सही बात है, यदि,अख़बार के मालिक या किसी की भी गैरकानूनी कार्यों में लिप्तता है, तो कार्यवाही की जानी चाहिए। लेकिन, उन लोगों का क्या, जो हनीट्रैप में फँसे हुए हैं?…उन्हें क्यों बचाया जा रहा रहा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Deepak Tamrakar Journalist भाई साहब, कमलनाथ सरकार और पूर्व की शिवराज सरकार दोनो के बड़े नेताओं को अगली बार संभवतः या सूत्रों की माने तो बेनकाब किया जाता। मीडिया हाउस पर छापा मार कर सरकार ने यह दर्शा दिया कि वे अगर कदम नही उठाते तो शायद जल्द वाट लग सकती थी। सरकार का यह कदम अब ठीक उसी तरह से बैकफुट पर आ गया है जिस तरह से वे कथित आईएएस अधिकारी बेनकाब हुए। कही न कही पिछली और वर्तमान सरकार के साथ नोकरशाहो कि भी फजीहत होने वाली थी जिसका उंन्हे डर था। खैर पब बार और होटल हाल में ही नही चालू हुए जिनकी इन्हें शिकायत मिली थी।अभी कई परते निकलना बाकी है।

Uma Tripathi अभी तक किसी अखबार के मालिक के अनेक कृत्य सुने हैं पर आज जो सुन रहे हैं वह तो निकृष्ट अपराधी का कार्य है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Rakessh Kumar कमलनाथ के सगे संबंधियों की पैंट उतर जाएगी

Ganga Pathak बहुत सटीक भैया। हनी ट्रैप की न्यूज न छापता अखबार तो सब ठीक था। न्यूज छपी तो मानव तस्कर और जाने क्या क्या हो गया।इसके पहले इंदौर में पुलिस नहीं थी क्या।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Surendra Kumar Shrivastava हमारे जमाने में नेता, अभिनेता, व्यापारी, उद्योगपति, वकील, अफसर ,डाकू, चोर , माफिया , पत्रकार सब अलग अलग होते थे।सब के अपने क्षेत्र थे। अब आजकल बहुआयामी व्यक्तित्व का जमाना है कोई भी इनमें से दो या अधिक योग्यताएं रख सकता है।

Chandrahas Dixit सटीक, साहसिक एवं सामयिक पोस्ट। प्रखर पत्रकारिता।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Manoj Singh कार्यवाही का समर्थन लेकिन समय और निष्पक्षता पर संदेह बनता है

Sudhir Tiwari सही कह रहे हैं आप …..काली दाल में कुछ पीला है !

Advertisement. Scroll to continue reading.

Somor Mukhopadhyay जीतू सोनी बहुत सालो से कांग्रेस के पीछे था। उसके पास बहुत कुछ है। आगे और भी खुलासा हो सकता है।

इन्हें भी पढ़ें-

Advertisement. Scroll to continue reading.

हनीट्रैप सीक्रेट्स छापने वाले इंदौर के लोकस्वामी अखबार के मालिक जीतू सोनी के प्रतिष्ठानों पर छापा

‘लोकस्वामी’ वाले जीतू सोनी के डांस बार से 67 औरतें छुड़ाई गईं, इनाम घोषित, अखबार का दफ्तर सील, बेटा अरेस्ट

जीतू सोनी को मुठभेड़ में मारने की तैयारी!

हिक्की की परंपरा के ही अखबारनवीस हैं जित्तू सोनी!

https://youtu.be/eT9ezP7T6yA
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement